Bihar Construction Worker Schemes in Hindi
- मातृत्व लाभ – अगर आप महिला कामगार मजदुर हैं और आपने सम्बंधित विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको प्रथम दो प्रसव तक 10 हजार रुपया प्रति शिशु प्रदान किया जायेगा। यह अनुदान स्वास्थ्य, समान कल्याण एवं अन्य विभाग के अनुदान के अतिरिक्त होगा।
- पेंशन – अटल बिहारी पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपया पेंशन, 18-40 वर्ष के निबंधित कामगार को 60 वर्ष के बाद प्रदान किया जायेगा। अगर निर्माण कामगार 40 वर्ष के बाद निबंधित होता है तो के उसको भी 60 वर्ष के आयु के बाद 1 हजार मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। अटल बिहारी योजना से आच्छादित कामगार का पूरा प्रीमियम बोर्ड द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- विकलंकता पेंशन – अगर आप निबंधित निर्माण कामगार है और इस दौरान लकवा, कोढ़, टीबी, दुर्घटना से बिकलांक हो जाते हैं तो हजार रुपया प्रति माह और स्थायी या पूर्ण विकलांकता में एकमुश्त 75 हजार रुपया, इसके आवला आंशिक विकलंकता में 50 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
- मृत्यु लाभ – पंजीकृत निर्माण मजदुर को स्वाभाविक मृत्यु के स्थिति में एक लाख रुपया व् दुर्घटना में मृत्यु में चार लाख रुपया आपके आश्रित को प्रदान किया जायेगा। इसके आलावा अगर किसी आपदा के समय मृत्यु होती है और आपदा प्रबंधन के द्वारा अनुदान स्वीकृत है तो भी बोर्ड द्वारा दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की राशि दी जाएगी।
- नगद पुरस्कार – 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार – निबंधित कामगारों के एक पुत्र एवं एक पुत्री को प्रदान किया जायेगा। इसके लिए पात्रता है कि बिहार राज्य के हरेक जिले से तीन कामगारों के एक पुत्र व एक पुत्री, जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अपने जिले में अधिकतम अंक प्राप्त किया हो। उनको उपरोक्त राशि पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा।
- चिकित्सा सहायता – इस योजना के तहत मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के सामान राशि निर्माण कामगार को भी देय है।
- शिक्षा सहायता – इस के तहत निर्माण कामगार के पुत्र व् पुत्री को आईआईटी जैसे उच्च संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फ़ीस बीटेक या समक्ष कोर्स के लिए एकमुश्त राशि 20 हजार, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग-डिप्लोमा के लिए दस हजार, आईटीआई के लिए 5 हजार प्रदाय किया जायेगा।
- विवाह के लिए सहायता – अगर पुरुष या महिला कामगार निबंधित हैं और तीन वर्ष की सदस्यता पूरी कर चुके है तो उनके दो पुत्रियों या महिला सदस्यों के विवाह के सहायता स्वरूप 50 हजार की राशि देय है। इसके तहत दूसरी बार शादी करने पर नहीं दिया जायेगा। यह अनुदान अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त है।
- मकान मरम्मत अनुदान – अगर आपने तीन वर्ष की सदस्यता पूरी कर ली हो तो उनको इस योजना के तहत 20 हजार की राशि देय होगी। इसके आलावा जिन्होंने पूर्व में भवन निर्माण, मरम्मत, औजार एवं साईकिल क्रय अनुदान योजना का लाभ ले लिए है उनको यह लाभ देय नहीं होगा।
- साईकिल क्रय अनुदान योजना – इसके लिए निर्माण मजदुर को 3 वर्ष की सदस्यता पूरी होने पर साईकिल खरीदने के लिए 3 हजार रुपया का सहायता दिया जाता है।
- औजार क्रय अनुदान – इस योजना के तहत अधिकतम 15 हजार रुपया औजार खरीदना के लिए दिया जाता है।
- दाह संस्कार अनुदान – इसके तहत निबंधित निर्माण कामगार मजदूर के आश्रित को 1 हजार रुपया प्रदान किया जाता है।
- परिवार पेंशन – पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत या 100 रुपया में जो अधिक हो. निबंधित निर्माण मजदूर के जीवित पति या पत्नी को देय है।
बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
उपरोक्त जो भी लाभ बताये गए है वह केवल निबंधित Construction Worker के लिए है। अगर आप भी Construction Worker (निर्माण मजदूर) है इस सुविधा को लाभ उठाने के लिए बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता अनिवार्य है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके रजिस्ट्रेशन के लिए कहां जाना होगा?
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन
इसके लिए आप आज ही Online Apply (ऑनलाइन अप्लाई) कर सकते हैं. For Online Apply Click Here http://bocw.bihar.gov.in/. जिसके लिए आपको अपना Mobile Number (मोबाइल नंबर) और Aadhar Number (आधार नंबर) होना जरुरी है। फार्म भरते समय अपना पूरा पता और अन्य डिटेल सही से भरें। सही तरीके से फार्म भरने के बाद आपको अनुरोध संख्या मिलेगा।
जिसके बाद आपको मैसेज आएगा। “आपका अनुरोध संख्या XXXXXXX है। आपका अनुरोध संबंधित पदाधिकारी को भेज दिया गया है। आपके अनुरोध की सत्यता की जाँच की जाएगी। यदि जाँच में आपका अनुरोध सही मिलेगा तो निबंधन पदाधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। कृपया आप आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो एवं बैंक खाता अपने कार्यस्थल पर साथ रखे।”
- How to helping the poor and needy | गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कैसे करें?
- सांप्रदायिक हिंसा में जलने वाला रोसड़ा: बिना भेदभाव के कुछ युवा ऐसे करते परीक्षा की तैयारी
- Contract Labour Act in Hindi | अनुबंध श्रम अधिनियम 1970 | Step by Step Full Details
- Delhi Government Minimum Wages in April 2018 में क्या है? Notification डाउनलोड करें
Hello sir
I am Deepak Kumar from jharkhand hazaribag SE hu sir me SBI Bank me Temperori Employee ka kaam karta hu
Sir agar jharkhand SE Releted koi jankari ho to jarur Batayega sir
दीपकजी धन्यबाद, आप मेरे About Me को पढ़ें. SBI सेंट्रल गवर्मेन्ट के अंतर्गत आता है. मेरे PIL के आर्डर के बाद पूरे देश के सेंट्रल गवर्मेन्ट के वर्कर का 40% से ज्यादा सैलरी बढ़ी है. आप Labour Help ऑप्शन देखें और अपने सभी साथियों को हमारे इस ब्लॉग के बारे में बताएं. आते रहिएगा.
Labour card ki link kahaan hai sir
ऊपर पूरा पोस्ट ध्यान से पढिये. हमने जहां online Registration का Step by Step का option दिया है, उसी में आपको लिंक मिलेगा.
Sr Himachal Pradesh me hampiuar me nit hostal me Mari salry kb bada gi muja pf nhi melta
7018027181 plz sr Mari help coll krka kr do me apko jada parsann nhi kru ga bs ak baar mujsye baat kr loo me bahut tung hu life sye
Apni problem aap yahna likh sakte hain. eske alawa bat karne ke bare me jald hi apne youtube ke dwara bata payunga.
Surjeet Shyamal Realy doing a great job sir, thats you think about this people sir
heartly thank you sir.
Sir mere father foreign me polmber fitter Ka Kam krte hai kya unka apply Kiya ja skta hai
SIR MERA HOME UTTER PRADESH HAI LEKIN MAI BIHAR KE ROAD PROJECT ME KARYA KAR RAHA HU AUR MERI SALARY 18000 HAI KYA IS SKIM KA LABH LE SAKTA HU PL. CONFIRM.
यह योजना बिहार राज्य में काम करने वाले निर्माण मजदूर के लिए है.
iska registration fee kitna hai
हर राज्य में रजिस्ट्रेशन फ्री होता है मगर शायद कंट्रीब्यूशन साल का 10 या 20 रुपया होता है.