PF Claim status online kaise check Karen आसान 5 तरीका जानें

EPFO खाताधारक ने कोई भी Claim किया है. ऐसे में अपना Claim दो तरीके Online और Offline Check कर सकते हैं. आप अपने ऑफलाइन क्लेम का Status भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आप सीधे UAN सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करके या EPFO की Official वेबसाइट पर जाकर EPF Claim Status की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपना Claim Status उमंग अप्प के द्वारा भी चेक कर सकते हैं. आइये हम कुछ Simple Steps को फॉलो कर जानते हैं कि PF claim status online kaise check Karen?

PF Claim status online kaise check Karen?

किसी भी कर्मचारी के लिए PF एक जमापूंजी की तरह होती हैं. आप जब भी अपने इस खाते में चाहे Advance Withdrawl, Pf Withdrawl या भी PF Transfer के लिए Claim करते हैं. ऐसी स्थिति में Status Check करना काफी जरुरी होता हैं कि आपका Claim सफलतापूर्वक हुआ कि नहीं? आप अपने Claim Status जानना चाहते होंगे. इससे यह पता चलेगा कि आपने जो क्लेम किया. वह Approve हुआ या Reject तो नहीं हो गया. इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में जानेंगे कि “पीएफ क्लेम स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें“?

ईपीएफ क्लेम ऑनलाइन के लिए चेक / ट्रैक कैसे करें? EPF Claim Online Track

हर कर्मचारी के लिए retirement या नौकरी छोड़ते समय इपीएफ खाते यानी employees provident fund का काफी महत्व हो जाता है. Employee के लिए उसका status जानना जरूरी हो जाता है कि कितना जमा हुआ, कितना क्लेम किया गया etc. आइए जानते हैं online ईपीएफ क्लेम ऑनलाइन के लिए चेक / ट्रैक कैसे करें? हम आपको बतायेंगे बिलकुल 5 आसान तरीका-

  • EPF Website के द्वारा
  • UAN Member Portal के द्वारा
  • पीएफ खाता संख्या (यूएएन के बिना) दर्ज करके
  • ईपीएफओ टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके
  • Umang App के माध्यम से

1. EPF Website के द्वारा PF Claim Status कैसे पता करें?

  • सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाए.
  • For employee पर क्लिक करें.
  • Member passbook option पर click करें.
  • UAN number, password और security code में जो box में है उसे भरे.
  • Log in button पर क्लिक करें.
  • Select member id से view claim status पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको pf claim status की सारी जानकारी दिखा दी जाएगी.

2. UAN Member Portal में PF Claim Status जाने (how to know pf claim status in UAN portal)

  • Login UAN portal
  • Go on ऑनलाइन service option
  • Click claim status option

इन simple steps को follow करने के बाद आप uan portal में अपना pf claim status जान सकेंगे.

3. पीएफ खाता संख्या (यूएएन के बिना) दर्ज करके

  • Go EPFO Website – इसका status जानने के लिए आपके EPF Account number, region ऑफिस की जानकारी होना जरूरी है.
  • Click here for knowing your claim status – नया पेज खुलने पर यहां अपने राज्य के office की detail भरे. यदि आपका क्षेत्र मध्यप्रदेश(MP) में आता है तो राज्य को चुनने के बाद आपके पास अलग अलग क्षेत्र के ऑफिस(office) आ जायेंगे , अपने वाले को select कर ले.
  • Fill your complete detail – इसके बाद आपको area code और office code fill करना है. फिर establishmemt code fill करें और आखिर में अपना पांचवे डिब्बे में अपना खाता संख्या (pf account number) भर दें.

4. ईपीएफओ टोल फ्री नंबर पर कॉल करके?

EPF खाताधारक कस्टमर केयर नंबर 1800 1185 5 पर (24 × 7) कॉल करके अपने ईपीएफ आहरण / हस्तांतरण का स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

5. Umang App के माध्यम से-

आपने यदि अपने पीएफ अकाउंट में पीएफ ट्रांसफर या PF Withdrawl के लिए Claim किया हैं तो आप Umang App के जरिये Online Status Check कर सकते हैं. इसके लिए आपका अपना मोबाइल नंबर अपने UAN के साथ अपडेट होना चाहिए. यदि आप अपने Claim Status जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps का पालन करना होगा.

  • अपने मोबाइल में उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ खोजें.
  • इसके Option में से “Employee Centric Services” को Select करें.
  • “Track Claim” विकल्प चुनें.
  • अब अपना UAN दर्ज करें और “Get OTP” पर क्लिक करें.
  • अब OTP दर्ज करें और “Login” बटन पर क्लिक करें.
  • आपके क्लिक करते ही आपके Claim Status पूर्ण डिटेल्स जैसे Tracking ID, Claim Type, Claim Date, Claim Status दिख जायेगा.

इस तरह आप 3 चरणों (3 steps) की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपने epfo claim form की जानकारी पा सकेंगे.

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment