Aadhar Number को बैंक या फोन से जोड़ते समय?
फर्जी कॉल करने वाला शाश्वत को बताया कि वह अपने सिम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ लें वरना उसका नंबर यानि सिम कार्ड हमेशा के लिए बंद हो जायेगा। इससे डर कर शाश्वत ने उसके द्वारा मांगे सिम नंबर और स्टेप को फॉलो किया। आखिर में शाश्वत को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 1.3 लाख रूपये निकल चुके हैं।
अब यह फर्जीवाडे की कोई नई घटना नहीं है।पहले भी विभिन्न तरीके से फोन कॉल के द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर मांग कर रूपये ठगने की बारदात होती रहती है। अब ऐसे में आपको भी सिम कार्ड को आधार से लिंक करवाते वक्त सावधान रहने की जरुरत है।
आधार नंबर को बैंक या फोन से जोड़ते समय
आपको बता दें कि कॉल या ऑनलाइन के जरिये सिम कार्ड आधार कार्ड से जोड़ा नहीं जा सकता है। इसके लिए आपको सिम के सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर जैसे अगर आप एयरटेल का सिम यूज़ कर रहे है तो एयरटेल के आउटलेट या फिर वोडाफोन का सिम यूज़ कर रहे हैं तो वोडाफोन के आउटलेट पर जाना होगा।
वहां कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके फिंगर प्रिंट को मशीन में लेकर ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। इसके संबंध में कोई भी कॉल आये तो उसपर अपने डिटेल शेयर नहीं करें।
खुद भी सतर्क रहें और?
यहां तक की कभी भी बैंक का स्टाफ भी अगर आपसे आपके एटीएम का डिटेल मांगता हो या पासवर्ड या पिन नंबर मांगे तो भी उसको न दें। अगर कोई स्टाफ आपको फोन द्वारा या बैंक में मांगे तो उसको लिखित में शिकायत जरूर करें। इस मामले में खुद भी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क करें। किसी ने सच ही कहा है दुर्घटना से सावधानी भला। आज ही इसकी जानकारी देना शुरू करें या फिर इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें-