Railway inquiry Counter स्टाफ के सैलरी धोखाधड़ी
यूँ तो ठेकेदार एक मार्फ़त कर्मचारी रखने का एक चलन सा हो गया है. इसमें एक अनपढ़ मजदुर से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर तक सभी पीस रहें हैं. केवल प्राइवेट विभाग ही नहीं बल्कि सरकारी विभाग में भी फिक्स-टर्म-एम्प्लॉयमेंट के जरिये खुली छूट दी गई है.
हर जगह सैलरी के नाम पर न्यूनतम वेतन तो देते हैं. जबकि ज्यादातर ठेकेदार और प्रिंसिपल एम्प्लायर की मिलीभगत से पढ़े-लिखे युवाओं के बेरोजगारी का फायदा उठाकर न्यूनतम वेतन भी नहीं दे रहे हैं.
जानिए पूरा मामला क्या है?
बिहार के गया रेलवे स्टेशन के Railway inquiry Counter स्टाफ के सैलरी धोखाधरीकार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ठेकेदार वेवटेक इंटरनेशनल के सीएमडी व अन्य व रेलवे के छह अधिकारियों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज करवाई है. उन्होंने वेवटेक द्वारा पूछताछ कार्यालय पर काम करने वाले कर्मचारियों पर झांसा देकर उनके नाम पर रेलवे से अधिक पैसे की निकासी व उनको काम पैसे देकर काम करवाने का आरोप है.
प्रभात खबर में छपे खबर के अनुसार प्रथिमिक दर्ज करने के बाद जाँच में मामला रेल डीएसपी तक पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिन 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. उसमें 5 को प्रथम दृष्टया आरोपित मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. रेल डीएसपी ने शेष छह, जिसमे गया से मुगलसराय तक वरीय अधिकारी भी शामिल हैं, के खिलाफ और गहन छानबीन तथा सबूत जुटाने के बाद आवश्यक करवाई करने को कहा है.
शिकायतकर्ता के काफी कहने के बाद बात नहीं बना तो इन्होने ठेकेदार के सुपरवाइजर पप्पू कुमार से कहा कि वो इसकी शिकायत पुलिस से कर देंगे. इसके बाद उनके ठेकेदार सौरभ व सुपरवाइजर पप्पू कुमार द्वारा 15 अक्टूबर 2017 को नौकरी से निकाल दिया गया.इस शिकायत के जांच से पता चला कि 15 मई 2016 से 14 मई 2019 तक 3.5 करोड़ में गया का पूछताछ का काउंटर सौरभ कुमार को मिला है.
श्री सौरभ कुमार ने गया का कामकाज सुपरवाइजर पप्पू कुमार को सौंप रखा था. रेल डीएसपी ने इस मामले की जांच करते हुए ठेकेदार सौरभ कुमार, सुपरवाइजर पप्पू कुमार, वेवकेट इंटरनेशन व् रेलवे के छह अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किये है.
आपकी जानकारी के लिए एक बार पुनः बता दूँ कि दिल्ली हाई कोर्ट के सुरजीत श्यामल बनाम भारत सरकार व अन्य के जनहित याचिका के आर्डर के बाद 26 जून 2017 से सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करने वाले सभी वर्कर का न्यूनतम वेतन 40 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है.
इसके आलावा अगर सर्कुलर के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा तो किस अधिकारी के पास शिकायत करेंगे. इसकी पूरी जानकारी वीडियो के डिस्क्रिप्शन लिंक में मिलेगा. इस संबंध में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. धन्यबाद.
यह भी पढ़ें-
- Gratuity form for withdrawal | किस Condition में 5 वर्ष से पहले भी Gratuity Claim कर सकते
- 18 हजार न्यूनतम मजदूरी के अफवाह में क़ानूनी अधिकार छीनने की चाल
- जब Company Job से निकाले तो Termination Letter लें या Resign दें, जाने Full Details
- Central Government के Contract Worker का City-wise minimum wage कितना है?