Employee Help Desk – Private Employees News in Hindi

Employee Help Desk हमारे पास हर रोज लगभग 1000 से अधिक Friends का Call या Message आता है. इससे भी कहीं अधिक Friends Comment Box के जरिये Contact करते है और अपनी जॉब से जुड़ी प्रॉब्लम बताकर Help मांगते हैं. आप सभी Friends की मदद करने के लिए ही WorkerVoice.in ब्लॉग बनाया हैं. हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक साथी हमसे जुड़े और information आदान प्रदान करें.

Employee Help Desk

आप अपने समस्या के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें. जिसके बाद भी सलूशन नहीं मिले तो सम्बंधित पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखकर बतायें. जिसके बाद जल्द ही आपको आपके सवाल का जवाब यथासंभव देने की कोशिश करेंगे.

सवाल पूछने के नियम :

  • आप हिंदी या हिंगलिश भाषा (जैसे मुझे न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है को “Mujhe Nyuntam Vetan nhi mil rha hai”) का प्रयोग करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को आपके सवाल और हमारे जवाब से लाभ मिल सके.
  • अपने सवाल सीधा और आसान तरीके से कम-से-कम शब्दों में लिखें.
  • अपना सवाल लिखने से पहले नीचे हमारे ब्लॉग को एक बार पढ़ लें.
  • एक ही सवाल बार-बार न पोस्ट करें.

[amazon box=”B0CVQ5H9M3″ template=”horizontal”]

आप लोग इस Blog के Comment Box में जो भी Query लिखेंगे. हम उसकी information इकठटी कर आपतक Blog- WorkerVoice.in व् YouTube Channel Channel  के माध्यम से पहुंचेंगे. तो आज से ही शुरू हो जाएं. धन्यबाद.

आप हमारे कुछ महत्वपूर्ण पेज पर विजिट कर सकते हैं-

  1. Minimum Wages in India
  2. EPF Latest News 
  3. ESIC Latest News
  4. Labour Law
  5. Circulars 
  6. Judgements 

अब आप हमारे नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें-

Share this