क्या आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है? क्या आप घर से ही अपने ATM Card के लिए Online Apply करना चाहते हैं? एसबीआई आपके लिए विशेष प्रकार के एटीएम कार्ड प्रदान करता है। अब आप आसानी से अपने SBI ATM Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि SBI ATM Card online Apply कैसे करें?
SBI ATM Card online Apply Kaise Karen?
आज के समय में ज्यादातर लेनदेन ATM Card के द्वारा किया जाता है। अतः आपको भी ATM Card की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आपको अभी से ही आवेदन कर देना चाहिए। इसके अलावा आप ATM Card खो जाने के पश्चात या उसे रिन्यू कराने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन ATM Card एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है।
आज यहाँ हम आपको SBI का नया ATM Card ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, इससे जुडी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो हमारे साथ अंत तक बने रहें –
SBI ATM Card online
SBI बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपना नया ATM Card बनवाने के लिए, आप 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास समय नहीं है, आप बैंक नहीं जा सकते, तो आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया में ATM Card एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अप्लाई किया जा सकता है। यदि किसी SBI बैंक के ग्राहक का ATM Card खो गया है, या उसे रिन्यू कराना है, तो भी यह प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा ही पूरी की जा सकती है।
SBI ATM Card हेतु जरूरी दस्तावेज
ATM Card बनवाने के लिए आपके पास अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता कार्ड होना चाहिए । ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही आवेदन प्रक्रिया के लिए आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से, आपके स्थाई पते की पुष्टि की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आपके पास ATM Card आएगा, तो वह आपके द्वारा दिए गए स्थाई पते पर ही डिलीवर किया जाएगा। इसीलिए आप अपने सभी दस्तावेजों को जरूर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करें।
SBI ATM Card के प्रकार
SBI ATM Card कैशलेस लेनदेन के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लोग इसका इस्तेमाल नकदी निकालने, ऑनलाइन खरीदारी करने और बिलों के भुगतान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जनता इसे इसलिए भी ज्यादा पसंद करती है, क्योंकि इस कार्ड पर ब्याज की दर और किसी तरह के ऋण को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है।
SBI के सबसे सर्वश्रेष्ठ ATM Card में ग्राहक की जरूरतों और मांगों को पूरा करने के लिए एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले कुछ लोकप्रिय कार्ड इस तरह है –
- स्टेट बैंक क्लासिक डेबिट कार्ड
- स्टेट बैंक सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
- स्टेट बैंक ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
- स्टेट बैंक गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
- SBI प्लेटटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
- SBI मुंबई मेट्रो कोंबो कार्ड
- SBI इन टच स्टेप एंड गो डेबिट कार्ड
- SBI प्राइम कार्ड और
- SBI प्रीमियम डेबिट कार्ड
SBI ATM Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपका SBI का ATM Card खराब हो चुका है, पुराना हो रहा है, और आप नया ATM Card बनवाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित तरीकों से SBI ATM Card Online बनवा सकते हैं –
- SBI का नया ATM Card बनवाने के लिए आप घर से बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए, साथ में एक इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए।
- यह सुनिश्चित करें कि आप SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां लॉगिन करें।
- पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद अपना SBI एटीएम कार्ड, ऑनलाइन बनवाने के लिए पर्सनल बैंकिंग के आगे, लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना है। उसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड आएगा, इसे भी डाल कर आप लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको e service का विकल्प मिलेगा। इसी e service विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।
- चूंकि आपको अपने नए SBI ATM Card के लिए अप्लाई करना है। इसलिए आवेदक को रिक्वेस्ट एटीएम का एक विकल्प दिखाई देगा ।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन ही भरना है। फिर आप अपना बैंक का अकाउंट नंबर सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड का विकल्प सेलेक्ट करना है, और अपना नाम लिखना है।
- इसके बाद SBI ATM Card का टाइप चुनना है। यानी आप भी Visa, Rupay, MasterCard, जैसे card me से किसी एक को सेलेक्ट करें और इसके बाद आप इसे सबमिट कर सकते हैं।
- यदि आपको अपना ATM Card घर मंगवाना है, तो आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना होगा।
- एड्रेस वेरीफाई करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को आपको सबमिट करना है। और इस तरह सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके आप SBI ATM Card के लिए online Apply कर सकते हैं।
SBI ATM Card की प्रमुख विशेषताएं
SBI के ATM Card को देश के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जाता है। अच्छी बात यह है कि निकालने के लिए किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। ग्राहक वीजा और मास्टरकार्ड की मदद से भी सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं। यह आप को सुरक्षित लेनदेन के लिए 3D ऑनलाइन सुरक्षा सेवा भी देता है। अगर आप हर बार एक रुपए का इस्तेमाल करते है, तो आपको कर इस्तेमाल पर एक अंक reward point मिलता है।
यदि आप कार्ड को 200 बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत सारे रिवॉर्ड पॉइंट एक्साइटिड गिफ्ट और अलग-अलग ऑफर दिए जाते हैं। अमेजॉन से card के माध्यम से खरीदारी करने पर आपको 10% की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त होती है। यदि आप अमेजॉन से ₹500 की न्यूनतम खरीदारी भी करते हैं, तो आपको ऐमेज़ॉन की तरफ से ₹500 का कूपन भी मिलता है।
निष्कर्ष –
कुल मिलाकर SBI ATM Card के बारे में यह कहा जा सकता है, कि यह अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ उनकी लेनदेन में भी मदद करता है। इस लेनदेन के लिए उन्हें किसी भी तरह के अतिरिक्त चार्ज का सामना नहीं करना पड़ता है। अपने SBI ATM Card के लिए अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है, तो आप अपने पास के SBI बैंक में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे जन सुविधा केंद्र भी SBI का ATM Card बनवाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
FAQs:-
Q.) यदि मेरा SBI ATM Card खो गया है, तो क्या मैं इसे दोबारा वापस पा सकता हूं?
जी नहीं, SBI का ATM Card खो जाने के पश्चात आपको इसे दोबारा नया बनवाना पड़ता है।
Q.) SBI का ATM Card कहां से बनवाया जा सकता है?
SBI ATM Card बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। SBI ATM Card बनवाने के लिए आप अपने नजदीक के किसी भी SBI शाखा में जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.) यदि मेरा SBI ATM Card खो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आपका SBI ATM Card खो गया है तो आपको इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने में करवाना चाहिए। साथ ही आपको SBI के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके तुरंत इसकी जानकारी देनी चाहिए।
Q.) SBI एटीएम कार्ड के लिए कितना समय लगता है?
आवेदन के बाद, एसबीआई एटीएम कार्ड की प्रक्रिया कुछ समय ले सकती है। सामान्यतः, यह आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों और बैंक की नियमों के आधार पर निर्धारित होगा। इसके लिए सामान्यतः 7 से 15 दिनों का समय लग सकता है।
Q.) एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे प्राप्त करें?
जब आपको एटीएम कार्ड दिया जाएगा, तो आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर कार्ड के लिए पिन जनरेट करना होगा। आपको पिन कार्ड के साथ दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करना होगा और पिन को सुरक्षित रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
- एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग | HDFC Net Banking Kaise Chalu Kare?
- डाकघर की बेहतरीन बचत स्कीम | Best Schemes of Post Office in Hindi
- एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन | SBI Net Banking Registration Kaise Kare?
- Ayushman Bharat Yojana in Hindi | आयुष्मान भारत योजना क्या है?
Buddhi khash Siddharth Nagar
Jee