सिरसा : हरियाणा सिरसा टीचरों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सत्याग्रह शुरू किया. यह आंदोलन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्ज फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा सरकार व शिक्षा विभाग हरियाणा की शिक्षा व अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ और सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में निजी घुसपैठ को रोकने के लिए 24-24 घंटे के क्रमिक अनशन की शुरूआत की गई.
हरियाणा सिरसा टीचरों ने सत्याग्रह शुरू?
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने इस अवसर पर मौजूद अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अलग अलग बहाने बनाकर सार्वजनिक शिक्षा के वर्तमान ढांचे को तहस नहस करना चाहती है. एक तरफ शिक्षा का बजट कम किया रहा है. अभी-अभी लगभग दसियों एनजीओ ने शिक्षा विभाग में घुसपैठ की है व उनको धीरे धीरे शिक्षा का बजट हस्तांतरित किया जा रहा है.
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगा. अध्यापक संघ का शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन 14 जुलाई तक चलेगा. जिले में कल सबसे पहले बड़ा गुढ़ा खंड के अध्यापक साथी अनशन पर बैठे थे. मंगलवार 11 जुलाई को डबवाली खंड के पांच अध्यापक श्री बंत राज, श्री गुरमीत सिंह, श्री नानक चन्द, प्रेम नाथ, कुलदीप सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे.
- Employee Termination Letter format in hindi सेवा समाप्ति पत्र
- Working Hours in Office in India कार्य के घंटे
- India Leaves and Holiday Policy in India | भारत में अवकाश के नियम जानें
- PF खाता पर कब मिलेगा ब्याज 2018-19, खाताधारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी