EPFO Date of Birth Verification by Aadhar Card: EPFO ने हाल ही में ईपीएफ में जन्म तिथि को लेकर आधार वेरिफीकशन के बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। जिसके तहत आधार को पते और पहचान के रूप में स्वीकार करने की बात की गई है। मगर अब इसको जन्म तिथि के रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा। आइये EPFO के उस आदेश में और क्या कहा गया है, साथ ही जानेंगे कि अब EPFO Date of Birth Verification by Aadhar Card की जगह क्या स्वीकार किया जायेगा?
EPFO Date of Birth Verification by Aadhar Card?
EPFO के द्वारा 16 जनवरी 2024 को एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसके तहत मेंबर्स के जन्म तिथि में सुधार या उपडेट करने के दस्तावेज वेरिफिकेशन में से आधार को हटा दिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा जारी निर्देश के बाद ईपीएफओ ने जन्मतिथि की पुष्टि के लिए वैध दस्तावेज के रूप में आधार को हटा दिया है. UIDAI ने 22 दिसंबर, 2023 को एक परिपत्र जारी कर कहा की आधार पहचान और पते का एक विश्वसनीय प्रमाण बना हुआ है, लेकिन जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
ईपीएफओ लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी
अब ऐसे में आपके मन ने जरूर या सवाल होगा कि अब EPF खाते में जन्म तिथि को उपडेट करने के लिए किस दस्तावेज की जरूरत होगी? आपको बता दें कि ईपीएफ के अगस्त 2023 के सर्कुलर के अनुसार-
[amazon box=”B0BSLBG65Y” template=”horizontal”]
- रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
- सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मार्कशीट
- स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (SLC)/ट्रांसफर प्रमाणपत्र (TC)/SSC प्रमाणपत्र
- केंद्र/राज्य सरकार संगठनों के सेवा रिकॉर्ड पर आधारित प्रमाणपत्र
- सिविल सर्जन द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट,
- सक्षम न्यायालय द्वारा हलफनामा
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- केंद्रीय/राज्य पेंशन भुगतान आदेश.
- सरकार/PSUs द्वारा जारी CGHS/मेडी-क्लेम कार्ड जिसमें फोटो और जन्मतिथि हो.
- अधिवास प्रमाणपत्र
[amazon box=”B08HV83HL3″ template=”horizontal”]
EPFO Date of Birth Verification by Aadhar Card के बारे में बड़ा फैसला?
UIDAI ने जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार?
UIDAI ने जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। जिसके तहत आधार को पहचान और पते के रूप में वैध प्रमाण के रूप में मान्यता दी गई है। जबकि इसको जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। Aadhar की विशिष्टता इसकी 12 अंकों की पहचान में निहित है, जो भारत सरकार की तरफ से UIDAI द्वारा जारी किया जाता है।
यह भी पढ़ें-
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी जानकारी
- केंद्र सरकार द्वारा National Minimum Wages के बारे में स्पष्टीकरण दी गई, जानिए
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- EPF insurance death claim पीएफ खाताधारकों के नॉमिनी को 7 लाख रुपया मिलेगा
How to Name correction in epfo.Which documents required ?
पोस्ट में जानकारी दी तो है