पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाला देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के रूप में सामने आया है. पीएनबी घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी के डायमंड फैक्ट्री सचिन डीआईसी स्थित सील कर दी गई है. जिसके कारण वहां काम करने वाले लगभग 800 लोग बेरोजगार हो गए. इस संदर्भ में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है.
नीरव मोदी के डायमंड फैक्ट्री सील
इस धरना प्रदर्शन में अधिक संख्या में महिलाये शामिल हुई है. उनका कहना है कि नीरव मोदी के डायमंड फैक्ट्री सील होने से वे लोग बेरोजगार हो गए हैं. अब वो अपना परिवार कैसे चलायेंगे. कम्पनी ही उनके बच्चे के स्कुल के फ़ीस देती थी.
अब ऐसे में उनके बच्चे का स्कुल भी छूट जायेगा. इसमें उनका कोई दोष नहीं है, इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. एक तरह से देखें तो कर्मचारियों की मांग बिलकुल जायज है. उनके लिए सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए, ताकि वो लोग गुजर वसर कर सकें.