ELI Scheme EPFO Benefits उठाने के लिए 30 नवंबर तक कर लें यह काम

ELI Scheme EPFO Benefits: केंद्र सरकार के तरफ से कर्मचारियों के लिए ईएलआई योजना की शुरुआत की गई है। जिसको लाभ कर्मचारियों को मिल सके, इसके लिए नियोक्ताओं को सभी प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने के लिए कहा जा रहा है। आइये जानते हैं कि यह ELI कौन सी योजना है और किसको फायदा मिलेगा?

ELI Scheme EPFO Benefits

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कर्मचारियों का UAN ELI Scheme (Employment-Linked Incentive) का लाभ उठाने के लिए वैलिड है। केंद्रीय बजट 2024-25 के अनुसार सभी पात्र कर्मचारियों को ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिव करना होगा। यही नहीं जिसके बाद उनको अपने UAN को आधार नंबर से भी लिंक करना होगा, जिससे बैंक खाता जुड़ा रहे, ताकि लाभर्थी को लाभ सीधे बैंक अकाउंट में मिल सके।

पीएफ खाताधारी कर्मचारियों को अपने पीएफ खाता का ऑनलाइन पासबुक देखने, ऑनलाइन क्लेम फ़ाइल करने और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीमों के माध्यम से सेवाओं को प्राप्त करने के लिए UAN एक्टिवेशन और आधार सीडिंग जरुरी प्रकिया है।

अभी फिलहाल चालू वित् वर्ष में सभी कर्मचारियों को ELI स्कीम का लाभ प्राप्त हो सके।  इसके लिए नियोक्ताओं को कहा जा रहा है कि वो सारी प्रक्रियाएं 30 नवंबर तक पूरी कर लें। यही नहीं बल्कि इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित एपफओ कार्यालय में सम्पर्क करें।

EPFO के तरफ से 22 नवंबर 2024 को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि “ELI योजना का लाभ पात्र कर्मचारियों को डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। जिसके लिए नियोक्ताओं से आग्रह है कि वो चालू वित् वर्ष में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों के संबंध में यूएनए एक्टिवेशन और आधार साइडिंग 30 नवंबर 2024 तक सुनिश्चित कर लें।

UAN कैसे एक्टिव करें

अगर आप ELI Scheme का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको यह जानना काफी जरुरी है कि अपना UAN कैसे एक्टिव करेंगे। आपको इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • EPFO Member Portal वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आपको दाहिने तरफ नीचे “Important Link” का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • आपको यहां “Activate UAN” पर क्लिक करना होगा।
  • आपको एक फॉर्म मिलेगा, आप UAN, आधार नंबर, जन्म तिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फॉर्म भरने के बाद आधार ओटीपी सत्यापन के लिए “Agree” करें।
  • अब अपने Aadhar से जुड़े मोबाइल पर OTP पाने के “Get Authorization Pin” पर क्लिक करना है।
  • UAN एक्टिवटेशन पूरा होने के लिए OTP दर्ज करें।
  • UAN एक्टिव होने पर आपके मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जायेगा।

ELI स्कीम क्या है?

केंद्रीय बजट में रोजगार सृजन के प्रोत्साहन के लिए ELI स्कीम लाया गया है। केंद्रीय बजट में रोजगार सृजन के प्रोत्साहन के लिए एफआई स्कीम लाया गया है. इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारी को सरकार के तरफ से एक महीने की सैलरी 15000 तक मिलेगा। यह भारत की राज्य द्वारा संचालित पीएफ योजना में उनके योगदान के लिए नियोक्ता और कमचारियों को नगद प्रोत्साहन भी देगा।

यही नहीं बल्कि नियक्ताओं को पीएफ कंट्रीब्यूशन को प्रत्येक कर्मचारी को काम पर रखने के लिए दो वर्षो में प्रति माह Rs. 3000 की प्रतिपूर्ति की जायेगी।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment