Contract Labour Act in Hindi
अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसी कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड अबूलूशन) एक्ट 1970 (Contract Labour Act in Hindi) के बारे में चर्चा करना चाहते हैं. इसको बस अपनी सरल भाषा में समझने की कोशिश करते हैं. कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड अबूलूशन) एक्ट 1970 क्या है? यह कब और किसलिए बना? कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड अबूलूशन) एक्ट 1970 की परिभाषा क्या है? ठेका वर्कर (कॉन्ट्रैक्ट वर्कर) और आउटसोर्स वर्कर में क्या अंतर है?
अगर आप कॉन्ट्रैक्ट वर्कर हैं तो आपको क्या-क्या सुविधा मिलनी चाहिए इत्यादि. अभी हम केवल संक्षेप में जरुरी जानकारी पर बात करते हैं. इसके बाद हमारी कोशिश होगी कि इसके एक-एक टर्म को बारीकी से समझेंगे. दोस्तों हो सकता है यह आर्टिकल आपको थोड़ा बड़ा लगे मगर अपने हक के बारे में जानने के लिए थोड़ा बहुत मेहनत तो बनता है. उम्मीद है यह आपको पसंद आयेगा.
Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970 Kya hai
Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970 (अनुबंध श्रम नियमन और उन्मूलन) अधिनियम, 1970) का उद्देश्य अनुबंध श्रम के शोषण को रोकने और काम की बेहतर स्थिति पेश करने के लिए है. एक मजदूर को अनुबंध श्रम के रूप में किसी Organization के काम के संबंध में Contractor द्वारा या उसके माध्यम से नियोजित किया जाता है. Contract Worker (कॉन्ट्रैक्ट वर्कर) और डायरेक्ट वर्कर यानी Permanent Employees अलग होते हैं. उनके बीच नियुक्ति का तरीका और भुगतान के तरीका अलग होता है.यहां तक की Contract Worker का कोई मुख्य नियोक्ता से कोई संबंध नहीं होता है. Contract Worker कभी भी Principle Employer के Pay-Roll नहीं होता और उनको वह Direct Payment भी नहीं करता है. Contractor Worker की नियुक्ति उनके काम का Supervision और Benefits आदि Contractor द्वारा किया जाता है और इसके बदले Contractor को Organization/Company यानी Principle Employer पे करता है.
पंजीकरण और लाइसेंसिंग Under Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970
अगर कोई (Principle Employer (मुख्य नियोक्ता) या Contractor (ठेकेदार) इस अधिनियम के अंतर्गत आता है तो मुख्य नियोक्ता और ठेकेदार को क्रमशः Registration (रजिस्ट्रेशन) और लाइसेंस के पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा.ठेकेदार अधिनियम में यदि 15 दिन की अवधि के लिए भी वर्कर रखा जाता है तो इसके लिए अस्थायी रजिस्ट्रेशन प्रदान किया जाता है. एक बार पंजीकरण या लाइसेंसिंग प्रमाण पत्र में निर्दिष्ट विवरण में होने वाली कोई भी परिवर्तन संबंधित परिवर्तनकारी अधिकारी को ऐसे परिवर्तन के 30 दिनों के भीतर सूचित किए जाने की आवश्यकता होती है.
संविदा श्रम (विनियमन और उन्मूलन) केंद्रीय नियम, 1971 की धारा 7 और नियम 17 और 18 के संयुक्त पढ़ने से, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रत्येक प्रतिष्ठान के संबंध में मुख्य नियोक्ता को पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा.
Penalties provision (दंड का प्रावधान) Under Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970
जिम्मेदारियों Under Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970
- सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान करती है, यदि कोई हो, या;
- श्रम आयुक्त द्वारा तय मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना, यदि ऐसा हो तो
- उनकी अनुपस्थिति में मजदूरों के अनुबंध के लिए उचित वेतन देता है.
निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है-
- कैंटीन (यदि 100 या अधिक श्रमिकों को एक स्थान पर नियोजित किया जाए) और यदि काम 6 महीने या उससे अधिक के लिए समाप्त होने की संभावना है.
- रेस्ट रूम जहां काम करने वाले ठेका वर्कर को रात में रुकना पड़ता है और काम 3 महीने या इससे ज्यादा के लिए चलने की संभावना है.
- पुरुषों और महिला वर्करों के लिए अलग-अलग शौचालयों और मूत्रालयों की व्यवस्था करना.
- पीने लायक साफ़ पीने के पानी की व्यवस्था करना.
- काम के स्थान के साफ़-सफाई से व्यवस्थित रखना.
- वर्करों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करना
- बच्चों के पालना घर- यदि 10 से अधिक महिला वर्कर काम कर रही हैं तो उनके 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए पालना घर जिसको अंग्रेजी में क्रैच कहते है उनकी व्यवस्था करना.
- सभी वर्कर का रिकॉर्ड रजिस्टर पर रखना. इसके साथ ही वर्कर से जुड़े हर नोटिस, अधिनियमों, नियमों आदि के सार तत्वों को बोर्ड पर प्रदर्शित करना होता है.
- कामगारों को रोजगार कार्ड, इत्यादि मुहैया करना.
अगर तय समय के अंदर ठेकेदार उपरोक्त सुविधा प्रदान करने में विफल होता है तो अभी तक के कानून के अनुसार मुख्यनियोक्ता यह सभी सुविधा डायरेक्टली प्रदान करेगा. जिसके बाद वह ठेकेदार के पेमेंट में से कटौती कर सकता है.
[wptb id=24710]
Under Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970 Ek Nazar Me
धारा-1(4)-20 या 20 से अधिक संविदा श्रमिको को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानो तथा संविदाकारों पर यह अधिनियम लागू होता है.
धारा-7, 12 नियम 17, 21-संलग्न शुल्क सम्बंधी चार्ट में अंकित दरों पर शुल्क जमा कर एवं संविदाकार द्वारा रूपया 30 प्रति संविदा श्रमिक प्रतिभूति भी जमा कर मुख्य सेवायोजको प्रतिष्ठानों को अपने अधिष्ठान का पंजीयन कराना तथा संविदाकारों को लाईसेंस प्राप्त करना आवश्यक है.
धारा-10- समुचित सरकार द्वारा राज्य सलाहकार बोर्ड से परामर्श नियोजन निषिद्ध भी किया जा सकता है.
धारा-16 से 21 नियम 40 से 62- अधिनियम में संविदा श्रमिकों के कल्याण तथा स्वास्थ्य के लिए कैन्टीन, रेस्टरूम, पानी, शौचालय ( महिला श्रमिकों के लिये पुथक से ), प्रक्षालन, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था के प्रावधान है.
धारा-21 नियम 63 से 73 तक-1000 के कम संविदा श्रमिक नियोजित करने वाले संविदाकारों द्वारा प्रत्येक माह की 7 तारीख तक तथा 1000 या उससे अधिक संविदा श्रमिक नियोजित करने वाले संविदाकारों द्वारा प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना आवश्यक है. अवैधानिक कटौतियां निषिद्ध है.इसके आलावा मुख्य नियोक्ता के अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में ठेका वर्कर के मजदूरी का वितरण सुनिश्चित करना ठेकेदार की जिम्मेवारी है.
धारा-20 व 21-यदि संविदाकार कैन्टीन सुविधा (100 या उससे अधिक संविदा श्रमिक नियोजित करने व 06 माह तक संविदाकार्य जारी रहने की दशा में) विश्राम कक्ष सुविधा तथा उपरोक्त अन्य सुविधायें संविदा श्रमिकों को देने में कोई चूक की जाती है तो यह संविधायें मुख्य सेवायोजक द्वारा निश्चित समय के अन्तर्गत दी जायेगीं. जिसका समायोजन वह संविदाकार के बिल/कर्जे से कर सकता है.
इसी प्रकार नियत समय पर संविदाकार द्वारा वेतन भुगतान न करने पर मुख्य सेवायोजक द्वारा संविदा श्रमिकों का वेतन भुगतान किया जायेगा जिसका वह संविदाकार के बिल/कर्जे के साथ समायोजन करेगा. मुख्य सेवायोजक के नामित अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में संविदा श्रमिक की मजदूरी का भुगतान होगा और भुगतान प्रमाणित होगा.
धारा-29 नियम 74 से 84- अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित अभिलेख जैसे संविदाकारों का रजिस्टर, मजदूरों के हाजरी-मजदूरी रजिस्टर, Nature of Duty, Deduction Register, Overtime Register, Wages Slip, आदि अभिलेख रखें जायेंगे. श्रमिकों को निर्धारित प्रपत्र में नियोजन कार्ड दिया जायंगा, तथा निर्धारित प्रपत्र में नियोजन कार्ड दिया जायेगा, तथा निर्धारित प्रपत्र में मुख्य सेवायोजक द्वारा 15 फरवरी तक वार्षिक विवरण तथा प्रत्येक संविदाकार द्वारा 30 जुलाई तक एवं 30 जनवरी तक अर्द्धवार्षिक विवरण श्रम विभाग में प्रेषित किये जायेंगे.
समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 समान कार्य के लिये महिला एवं पुरूष श्रमिकों की मजदूरी में भेदभाव तथा लिंग के आधार पर नियोजन देने सम्बन्धी भेदभाव आदि को समाप्त करने एवं महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से उक्त अधिनियम बनाया गया है. केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित समस्त अधिष्ठानों पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होते है.
धारा-4 एवं 5-समान कार्य अथवा समान प्रकृति के कार्य के लिये पुरूषो तथा महिला श्रमिकों को समान पारिश्रमिक दिये जाने का दायित्व नियोजक का है. किसी कानून विशेष द्वारा महिला श्रमिकों का नियोजन निषिद्ध न होने की दशा में किसी कार्य पर नियोजन हेतु महिला श्रमिकों के नियोजन, प्रोन्नति प्रशिक्षण आदि में भेदभाव नहीं किया जायेगा.
नियम 25-(2)(v)(a)- Contract Labour (Regulation and Abolition) Act, 1970 and Central Rules framed thereunder के अनुसार, “”अगर कोई ठेकेदार के द्वारा न्युक्त ठेका वर्कर अपने प्रधान नियोक्ता द्वारा न्युक्त वर्कर के बराबर कार्य करता है, तो ठेकेदार के द्वारा काम करने वाले ठेका वर्कर का वेतन, छुटटी और सेवा शर्ते उस संस्था के प्रधान नियोक्ता के वर्कर के बराबर होगा”
धारा-8 नियम 6- सेवायोजकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र डी में कर्मकारों की पंजिका रखी जायेगी.
धारा-7, 9 से 18- अधिनियम के प्रावधानों के परिपालन की जांच हेतु निरीक्षण की व्यवस्था की गई है तथा दावों व शिकायतों को सुनने व निस्तारित करने हेतु प्राधिकारी नियुक्त किये जाने की भी व्यवस्था की गई है. महिला श्रमिको की मजदूरी आदि के सम्बन्ध में भेदभाव करने पर प्रथम अपराध के लिये कम से कम 10 हजार रूपये जुर्माना जो 20 हजार रूपये तक हो सकता है यह कम से कम 3 माह की सजा जो एक साल तक की हो सकती है, के दण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान है. अन्य आराधों के लिये भी दण्ड की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें-
He awoke shath hhe
Means?
I am working in a private school in delhi from 2009 to till date continues as a permanent employees post of senior lab assistant. During joining my job timing was 8am to 2pm.later on got a confirm letter in which is clearly mention that rule will be the same as accepted by you during joining. But after 9 year suddenly they changed my working hour without giving any letter head, only i have school office order. And directed me that your half salary will have to be deduct if you leave the school before 4 o clock. And now continuously torching. Please guide me what i have to do in this condition.
I think you are non teaching staff, then you can raise your dispute before concern labour commissioner office and challenge that circular.
I was an contract employee and terminated by contract employer , after alligation of principle employer.
It was challenge by me in labour court now is it possible that court will punish the concern compoyee of principle employer ,if alligation proves wrong during trail
आपके केस में अगर आपने अपने टर्मिनेशन को चुनौती दी है और अगर आप साबित पर पायेंगे तो आपकी जीत होती और अगर आपने जो मांग किया होगा वो मिलेगा. अगर कोर्ट आर्डर देता है तो, इसमें मुझे नहीं लगता की एम्प्लायर को सजा मिलेगा.
Good evening sir,sir मेरे दो भाइयों का कंपनी जाते समय heavy vehicle or डंफर से मौत हो गई हम इसमें लेबर कोर्ट का हेल्प कैसे ले सकते हैं सुनने में आता है 4.5 से 9 रुपए कंपनी की तरफ से मिलते हैं।स हम इसका लाभ कैसे ले सकता हूं क्या आप अपना कांटेक्ट नंबर दे सकते हैं या फिर ई-मेल से कांटेक्ट कर सकते हैl मुझे आपकी सहायता चाहिए थी।
sir
The contractar Service charge of Rs 0.001 is applicable by the Sevice provider in bill.
बिलकुल, वो बिल में अपने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सर्विस चार्ज ले ही सकता हैं
Sir labour court se me Kaya maang Kar sakta hu kirpya mujhe bataye Kya me permanent ke liye maang Kar sakta hu agar maang sakta hu to kis condition me
आप लेबर कोर्ट किस लिए गए हैं? उसी के अनुसार मांग करें और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें – Click Here
Dear Sir, I am working in a Pvt Company on fixed term contract from last 20 years as a Office Assistant. Now Company wants to me i will leave the job other wise they will terminate me through contract. without any reason But i don’t want to leave the job. My age is not 48 year old now. what Suggestion you will give to me. I have a spouse and two Children and i have a house loan of 12 Lakh. I am so worried about future.
OMG..आपने अभी तक परमानेंसी का दावा क्यों नहीं किया? अब अगर आप कोर्ट जायेंगे तो ये तो आपको नौकरी से निकाल देंगे। आप अपने अनुसार सोच समझ कर कदम उठायें.
Fix term Contractar is contrack with compani if contrack is over your job is Goan ther is no issu in contrack ya compani
Right
सर, मैं आयकर कार्यालय नोएडा में कंप्यूटर ऑपरेटर (आउटसोर्स) हूं। मुझे अभी तक 26 दिन का वेतन मिलता था मगर इस महीने 22 दिन का वेतन मिला है। मेरा कार्यालय शनिवार और रविवार बंद रहता है। कृप्या बताए कि मुझे कितने दिन का वेतन मिलना चाहिए।
आपको सेंट्रल sphere के मासिक दर के अनुसार मिलेगा
nice post for knowledge gain
धन्यबाद, आते रहिएगा.
सर हम 380 के लगभग कर्मचारी आउटसोर्स कम्पनी टी डी एस ० मनेजमेंट PRIVET के माध्य्म से बाल विकास विभाग उत्तराखंड में लगे थे लेकिन 15 सितम्बर को सभी को विभाग ने सेवा से बहार कर दिया और 9 महीने का वेतन भी नहीं दिया अब हमे क्या करना चहिए
आपको अपने एरिया के लेबर कमिश्रर ऑफिस में शिकायत करना चाहिए। उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें –Job se nikal diya kya karen
sir mene abhi lebur contecter ka kam suru kiya he usme kese kary kare app hamara marg darsan karne ki nkara pa kare
हम यहाँ वर्कर से जुडी जानकारी देते हैं. सॉरी
sir , Kya theka renew hone per jo theke dar jisko ki nya theka mila hai. Wo apni marji se demote ya pele se kaam kr rhe worker ko naukri se nikal sakta hai?
Jese ki Main ESIC deptt me IT Manager ke pad pe kaam kr rha tha. 1 jan 2021 ko theka renew hua per jo theke dar aaya usne mere junior ko manager bna diya or mujhe demotion de diya
wo b bina kisi karan ke. jabki principle employer meri mehnat or lagan se bhot khush hain.
ऐसे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम करते हैं तब भी आपके अधिकार रेगुलर वर्कर के ही समान होता हैं. आपको बिना किसी कारण डिमोशन नहीं कर सकता है. आप इसको उचित फार्म में चुनौती दे सकते हैं.
सेवा प्रदाता संस्था द्वारा क्या श्रमिक को नकद वेतन का भुगतान किया जा सकता है । यदि हां तो एक्ट के अनुसार
क्या प्रावधान है ।
सभी मजदूरी का भुगतान वर्तमान सिक्के या मुद्रा नोटों में या चेक द्वारा या कर्मचारी के बैंक खाते में जमा करना/किया जाएगा.
Sar main ISI department mein contact chal per 9 sal se kam kar raha hun ab mujhko naukari se nikal Diya gaya hai iske liye main kya Karun
आप अगर अपने टर्मिनेशन को चुनौती देना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ें –Job se nikal diya to kya karen | यदि कंपनी नौकरी से निकाल दे तो क्या करें?
agar hame nokri nahi karni hai or hame final hisab chahiye to hame kya karna padega
आप कंपनी में रिजाइन दें और नोटिस पीरियड पूरा करें।
Sir main NHPC mein theka karmachari hun, sir main ye janna chahta hun ki agr mujhe mera contractor theka renew hone pe nikal deta h to mujhe kya Krna hoga..
अगर आपको नौकरी से निकाला जाता है तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए –Job se nikal diya to kya karen | यदि कंपनी नौकरी से निकाल दे तो क्या करें?
Sir i was working in pvt company since from 7 year under principal employer and under contracter.copany kicked me out .i did complaint in labourcourt.but nobody favouring me even the judges is not supporting me .copany is very powerful .will i get appropriate justice
आपको लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करना चाहिए