अगर आपको काफी मेहनत से कई वर्ष पढ़ने के बाद पता चले कि अरे वह यूनिवर्सिटी तो फेक थी और उसके डिग्री का कोई वैल्यू ही नहीं है. ऐसे में पैर के नीचे से धरती सरक जाना आम बात है. अगर किसी के साथ इस तरह की घटना हो जाए तो शायद ही उम्र भर इस वेदना से उबर भी पाए. आये दिन इस तरह के फर्जीवाड़े की खबर मिडिया में पढ़ने को मिल ही जाती है. विधार्थियों के शिकायत को मद्देनजर रखते हुए यूजीसी ने पुरे देश के फर्जी यूनिवर्सिटी (Fake University List) की जारी की है. आइये इसपर एक नजर डालते हैं.
UGC ने Fake University List जारी किया
वैसे तो यूजीसी ने 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. जिसमें से आठ तो सिर्फ दिल्ली में हैं. यूजीसी ने ये लिस्ट फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया है. इस संबंध में यूजीसी ने लिखा कि इन 24 यूनिवर्सिटीज के जरिए यूजीसी एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है इसलिए उन्हें फर्जी घोषित किया जाता है. इनके जरिए दी जाने वाली डिग्री मान्य नहीं होंगी.
यूजीसी ने लिखा कि “स्टूडेंट्स को आगाह किया जाता है कि देश में सक्रिय ऐसे 24 फर्जी, स्वयंभू संस्थान आयोग द्वारा तय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यूजीसी ने कहा कि ऐसी यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया जाता है. उन्हें किसी तरह की डिग्री देने का कोई हक नहीं है.”
ये है फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट (Fake University List)
1. मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा, बिहार
2. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्ली
3. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
5. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
6. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्ली
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
9. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
10. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)
11. सेंट जोन यूनिवर्सिटी, कृष्णट्म, केरल
12. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
13. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता
14. महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद
15. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन, कोलकाता
16. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, इलाहाबाद
17. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
19. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी, कोसीकला, मथुरा
20. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
21. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इन्स्टीट्यूशनल एरिया, नोएडा
22. नव भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
23. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
24. स्त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
इस खबर को यूजीसी के ऑफिसियल वेबसाइट से वेरिफाई करने के लिए यहां क्लिक कर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
- Labour Court Me Shikayat Kaise Karen | कंपनी अगर आपको नौकरी से निकाले तो
- Labour Department Delhi ने Direct Contract के लिए Advisory किया जारी, पढ़िए मतलब
- Vishakha Guidelines in Hindi | Women Harassment की Complaint कब, किसे और कैसे करें?
- My Boss wants me to Resign, अपनी Job कैसे Safe करूं | Employee Motivation Tips