आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग या कंपनी में काम कर रहे है तो शायद ही PF का नाम नहीं सुना हो. आज हम इसी PF के बारे में काम की Information उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे पहले जान लें कि PF आप कर्मचारी का हक़ है. इसकी जानकारी हरेक वर्कर को होनी चहिए. आज हम अपने इस Post के माध्यम से “PF क्या होता है? EPF Grievance कब, कहां और कैसे दर्ज करें” की पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त करेंगे.
EPF Kya hota hai in hindi?
आप Job ज्वाइन करते ही इसका लाभ पहले महीने से ही मिलना शुरू हो जाता है. PF का पूर्ण लाभ लेने के लिए अपना खाता खुलते ही बैंक अकाउंट और आधार नंबर से जोड़ दें. इसके साथ ही PF खाते के साथ Mobile Number को Registered करवाये. ताकि हर महीने Company द्वारा जमा किये गए राशि का मैसेज के द्वारा Alert आता रहे.
PF का फुल फॉर्म क्या है
सबसे पहले बात करते हैं कि कि PF होता क्या है? (PF Kay hota hai) PF को EPF भी कहते हैं और इसका फुल फॉर्म Employee Provident Fund होता है. EPF एक तरह का निवेश है. जो किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी कंपनी में कार्यरत् कर्मचारी के मासिक निवेश के रूप में जमा किया जाता है. जो कि उस Employee या उसके परिवार के सदस्यों को भविष्य में काम आता है. अधिकतर लोग EPF के बारे में जानते हैं, लेकिन आज हम आपको EPF पर कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपको मालूम होनी चाहिए बल्कि आपको उनका Benefits भी लेना चाहिए.
EPF के लिए क़ानूनी प्रावधान क्या हैं?
कानून के नियमानुसार 20 या उससे अधिक कर्मचारी के काम करने वाले कंपनी को इसके तहत EPFO (Employee Provident Fund Organization) में पंजीकरण अनिवार्य है. एम्प्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (Employee Provident Fund) जिसे आमतौर पर EPF कहा जाता है. यह एक रिटायरमेंट स्कीम है. जब आप Job ज्वाइन करते है तभी आपकी Company आपसे EFP का फार्म भरवाकर आपका खाता EPF Office में खोलता है. EPF खाते में Employee और Employer दोनों के द्वारा ही योगदान (Contribution) किया जाता है.
EPF खाते में नॉमिनी का नाम Registered
आपकी मासिक Salary (Basic+DA) के कुल का 24 परसेंट हर महीने आपके EPF खाते में जमा होता है. आपके PF Account में आप अपने Nominee का नाम रेजिस्टर्ड करवा सकते हैं. अगर किसी कारणवश PF खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो उस पैसा का हक़दार Nominee हो जाता है. इस तरह से हर वर्कर को अपने खाते में अपने नॉमिनी का नाम रेजिस्टर्ड करवाना चाहिए, ताकि आगे कोई परेशानी न आये.
15 हजार रुपये मासिक से अधिक सैलरी वाले वर्कर के लिए प्रावधान
अगर आपकी सैलरी (Basic+DA) 15 हजार रुपये मासिक या उससे कम है तो आपके लिए ईपीएफ खाता में रकम जमा करवाना अनिवार्य है. लाइव मिंट के अनुसार सरकार के द्वारा 21000/- रूपये सैलरी वाले को भी PF का लाभ देने की बात चल बेसिक+DA रही है. फ़िलहाल के नियम के अनुसार अगर किसी का बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये महीना से अधिक हो गई है तो उनके पास Option है कि वह EPF स्किम से बाहर आ सकता है. इसके बाद उनके बिना कुछ कटे पूरी Salary मिलेगी.
मगर याद रहे इस अवस्था में केवल EPF का उनका हिस्सा मात्र 12 प्रतिशत जो कट रहा था, वही मिलेगा. मगर अगर इस ऑप्शन को चालू रखते है तो 24 प्रतिशत के हक़दार होते हैं. मगर बाहर होने का ऑप्शन तभी मिलता है जब आप कोई नई नौकरी की शुरुआत करते है. अगर आप एक बार EPF Account खुल जाता है और इस Scheme में शामिल हो जाते है और यदि उस दौरान आपकी सैलरी 15 हजार से ज्यादा होती है तो आप इस स्कीम से चाह कर भी बाहर नहीं आ सकते है.
EPF खाताधारको के लिए Pension Scheme?
अब इसके बारे में थोड़ा गहराई से जानते है. EPF और EPS जिसे हम EPF कहते हैं, वह दरअसल ईपीएफ और ईपीएस दो आइटमों का मिक्सचर है. EPS का मतलब है एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम. EPF में हमारे सैलरी का 12 प्रतिशत कटता है, वह पूरा का पूरा EPF में जमा होता है. जबकि Company यानी Employer का जो 12 प्रतिशत योगदान होता है. उसमें से 8.33 फीसदी रकम पेंशन स्कीम यानी EPS में जमा होता है और बाकी 3.67 फीसदी रकम EPF में जमा हो जाता है.
ऐसे में अगर किसी वर्कर यानि Employee की सैलरी अगर 15 हजार रूपये मासिक या उससे ज्यादा है तो उसके पेंसन में जमा होने वाली रकम 15 हजार रुपये के 8.33 फीसदी यानी 1250 रुपये महीना से ज्यादा नहीं हो सकता है.
अब इस तरह से हम कह सकते है कि किसी भी वर्कर का अधिकतम 1250 रुपये महीना ही पेंशन स्कीम में जमा हो सकता है. यह याद रखे कि पेंशन आपको रिटायरमेंट यानि जब आपकी उम्र 58 साल हो जाएगी तब मिलेगा. इस पेंशन को पाने के लिए आपको एक या अलग-अलग कम्पनी के माध्यम से कम से कम 10 वर्ष का कंट्रीब्यूशन अनिवार्य होता है.
क्या EPF खाताधारको को इंश्योरेंस की भी सुविधा दी गई है?
ईपीएफ खाताधारक के लिए इंश्योरेंस की भी सुविधा दी गई है. अगर कोई कंपनी अपने एम्प्लॉयी को ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कवर मुहैया नहीं कर रही है, तो एम्प्लॉयी को ईपीएफ के जरिये छोटा सा लाइफ इंश्योरेंस दिया जाता है. इसके तहत कंपनी एम्प्लॉईजी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस यानी ईडीएलआई के जरिये देती है. इसके लिए एंप्लॉयर को एम्प्लॉयी की मंथली बेसिक पे का 0.5 फीसदी जमा करना होता है. यह रकम केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है. बेसिक पे की कैप 15 हजार रुपये है. इस तरीके से मैक्सिमम लाइफ कवर 3.60 लाख रुपये ही मिल पाता है.
इसके बाद आपका सवाल यह होता है कि अगर आपकी सैलरी से पीएफ कट रहा तो इसका पता कैसे करेंगे कि कम्पनी उसको पीएफ ऑफिस में जमा कर रहा या नहीं? बिल्कुल सही और एकदम सटीक सवाल है. पहले तो कम्पनी के द्वारा हर 6 महीने पर कंट्रीब्यूशन जमा करने का प्रावधान था. जिसके बाद पता करना भी बहुत ही मुश्किल और जिसको देशी भाषा में जूते घिसने वाली बात कहते है वो थी. मगर अब पहले वाली बात नहीं रही. जब से यूएएन नंबर का प्रावधान हुआ है.
आपका एम्प्लॉयर कहिये, मालिक कहिये, ठेकेदार या कम्पनी, वह हर महीने आपके खाते में आपका और अपना हिस्से का पैसा ऑनलाइन जमा करता है. जिसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जाता है.
अगर आपका एम्प्लॉयर ज्यादा पैसा काट रहा और कम पैसे जमा कर रहा तो आप अपने सम्बंधित ईपीएफ कमिश्नर को सीधे शिकायत कर सकते है. इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है.
EPF Grievance कब, कहां और कैसे दर्ज करें?
PF Commissioner के पास शिकायत कैसे करेंगे? उससे पहले यह जान लेते हैं कि पीएफ कमिश्नर के पास किस-किस मुद्दे पर तुरंत ही शिकायत करना चाहिए.
- अगर हर महीने आपके सैलरी से पीएफ की कटौती हो मगर एम्प्लायर आपके खाते में जमा नहीं करे.
- अगर एम्प्लायर आपके खाते में कम राशि जमा कर रहा हो.
- अगर एम्प्लायर अपना योगदान भी आपके ग्रॉस सैलरी से ही काट रहा हो.
- अगर हर माह पीएफ कट रहा मगर ठेकेदार यूएएन व पीएफ नंबर की जानकारी नहीं दे रहा है.
- इत्यादि अन्य सभी…
दोस्तों, कई बार यह भी देखने को आना है कि कई कंपनियां या ठेकेदार अपने Employee के सैलरी से ही PF का अपना योगदान काट कर PF खाते में जमा करते रहते है. कर्मचारी को सैलरी स्ट्रक्चर या शिकायत कहां करें की जानकारी नहीं रहने के कारण चुप रहना पड़ता है. इस तरह के मामले के लिए जितनी जल्दी हो सके शिकायत करें.
अब आप पूछियेगा कि यह कैसे पता चलेगा कि हमारे सैलरी से ही एम्पलॉईस और एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन की कटौती हो रही है. बहुत ही सिंपल है, आपकी सैलरी Net Salary (Gross Salary) = Basic + Additions (bonuses, allowances) – Deductions होती है. यहां डिडक्शन मतलब आपके हिस्से की कटौती से है. इसके लिए आपको सैलरी स्ट्रक्चर की जानकारी बहुत जरुरी है. कोशिश करूँगा कि जल्दी ही इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराऊँ.
PF का शिकायत करते समय किन-किन बातों का रखें ख्याल
इस तरह के कोई भी असुविधा हो तो तुरंत ही सादा कागज़ पर सेवा में पीएफ कमिश्नर, पता- और अपनी कंपनी और ठेकेदार यानी मान लीजिये कि आप दिल्ली मेट्रो या आईआरसीटीसी या अन्य किसी भी संस्था में ठेका वर्कर या आउटसोर्स वर्कर के रूप में काम करते है तो उन दोनों के ऑफिस का पूरा पता लिखे.
अगर आपकी यूनियन है तो कोशिश करें कि यूनियन के माध्यम से ही शिकायत करें और साथ में सभी पीड़ित वर्करों का लिस्ट लगायें. अगर यूनियन नहीं है तो आप अकेले भी शिकायत कर सकते है. शिकायत करते समय अगर कटौती का मामला हो तो आप अपने शिकायत पत्र में यह जिक्र जरुरी करें कि कुल कितने रूपये की गलत कटौती की गई है. अगर हो सके तो मंथली चार्ट के माध्यम से दर्शाना न भूलें.
अपने शिकायत पत्र के साथ शिकायतकर्ता का सैलरी स्लिप अवश्य संलग्न करें, ताकि सम्बंधित अधिकारी को समझने में आसानी हो. इसके बाद अपनी समस्या को लिखकर नीचे अपने अपना पूरा नाम, पद, ऑफिस का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि के साथ लिख कर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज दें. याद रखे कभी भी साधारण डाक से न भेजें.
EPF Kya hota hai in hindi, EPF Grievance कब कहां और कैसे दर्ज करें?
आप https://www.epfigms.gov.in/ ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते है. अगर इस सम्बन्ध में कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो तुरंत ही कमेंट बॉक्स में लिखें. कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द आपकी सहायता कर सकूं. उम्मीद करूंगा कि यह जानकरी आप सभी पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगा. मगर इसका फायदा अधिक से अधिक साथियों तक पहुंचे. इसके लिए इस पोस्ट को शोशल मिडिया, व्हाट्सअप आदि के द्वारा अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट्स पर शेयर करें. धन्यबाद.
EPF Wages Ceiling 15,000 notification
यह भी पढ़ें-
Muje PF apply karne nahi de raha hai
Sir please guide me
Agar ek employees ki basic 8000 hai to is ka pf kitna hoga.
Kuch company kewal 233 rupeeshi jam kar rahi hai aur msg bhi aa rahi hai ye to kewal 3 % hai hai
Basic*12% = 8000*12/100 = 960/-
Kyon kya bol rhe hain?
सुरजीत जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद
Hum SBPDCL ma ka karate hai 5 shal se asthai kiya jay mera name niraj Kumar hai hum abhi mistri hai
जी
Welcome Dost…
Kya private school teacher work man category me aate hai ?
नहीं, जबकि उसी स्कुल के नॉन टीचिंग स्टाफ आयेंगे
Sir mera p f contribution company na nahi daka ha muja company choda 5 shall go gaya ha ma kya karu
Sir Meri basic salary ₹16k aur gross ₹25k hai. Main pf account kholna chahta hu kya ye Possible hai reply me
PF commissioner office me compliant karen…upar bataya hua hai…
Aapki salary jayada hai…agar govt limit increase karegi tabhi ho payega…wait karen…
Meri company ki HR joint declartion form ko PF office send nhi kr rhi h. Main apne side se signature kr diye the. Please mujhe online complaint ke liye email id bhi bataye.
नमस्ते sir , आपका धन्यवाद 1. , sir नौकरी से त्याग पत्र देने के बाद EL राशि का कैश कैसे करवाये। सरकारी क्षेत्र में , कृपया विस्तार से बताये।2. Sir यदि नियोक्ता त्याग पत्र स्वीकृत नही कर रहा 2.7 वर्ष हो गए ,जिससे प्रार्थी दूसरे जगह नही जा पा रहा है ।
धन्यवाद
प्रकाश पटेल, रायपुर cg 492013
आप रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजिए और आप अगर वर्कमैन हैं तो लेबर कमिश्नर ऑफिस में फूल एंड फाइनल के लिए शिकायत लगाए. इसके बारे में विस्तार से बताने के लिए थोड़ा समय दीजिए
Hello sir mera pf ab tak jam nahi kiya1year ka online complete kasy kary
Hmare es post me bataya hai. Please read and file complaint to PF Commissioner office.
sem problam h sir koi PF Nahi dena chahta h kya kare sir
अगर आप पीएफ के दायरे में आते हैं तो पीएफ कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करें.
Jis Company mai 8 se 10 Worker kaam kare to Bhi PF Ke liye apply Kar sakte hai kya
Please bataiye
एक्ट में जो प्रावधान हैं उसी के आधार पर आपको कोई भी सुविधा मिलती हैं
kya dainik workar ka bhi epf me account open karwana hoga
अगर आपके कम्पनी में 20या उससे अधिक कर्मचारी हैं तो आपकी कम्पनी पीएफ एक्ट के दायरे में आती हैं. फिर कम्पनी वाले ही खाता खुलवाते हैं. अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें – Click Here
Sir mere employar ke dwara pf contribution jma nhi kiya ja rha hai. Email par aur call ke dwaara puchne par v koi jwab nhi diya gya. Tab maine epfo me grievance dalne par wo employer se written conversation karne ko kehta hai jab ki maine employer se email conversation par jo v bat kiya hai wo sab bheja hu. Mai kya kru ab ple help me sir
आप एक नोटिस बनाकर रेजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा अपने कंपनी को भेजें और 15 से 20 दिन में जवाब न दे या जवाब से संतुष्ट न हो तब उसका कॉपी लगाकर पीएफ कमिश्रर को भी रजिस्टर्ड पोस्ट से ही कम्प्लेन भेजें.
Sr Mia pf from bhra tha lekin na hi mujhe pf no aour na hi uan no mila Mia Mumbai Maharashtra me a.k sraf com ONGC pletform par kam karte the plees mujhe iska upaye bataye thinku
आप अपने एम्प्लायर से बात करें. अगर उसने आपका पीएफ खाता खोला होगा तो नंबर वही बतायेगा.
Ek baat or bata dikiye ki epfo ke alawa or kaha kaha shikayat ker sakty he
पीएफ का शिकायत केवल यही होगा.
Sir employer mujhe UAN ni provide kr rha hai bar bar date de rha hai kya karein. Mera of deduction 2014 se pahle ka hai
अगर आपके पास पीएफ नंबर हैं तो आप अपना PF/uan नंबर पता कर सकते हैं
3saal Ho Gaya pf ki baat karte hain to kahte ki naukari se Nikal denge agar pf manga to sir hum dar jate hain Kiya is pe koi Kanoon nahi sir hum logo ka pf hi Sahara hain sir
अगर आपका पीएफ काटते हैं तो आपके पास प्रूफ होना चाहिए कि पीएफ का पैसा कटा हैं. जिसके बाद आप पीएफ कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं
Ye on roll ya off role pe hoga?
ऑनरोल मतलब परमानेंट कर्मचारी
Pf nahi cut raha he
हमारे इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है.
नमस्ते सर मेरा नाम लक्ष्मण सिंह है सर मैं जानना चाहता हूं की प्राइवेट कंपनी में ओवरटाइम का क्या रूल्स होता है सवाल नंबर एक ओवरटाइम किस आधार पर देते हैं सवाल नंबर दो क्या ओवरटाइम बेसिक पर देते हैं बेसिक पर है तो कितना मिलना चाहिए सिंगल मिलना चाहिए या डबल या फिर टोटल सैलेरी पर देते हैं प्लीज सर ओवरटाइम के बारे में जानकारी दीजिएगा धन्यवाद सर
आपको आपका ओवरटाइम सैलरी का डबल मिलता है। अगर आपके एक दिन की 8 घंटे की सैलरी 400/- रुपया बनती है और अगर आपने उस दिन 12 घंटे काम लिया गया है। ऐसे में आपको 800/- रुपया मिलेगा। जल्द ही हम ओवरटाइम के बारे में डिटेल जानकारी उपडेट करेंगे।
Sir,mera pf august 2007 se March 2008 tak kata tha,but jab mai agra office claim karne gya to waha bethe ckerk ne bola ki on line nikal lo jabki on line ke liye UAN no chahiye,to bhi mere pass nhi hai, please batayein kaise mil sakta hai mera woh pf ka paisa?
आपके पास पीएफ नंबर है या वो भी नहीं है. आप अपने कम्पनी की शिकायत पीएफ कमिश्नर ऑफिस में कीजिये
YouTube live कार्यक्रम मे आपसे बातचीत मे हुई है जिसके बाद आपका मुझे कॉल भी 6 जून 2021 को आया था विस्तार से मेरी जो समस्या थी उसके बारे जानने के लिए जिसके लिए मै आप का आभारी हूँ.
शुक्रिया, एक दूसरे की मदद और साथ से ही शोषण को कम कर सकते हैं.
कंपनी के पास मेरा UAN होते हुए भी जिसमे सितम्बर 1989 से मार्च 2008 तक (मार्च 2008 को कंपनी ने सभी श्रमिकों को निकाल दिया था नवम्बर मे कुछ REJOINING किया लेकिन हमारा कंपनी के पर ट्रस्ट मे ही था)
PF का पैसा है और कंपनी ने दूसरा UAN नवम्बर 2008 से अभी भी पैसा जमा हो रहा है
फिर? आपका सवाल क्या है?
श्रीमान जी में अपने पीएफ अकाउंट से दो बार रुपए निकला रहा हु अब जब में निकलने का फॉर्म अप्लाई कर रहा हु तो नेम डिफर आ रहा है जबकि मेने बैंक में जा कर सही भी करवा दिया आप उचित सलाह दे ताकि में अपना बाकी का रुपया निकला सकू । धन्यवाद
आपने यह चेक कीजिये कि आपके पीएफ खाते में kyc में नाम सही है न
Dear Sir
मुझे कंपनी में काम करते हुए 10 साल हो गए और pf कट रहा है मैं अपने पेंशन के फंड को कब तक निकलवा सकता हूँ अतार्थ मैं अपने पेंशन के पैसा जमा नही करना चाहता कृप्या सुझाव दे बताये
आपको पेंशन का लाभ रिटारमेंट के बाद मिलता है और अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है. जिसके तहत आपको पेंशन नहीं कटवाने की सुविधा मिलती हो.
sir,
mera 2 member id hai retirement ke baad uan per 1 member id show kar raha hai jis karan mera pension apply nahi ho raha hai kya karna hoga.
कम्प्लेन कीजिए