मगर फिर भी रेहड़ी पटरी वाले दुबारा से हिम्मत कर, पैसे जोड़ कर अपना नया खोमचा बनाकर अपने काम में लग जाते हैं. पूछने पर बताते है कि बाबू पेट का सवाल है, यह सब करना ही पड़ता है. ऐसा नही है कि ये लोग फ्री में रेहड़ी लगाने को मिलता हो. यह जानकर आपको आश्चर्ज होगा कि एक रेहड़ी का एमसीडी से लेकर पुलिस और लोकल दादा को पैसे खिलाने पड़ते हैं. मगर उसके बाबजूद भी ये आराम से सामान बेच नही सकते हैं.
ऐसा ही कुछ परेशानियों से अपना सबकुछ खोकर भी अपने व् अपने अशक्त तथा वृद्ध माता-पिता के जीवन निर्वाह के लिए नरेंद्र सिंह हर जगह गुहार लगा रहे हैं. श्री नरेंद्र सिंह बताते हैं कि वो ए-38, रानी गार्डन, दिल्ली अपने दो छोटे भाइयों श्री इन्दरजीत सिंह और चरनजीत सिंह दिमागी तौर पर दोनों ही 90 प्रतिशत अशक्त तथा वृद्ध माता-पिता के जीवन निर्वाह एवं अशक्त भाइयों की आवश्यक चिकित्सा एवं परवरिश के लिए दिल्ली मेट्रो के करोल वाग स्टेशन के गेट नं. 2 के वाहर फलों के रस एवं सूप की रेहड़ी 2014 से लगा रहा थे.
जुलाई 2015 में दिल्ली पुलिस के लोगों ने हमारी रेहड़ी को वहाॅं लगाने से मना कर दिया. जिसके बाद सितम्वर 2015 में उन्होंने एमसीडी के आफिस में रेहड़ी लगाने के लिए आपकी अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें श्री नरेंद्र सिंह की आर्थिक स्थिति और अशक्त भाईयों की परवरिश के लिए आवश्यक खर्च को देखते हुए, श्रीमान के.एस. मेहरा, आयुक्त (निःशक्तजन) ने श्रीमान पी.के. गुप्ता, उत्तरी दिल्ली निगम आयुक्त को अपने पत्र दिनांक 01.10.2015 द्वारा करोलवाग क्षेत्र में उनके लिए एक कियोस्क आवंटित करने की सिफारिश किया था. परन्तु आज तक श्री सिंह को न तो रेहड़ी लगाने की अनुमति मिली और ना ही कोई कियोस्क आवंटित किया गया. इस दौरान धनाभाव में आवश्यक चिकित्सा एवं उचित परवरिश के अभाव के कारण उनके एक भाई इन्दरजीत सिंह की दिनांक 18.02.2016 को दुखद मृत्यु हो गई.
हर जगह से नाउम्मीद हो चुके नरेंद्र सिंह दिल्ली प्रदेश रेहड़ी पटरी यूनियन (सीटू) के नेता कामरेड एसएन कुशवाहा के देखरेख में अपने आवाज बुलंद करने की कोशिस शुरू की है. जिसके तहत नरेंद्र ने अपनी पारिवारिक स्थिति व् हवाला देकर एमसीडी कमिश्नर व् मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से गुहार की है कि वो कम पढ़ा लिखे 8 वीं पास एक गरीब वेरोजगार व्यक्ति हैं और अपने दूसरे अशक्त भाई तथा वृद्ध माता-पिता की परवरिश के लिए अन्य कोई आमदनी का साधन न होने के कारण अत्यंत कठिन परिस्थिति में हैं.दुख की बात है कि वो धनाभाव के कारण अपने एक अशक्त भाई को खो चुके हैं. अगर मुझे शीध्र आमदनी का कोई साधन नहीं मिला तो मुझे अपने परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जायगा. अब देखना है कि खुद को आम आदमी कहे जाने वाले केजरीवाल और अच्छे दिन का वादा करने वाले इस गरीब आदमी की कब सुध लेते हैं.
- मोदी के स्वच्छ भारत अभियान: Indian Railway ने की बाथरूम में चाय बनाने की शुरुआत?
- क्या आप SBI Chairman का email id जानते हैं, जाने कब और कैसे करें शिकायत
- Bihar Government Education Department ने दिए Guest Teacher नियुक्ति के निर्देश?
- UGC ने अपने web portal पर Fake University List जारी किया, यहां चेक करें