सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पारित
इसी बुधबार को सफाई कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर निगम के सदन में जानकर हंगामा हुआ. इस बीच सदन में 31 मार्च 1998 के बाद से अब तक के सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया है.
निगम सदन की बैठक में बुधवार को सफाईकर्मियों की हड़ताल और सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा की जानी थी. लेकिन बैठक शुरू होते ही आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच विवाद शुरू हो गया. उनका विवाद इतना बढ़ गया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के पटल पर आकर नारेवाजी करने लगें. इसी बीच सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पढ़ा गया, जिसे शोर गुल के वावजूद पारित कर दिया गया. इस प्रस्ताव के मुताबिक 31 मार्च 1998 के बाद से अब तक के सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार से फंड मिलने पर कर्मचारियों के राशि का भुगतान करने का संकल्प भी व्यक्त किया गया.
East Nagar Nigam, Delhi के सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पारित
पिछले 2 सप्ताह से हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने बुधवार को त्रिलोकपुरी विधायक राजू धिंगान का पुतला फूंका. आंदोलनकारी कमर्चारियों ने पूर्व मेयर नीमा भगत और आयुक्त के आवास के बाहर भी पुतला दहन की चेतावनी दी थी.अब सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव को अमल में कब तक लाया जाता, यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है. खैर, इससे और कुछ हो न हो मगर सफाई कर्मचारियों का हड़ताल तो समाप्त हो ही जायेगा.
यह भी पढ़ें-
- Delhi Govt. हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने SC गई, क्या लागू होगा Hike Minimum Wages?
- MCD Delhi के Contract Worker को अब Central Govt. का Minimum Wages मिलेगा, जाने कितना
- HT News के 272 बर्खास्तकर्मियों को 14 साल के वेतन सहित नौकरी बहाली का आदेश
- UPNL आउटसोर्स कर्मचारियों के सम्बंध में पूर्व आदेश को निरस्त करने की मांग