NH-24 के गाजीपुर से लेकर अक्षरधाम तक
पैदल यात्री एनच पर सड़क पार करने को मजबूर
स्थानीय विधायक और न ही बीजेपी कांग्रेस, कोई ध्यान नहीं दे रहा
एलजी ऑफिस ईमेल को पीडब्लूडी के नोडल ऑफिसर को फॉरवर्ड किया
अब हमें नहीं पता कि इतना सब कुछ होने के बाद किसी नेता या जनता ने कम्प्लेन किया या नहीं मगर हमसे तो न रहा गया. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री, एलजी, सड़क परिवहन मंत्री, सेक्रेटरी सड़क परिवहन मंत्रालय, स्थानीय विधायक एसडीएम, एमसीडी इसके आलावा जो भी इस निर्माण कार्य से सम्बंधित हैं उनको ईमेल के द्वारा शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही ईमेल किया ठीक उनके दूसरे दिन ही एलजी ऑफिस से मेरे ईमेल को पीडब्लूडी के नोडल ऑफिसर को फॉरवर्ड किया गया.
श्री अमूल्य पटनायक ने भी स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस /ट्रैफिक को कार्रवाई के लिए लिखा
इसके ठीक 15 दिन बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के श्री अमूल्य पटनायक ने भी स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस /ट्रैफिक को कार्रवाई के लिए लिखा. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैंने अपने ईमेल में केवल मांग की हैं कि या तो एक-एक कर पूल का निर्माण करवाया जाय मतलब एक बन कर पूरा हो जाये तो दूसरे पूल को तोड़ा जाये. जिससे लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़े. साथ ही साथ टूटे और ब्लॉक पूल के पास पैदल यात्री के लिए टेम्पररी ओवरब्रिज का निर्माण करवायें या फिर पैदल यात्री सुरक्षित एनच पर कर सकें इसलिए रेड लाईट लगाया जाए और उस जगह पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगवाया जाए. इसके बाद रिमाइंडर भी भेज चूका हूँ, मगर उचित कार्रवाई के लिए अभी भी इंतजार हैं.
हजारों लोगों के जान की कीमत से मांग कोई ज्यादा बड़ी नहीं
- ट्रेन में टीटीई की ड्यूटी समाप्त, अब वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव की तैयारी
- समान वेतन का आर्डर देने वाले पटना हाई कोर्ट के जज श्री राजेंद्र मेनन को जानें
- Central Government के Causal Labour को मिलेगा परमानेंट वर्कर के समान सैलरी
- मोदी सरकार ने 375 रुपया की सिफारिश ठुकराई, अब कितना होगा न्यूनतम वेतन
- PF खाता पर कब मिलेगा ब्याज 2018-19, खाताधारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी