एक बार फिर से छात्रों ने नौकरी की मांग को लेकर स्टेशन को निशाना बनाया है. इस बार कहीं और नहीं बल्कि देश की सबसे व्यस्तम कही जाने वाली मुंबई शहर है. मुंबई के छात्रों ने नौकरी की मांग करते हुए हजारों को संख्या में रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं. जिसके वजह से आने जाने वाले ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गई है. मुंबई के लोकल सेवा पर इसकी काफी फर्क देखने को मिल रहा है. रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नौकरी की मांग को लेकर मुंबई के छात्रों का प्रदर्शन
इसके बाद मुद्दा एक तरह से कहिए तो दबा दिया जाता है. इससे पहल भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन बिहार एक नालंदा जिले के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर हुआ था. जो कि बाद में उग्र रूप लिया जिसके बाद तोड़फोड़, अगजनी आदि के बाद असल मुद्दा दब ही गया. अगर आंदोलन के माध्यम से मांग पूरी करवानी है तो अहिंसा का रास्ता चुनना होगा.
यह भी पढ़ें –
- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के बारे में रेलमंत्री ने क्या कहा? फ़ीस और आईटीआई के बारे में जाने
- छात्रों के आन्दोलन के आगे झुकी सरकार, रेलवे यह घोषणा करने जा रही
- मोदी बजट: सांसदों का 4 गुना जबकि मजदूरों का न्यूनतम वेतन 1रु.बढ़ाने से किया था इंकार
- सुप्रीम कोर्ट में बिहार के नियोजित शिक्षक के समान वेतन के जीत में कोई शक नहीं, मगर