Labour Company Ke khilaf complaint कैसे करें, Samadhan Portal

किसी भी कर्मचारी को नौकरी करने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें कंपनी के द्वारा काम करवाकर नौकरी से निकाल देना और सैलरी नहीं देना प्रमुख है। आये दिन आपमें से ज्यादातर लोग अपनी इसी समस्या को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। आपके लिए केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने Kisi Company Ke Khilaf Complaint Kaise kare ऑनलाइन समाधान की जानकारी दी है। आइये जानते हैं कि किसी कंपनी के खिलाफ कम्प्लेन कैसे करें?

labour company ke khilaf complaint kaise kare

हमारे ब्लॉग पर पहले भी अगर आपको नौकरी से निकाल दिया तो उसके लिए शिकायत कैसे और कहाँ करें। यही नहीं बल्कि अगर मालिक सैलरी नहीं दे रहा तो उसकी शिकायत से लेकर तमाम जानकारी उपलब्ध है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के समस्याओं के लिए समाधान पोर्टल जारी किया है। जिसके माध्यम से कर्मचारी अपनी निम्न समस्यायों पर समाधान पा सकते हैं-

  • कंपनी अगर कर्मचारी को नौकरी से निकाल दे.
  • कम्पनी कर्मचारी को समय पर वेतन न दे.
  • कम्पनी कर्मचारी को पूरा वेतन न दे
  • कम्पनी कर्मचारी को काम करवा कर वेतन न दे.
  • कम्पनी कर्मचारी को ग्रेच्युटी का भुगतान न करे.
  • कर्मचारी को बोनस का भुगतान न करे.
  • कंपनी कर्मचारी को मातृत्व लाभ का भुगतान न करे
  • कर्मचारी के किसी भी औद्योगिक विवाद जैसी समस्या.

कर्मचारी कंपनी के खिलाफ शिकायत कहां दर्ज करवायें?

केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से कर्मचारियों के समस्या के लिए समाधान पोर्टल की जानकारी दी है। उनके द्वारा एक ग्राफिक के जरिए बताया गया है कि किस प्रकार कर्मचारी इस पोर्टल के जरिए मदद ले सकता है। श्रम मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सभी कर्मचारियों की नौकरी संबंधित समस्याओं के हल के लिए समाधान पोर्टल बनाया गया है। एक कर्मचारी स्वतंत्र रूप से और आसानी से शिकायत दर्ज कर सकता है।”

वेतन नहीं देने के लिए कंपनी के खिलाफ शिकायत

आपको बता दें कि अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट के किसी भी मंत्रालय, विभाग, पीएसयू आदि में काम करते हैं।ऐसी स्थिति में आपका कंपनी या ठेकेदार आपको नौकरी से गैर क़ानूनी तरीके से निकाल दे। कंपनी आपके वेतन का भुगतान से लेकर मातृत्व अवकाश, ग्रेच्युटी, बोनस, औद्योगिक विवाद संबंधी किसी भी दिक्ततों के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे समाधन पोर्टल पर शिकायत दे सकते हैं।

कर्मचारी समाधान पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?

  1. आपको सबसे पहले समाधान पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. दाहिने साइड में “For new user Sign Up” के नीचे Click Here बटन पर क्लिक करें।
  3. आपके समाने Register Yourself with us! दिखेगा।
  4. आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर Register as के बाद वेरिफिकेशन कोड के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
  5. अब आप रजिस्टर्ड होने के बाद लॉगिन कर General Complaints Submitted के नीचे more info पर क्लिक करेंगे।
  6. अब आप शिकायत दर्ज कराने के लिए दाहिने में New Application पर क्लिक करेंगे।
  7. अब आपसे Verify your UAN के बारे में पूछा जायेगा, जहां आप YES या NO दर्ज करायेंगे।
  8. यहां अगर आप Yes सेलेक्ट करते हैं तो आपको UAN नंबर दर्ज करवाना होगा।
  9. अब आपके सामने आपके शिकायत के लिए चार चरण में आपको डिटेल जानकारी भर कर सबमिट करनी होगा।
  10. आपका शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको एक शिकायत नंबर मिल जायेगा।

अगर आपने इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी है तो आपको Samadhan पर कम्प्लेन का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। जिसके बाद आपको शिकायत पर सम्बंधित Conciliation Officers उस पर Act के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Share this

18 thoughts on “Labour Company Ke khilaf complaint कैसे करें, Samadhan Portal”

  1. Sir Mai ek company (radhika biotechnology pvt ltd )company me job karta tha jise maine chhod diya h company ne 90 days baad payment clear karne bola tha but 120 days hogaye payment clear nahi Kiya or na hi HR or MD call receive kar rahe or na hi msg ka reply de rahe mera amount 15000 se 20000 ke bich me h

    Reply
      • Sir mera name veer singh hai or mai gram oherpur post jaraulu jila Barabanki uttar pradesh ka rahne wala hu mai Adarsh nagar chaupati puneet bakery me karigar ke rup me kaam karta tha mujhe mere Malik ne marne ki dhamki dekar or sallery na Dene ke liye kaha……

        Shree Maan ji se nivedan hai ki meri sallery mujhe dilai jaye….. aapki mahaan daya hogi…dhanybaad

        Reply
  2. Sir mai sandor Diagnostic mai job krta tha maine campany Regine krne ke three month ke bath bhi sarly & canvance nhi deya mail ka bhi koi reply nhi de rhe h

    Reply
      • Dear sir mein ek private limited sector mein kam karta hun jismein mujhe Na hi to PF Diya Gaya hai 3 sal ka aur na hi tu meri salary slip Di ja rahi hai aur dhamki ja rahi hai ki naukari se nikal denge please sar help MI

        Reply
        • ऐसे में हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं, आपके लिए हर जानकारी हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध है.

          Reply
  3. Ek company mai 1 month 17 din ki salary nhi mili hai mujh vo rpy nhi de rhe mne bht baar msg kiya to unhone msg krne ko mna kiya salary na Dene ki kaha

    Reply
  4. Hello sir

    मैं रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाला ग्राम गनौद मैं मोहन ढाबा में काम करता था और वहां पर कुछ गलतियों के कारण मुझे कम से निकाल दिया और मैं सैलरी नहीं दिया और सैलरी देने के लिए मना कर रहे हैं प्लीज हेल्प मी सर

    Reply
    • आपने अपनी गलती नहीं बताई, आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में सम्पर्क करें.

      Reply
  5. नमस्कार sir
    में नरेंद्र कुमार हूं।
    जयपुर की एक प्राइवेट शॉप पर काम करता था ।
    Shoes और कपड़े की दुकान थी।
    मेरी सैलरी 7000 थी।
    उसके 2 महीने बाद 8000 कर दी गई

    लेकिन उसके बाद मुझे और अन्य शॉप पर 9500 में काम मिल गया इसलिए मुझे पहली शॉप छोड़नी पड़ी।
    शॉप छोड़ने से 1 महीने पहले मैने दुकान की ऑनर
    को इसकी जानकारी भी दी।
    उसके बाद में दूसरे दुकान पर जाने लगा।
    मेने ऑनर को पैसे की बोला तो उन्होंने पहले बोला की हम पैसे 7 दिन बाद देते हैं।
    मेने बोला ठीक है आप 7 दिन बाद de dena उसके बाद मेने पैसे मांगे तो बोली की
    अभी में किसी की डेथ में आई हूं नेटवर्क issu h to paise abhi नही दे सकती 5 दिन बाद दूंगी।
    उसके बाद मेने 5 दिन बाद कॉल की तो बोली की अभी नहीं hn बारिश आ रही है इसलिए दुकान नहीं चल रही कैश नही आ रहा
    जब कैश आएगा तब दूंगी।
    मेने गुस्से में बोला की पैसे खाना चाहती हो तो बता दो तो बोली की मेरे पास पैसे नहीं है जब आ जायेंगे तो खुद कॉल कर दूंगी।
    लेकिन उसकी बातो से asa लग रहा है की उसके पास पैसे hn लेकिन bo de nahi rahi hai
    अब बताओ में क्या करू
    मुझे rent भी देना h खर्चा भी h daily khane ka
    में परेशान हो गया हूं

    Reply
    • पोस्ट से संबंधित सवाल कमेंट में पूछें, सलाह के लिए कृपया ईमेल पर सम्पर्क करें

      Reply
  6. Sir mera naam Karan Hai.
    Mai jha job karta tha wha 3 mahine pehle mujhe salary Mai Onboard allowances aya tha 9000/- Or ab jab mene resign Kiya to Company ne mere Full and Final Mai 9000/- Kaat kr muJ meri salary di or na hi mujhe apni 19 earned leaves k pese diye Jo mne pura saal use nhi ki thi.
    Or ab muJhe kya karna chahiye

    Reply

Leave a Comment