UP Teacher Eligibility Test Result 2017 ऐसे देखें
- अपने ब्रोसर में वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in ओपन करें.
- UPTET-2017 Result (Now Not Available) या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी डीटेल्स भरें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट का पेज खुल जाएगा.
वैसे परीक्षाफल इस वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए. विभाग ने रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761, 0532-2466769 जारी की है. इसके आलावा यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं.
अगर आप चाहें तो [email protected] पर भी ईमेल करके अपनी शिकायत व् सुझाव भी दे सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ऐसी महीने 68,500 पदों के लिए सहायक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी निकला जायेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के शिक्षा मित्रों का समायोजन कैंसिल होने के बाद उत्तरप्रदेश में स्कुल शिक्षक के पोस्ट खाली हैं. जानकारी के अनुसार इन्ही पदों पर भर्तियां करने के लिए परिषद् ने 15 अक्टूबर 2017 को प्रदेश में टीईटी-2017 का आयोजना किया था.
जिसका परिणाम की घोषणा आज की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टीईटी-2017 परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को मद्देनजर विज्ञापन जारी कर सकता है. पहली बार सहायक शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिये होगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए विभाग ने पहले ही सेलेबस जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें-