E Nomination last date – अगर आप एक कर्मचारी है। आपके पास ईपीएफ खाता है तो ई-नॉमिनेशन की लास्ट डेट के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे। आज हम इसी के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। जिसमें EPFO तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है। इसके साथ ही ई-नॉमिनेशन के फायदे और कैसे ई-नॉमिनेशन करें की जानकारी के लिए पूरा पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
E nomination last date in hindi
अगर आपके पास पीएफ खाता है और अगर अपने अपना UAN नंबर एक्टिवेट किया है। ऐसे में आपको पीएफ ऑनलाइन क्लेम आदि की सुविधा मिलती है। अगर आपने पीएफ खाते में ऑनलाइन Nominee ऐड करने की भी सुविधा दी जाती है। अभी कुछ दिन पहले ही EPFO द्वारा पीएफ खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन (EPFO E-Nomination) करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 बताया जा रहा था। अब यह डेट बीत चुका है। आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि क्या ऐसे में अब हम ई नॉमिनेशन नहीं कर पायेंगे? ई नॉमिनेशनकी लास्ट डेट क्या है?
ई नॉमिनेशन लास्ट डेट कब है?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ खाताधारकों के हित में ई नॉमिनेशन लास्ट डेट को बढ़ाने का फैसला लिया है। जिससे कि जो पीएफ मेंबर्स ने अभी तक E Nomination नहीं किया है। उनके लिए राहत भरी खबर है। EPFO ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि अब आप 31 दिसम्बर 2021 के बाद भी ई नॉमिनेशन कर सकते हैं। लेकिन अपना ई-नॉमिनेशन आज ही करें।
Empower your family, file enomination. #EPFO pic.twitter.com/sY8EjuDjSs
— EPFO (@socialepfo) December 29, 2021
अब इससे यही पता चलता है कि हालांकि यह डेट अब एक्सटेंड कर दिया गया है। मगर कब तक के लिए यह नहीं बताया गया है। आपको जल्द से जल्द अपना ई नॉमिनेशन जोड़ने को कहा गया है। आइये जानते हैं कि आपके पीएफ खाते में नॉमिनी जोड़ने से क्या-क्या बेनिफिट्स है?
PF Nomination Benefits
हम सभी को पता है कि पीएफ एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। जो कि हमारे साथ भी और हमारे बाद भी हमारे परिवार की बुरे वक्त में काम आता है। PF में हमारे सैलरी का जितना पैसा काट कर जमा किया जाता है ठीक उतना ही पैसा एम्प्लायर को जमा करना पड़ता है। पीएफ खाता में नॉमिनी जोड़ना होता है ताकि पीएफ खाताधारक के मृत्यु के बाद पेंशन व् अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। अगर आपने अपने पीएफ खाते में ई नॉमिनेशन ऐड कर रखा है तो आपको निम्न बेनिफ्ट्स मिलेगा –
- आपके द्वारा ऑनलाइन पीएफ एडवांस क्लेम करने में सुविधा मिलेगी।
- आपके मृत्यु के बाद नॉमिनी को पीएफ का पैसा और पेंशन का लाभ आसानी से मिल जायेगा।
- पीएफ के EDLI स्कीम के तहत नॉमिनी को 7 लाख रुपया तक का ऑनलाइन दावा पेश कर सकते हैं।
- पीएफ खाताधारक के मृत्यु के बाद नॉमिनी PF पैसा के लिए ऑनलाइन दावा पेश कर सकते हैं।
E Nomination last date – EPFO ने दिया पीएफ खाताधारकों के लिए गुड न्यूज
EPF E Nomination kaise karen
अगर आप पाने ईपीएफ खाते में ई नॉमिनेशन ऐड करना चाहते है। ऐसे लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी हमने अपने पूर्व के पोस्ट EPF E Nomination kaise karen में दी है। जिसके बाद आप पीएफ खाते के बेनिफिस्ट का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- EPF interest rate 2020-21 नहीं मिला, आपके लिए EPFO ने महत्वपूर्ण जानकारी दी
- Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो कंपनी की शिकायत कैसे करें?
- केंद्र सरकार द्वारा National Minimum Wages के बारे में स्पष्टीकरण दी गई, जानिए
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
e nomonation delete kaise kare sir
आप ऑनलाइन KYC में जानकर फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक कर डिटेल बदल सकते हैं. हम जल्द ही इसकी डिटेल जानकारी ब्लॉग पर उपडेट करेंगे।
How did the e_nomination
हमारे इस पोस्ट में बताया है, प्लीज चेक
Sar SBI ka account jode hue 15 din ho gaya hai kab tak approval hoga
अगर अभी भी अप्रूवल नहीं हुआ तो शिकायत करें