अगर आपके पास एयरटेल का मोबाइल नंबर है. जिसको आपने आधार से लिंक किया है तो हो जाये सावधान. गैस व् पेट्रोलियम मंत्री श्री ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के पास एयरटेल का नंबर है. उनके खाते में पिछले कुछ सप्ताह से गैस की सब्सिडी जमा नहीं हो रही है. जबकि शिवचंद्र प्रसाद नविन भारत गैस उपभोक्ता को पिछले अप्रैल से ही सब्सिडी नहीं मिल रहा है. इस संदर्भ में उन्होंने पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय में भी शिकायत कर रखी है, मगर अभी तक कोई जबाब प्राप्त नहीं हुआ है. अब सवाल है कि तो सब्सिडी जा कहां रही है?
47 करोड़ LPG सब्सिडी एयरटेल के खाते में?
वही पंजाब केसरी के अनुसार के अनुसार 23 लाख से अधिक ग्राहकों की LPG सब्सिडी उन खातों में जमा हुई जो उनके जानकारी के बिना खोली गई थी . गौरतलब है कि इस साल 9 जून से 23 लाख से अधिक गैस उपभोक्ताओं को अपने एयरटेल बैंक खातों में 47 करोड़ रुपए सब्सिडी मिली. जिसमें से 41 करोड़ रुपए से ज्यादा उनके एेयरटेल से संबंधित बैंक खातों में डाले गए.
इनमें से लगभग 11 लाख गैस ग्राहक इंडियन ऑयलबीएसई से संबंधित हैं.जब इस सन्दर्भ में पेट्रोलियम मंत्रालय ने बात की तब दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक सभी दिशानिर्देशों के साथ पूरी तरह से अनुपालन करता है और बैंक खाते केवल ग्राहक से स्पष्ट सहमति के बाद खोले जाते हैं.
यह भी पढ़ें-