8th Pay Commission: केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारी को 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है। अभी से पहले 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया था। जिसके 10 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन होना चाहिए था। जिसके बारे में हाल ही में संसद में फिर से मामला उठाया गया है। आइये जानते हैं कि जिसके बाद केंद्र सरकार के तरफ से क्या जवाब दिया गया?
8th Pay Commission का गठन कब होगा?
भारत में वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्टर की समीक्षा करता है। जिसके तहत उनके वेतन व् अन्य रोजगार लाभ शामिल होते हैं। जिसके बाद वेतन आयोग उनकी वेतन स्ट्रक्टर में बदलाव की सिफारिश करता है। जो कि सरकारी कर्मचारी के परिवार की जीवन यापन लागत के आधार पर पेंशन को भी प्रभावित करता है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि यह उनके लिए उचित है।
अभी हाल ही में संसद में 8वें वेतन आयोग के गठन का मामला उठाया गया है। लोकसभा में 9 दिसंबर 2024 को लिखित प्रश्न संख्या- 2186 संसद सदस्य श्री जय प्रकाश, श्री आनंद भदौड़िया, श्री वी० लिंगम ने 8वें वेतन आयोग के बारे में निम्न सवाल पूछा-
- क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) का गठन फरवरी 2013 में किया गया था।
- यदि हाँ तो सातवें सीपीसी के गठन के 10 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी अब तक आठवें सीपीसी का गठन नहीं करने तथा अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि/जीवन यापन लागत और कर्मचारियों की दुर्दशा को नजरअंदाज करने के क्या कारण हैं।
- क्या सरकार 8वें सीपीसी का गठन नहीं करने के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश से अवगत है तथा यदि हाँ, तो इस पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है।
- क्या सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सशस्त्र बलों आदि के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन पर विचार कर रही है; और
- यदि हाँ तो इसकी घोषणा कब तक की जाएगी?
केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से वित् राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने जो जवाब दिया। उसको जानकार आप चौंक जायेंगे।
(क): जी नहीं, 7वां वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को किया गया था।
(ख) से (घ): वर्तमान में, सरकार के पास केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
(ड़) प्रश्न ही नहीं उठता।
8th pay commission news in hindi
केंद्र सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि 8वां वेतन आयोग गठन में सरकार रूचि नहीं ले रही है। अभी केंद्र सरकार के द्वारा फरवरी 2025 में बजट पेश किया जायेगा। जिसमें बताया जा रहा है कि वित् मंत्री श्रीमती सीतारमण से उम्मीद लगाईं जा रही है कि वो इस मामले को बजट में घोषणा में लायेंगी। अब देखना है कि 8th pay commission का गठन कब तक किया जाता है।
यह भी पढ़ें-
- दिल्ली न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021 कब तक जारी होगा? लेबर विभाग ने बताया
- Labour department Delhi Bonus order 2021 एडवाइजरी जारी, कितना मिलेगा?
- केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021 जारी कब होगा, CLC (C) ऑफिस से पूछा
- उत्तर प्रदेश न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021 का मंहगाई भत्ता जारी, कितना वृद्धि हुआ?
- दिल्ली में CPWD के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर, मोदी सरकार से क्या मांग किया