आपको शायद पता हो या कुछेक को पता न भी हो, मगर सरकारी कर्मचारियों को अब दफ्तर में अंगूठे से हाजिरी (Sarkari Karamchari Biometric Attendance) लगानी है. जिसके लिए केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी का सिस्टम शुरू किया है. यह सिस्टम पूर्णतः ‘आधार’ पर आधारित है. जिसको शुरू किया जा चूका है.
Sarkari Karamchari Biometric Attendance
अब आप पूछेंगे कि जब सरकार के द्वारा आदेश निकला तो उसका कोई सर्कुलर जरूर होगा. जी बिलकुल हैं, इसके लिए केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी किया था. (सर्कुलर के लिए क्लिक करें). इस नए सिस्टम में कर्मचारी विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अपनी उपस्थिति बॉयोमेट्रिक रीडिंग उपकरणों के जरिये दर्ज करा सकेंगे. इसके जरिये कर्मचारी अन्य केंद्रीय कार्यालयों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. जिससे उनकी आवाजाही पर निगाह रखी जा सकती है.
- LPG Gas Cylinder Expiry डेट भी होता है, घर में ऐसे जांचे
- रेल गरीब जनता की दिलों की धड़कन, फिर निगमीकरण क्यों
- Minimum Wages in Himachal Pradesh April 2018 -19 हिंदी में
- सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन केस लिस्टेड