Delhi mein job karte hain तो कैसे जाने, किसके कर्मचारी Central or State

पिछले कई दिनों से Delhi में काम करने वाले Contract/Outsource, Casual, Daily Wager के रूप में काम करने वाले Employee जानना चाहते थे कि वो Delhi Govt. के Under आते हैं या Central Government के? आज हमने इसका Solution ढूंढ लिया है. आज हम इस Post के माध्यम से बताने जा रहें हैं कि Delhi mein job karte hain तो कैसे जाने, किसके कर्मचारी – Central or State?  इसके लिए हम List दे रहे हैं.

Delhi mein job karte hain तो कैसे जाने

Delhi State में Minimum Wages का बहुत बड़ा पंगा चल रहा है. अभी Delhi Govt. ने चुपचाप एक तरह तो High Court के Order को मानते हुए Minimum Wages 39% कम कर दिया, तो दूसरे और Labour  उग्र न हो जाएं इसलिए Supreme Court में केस कर High Court के Order को रोक लगाने की Information फैलाई. इधर दूसरी तरह Delhi State के अंदर Central Government के Contract/Outsource, Casual, Daily Wager Employees  भी डरे हुए है कि क्या उनकी भी Salary कम होगी? दरअसल उनको आज तक यही नहीं पता है कि आखिर वो कर्मचारी किसके हैं और उनको किसका Minimum Wages मिल रहा है?

List of Government Organisations देखिये कि किसके कर्मचारी हैं?

यह List हमने दिल्ली सरकार के एक Website से लिया है. Government of NCT, Delhi के अंतर्गत  Departments/Public-Authorities/Others के List इस प्रकार से हैं-

Delhi Govt Organization List

इसके अलावा, Private Company, Factory, Shop, Hotel, Restaurant, Bar, Organization, School, etc. भी दिल्ली सरकार के Under आते हैं. अगर आपके Department, Office, Hospital, College, University आदि का नाम इस List में नहीं है तो आप Central Government के Contract/Outsource, Casual, Daily Wager Employees  हो सकते हैं.

Delhi mein job karte hain तो कैसे जाने, किसके कर्मचारी Central or State

इसके अलावा इसको जांचने का एक और भी तरीका है. वह यह की आप के Departments  या organization  में काम करने वाले Regular Staff किसके (State Government/ Central Government) Under आते हैं? उनके ऊपर State Government या फिर Central Government का Rules Apply होता है. अब आप चूंकि उसी Departments या Organization के लिए काम करते हैं तो आप भी उसी Government  के Under आएंगे और आप पर भी वही Rules लागू होगा.

हां, एक बात और अगर आपका Department/Office etc. यदि Central Government के Under आता है तो आपलोगों का किसी भी Matter के लिए Case/Complaint  Deupty Labour Commissioner (Central), 4th Floor, Regional Labour Commissioner Office, Jivan Deep Building, Parliyament Street, New Delhi – 110001 में ही लगेगा.
अब आपही सोचिये न कि कहीं ऐसा हो सकता है कि कानून किसी दिन Regular Employee के लिए Office बंद रहे और आपके लिए खुली. इतने सारे क्लू से आप खुद से जाँच सकते हैं कि आप किसके कर्मचारी हैं. अब आपको शायद कोई गुमराह नहीं कर पायेगा.

इस सन्दर्भ में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछियेगा. आपके पास भी मजदूरों और आम आदमी से जुड़ी किसी भी तरह का प्रश्न, समस्या हो तो बेहिचक हमें Email करें. दोस्त थोड़ा समय लगेगा मगर समाधान ढूंढने की पूरी कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें-

Share this

9 thoughts on “Delhi mein job karte hain तो कैसे जाने, किसके कर्मचारी Central or State”

  1. Thank you Shitesh bhai, Please apne sathiyon ke sath shaare karen aur unko blog aur youtube subscribe karene ko bolen..Haan aapka query not kar liya hai tab tak aap Leave Policy ka article padh sakte hain – workervoice.in/2018/08/leave-policy-in-india.html

    Reply
  2. Sir m delhi ke Dr. Ram Manohar Lohia Hospital m kaam karta hu data entry oprator hu aur m jis company se ata hu uska naam GA Digital Web Word Pvt Ltd. H to m delhi gov. Ke under aunga ya central gov. Ke under please bataye

    Reply
  3. Central Government ke under. Agar meri baat pr yakin nhi aaye to apne hospital ka website check kijiye ki Bharat Sarkaar ka rule chalta hai ya Delhi Sarkaar ka, khud pata chal jaayega.

    Reply
  4. Sir Delhi Government ke Offices mein kaam karne wale outsourced workers (DEO/MTS) ko kitni and kon-kon si leave milti hai, uska order/notification send kar dijiye.

    Reply

Leave a Comment