Bihar Niyojit Teacher के समान वेतन
बिहार नियोजित टीचर (Bihar Niyojit Teacher) के लिए पटना हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया. जिसके अनुसार सभी बिहार नियोजित शिक्षकों को पेटिशन फाइल करने की तिथि से समान वेतन का लाभ देने को कहा गया. जिस फैसला को बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हैं.
अभी तक मतलब पटना हाईकोर्ट तक यह लड़ाई बिहार नियोजित टीचर वस बिहार सरकार था. मगर यहाँ सुप्रीम कोर्ट में बिहार नियोजित टीचर विस् बिहार नियोजित टीचर होता हुआ दिख रहा हैं. Bihar Niyojit Teacher के समान वेतन केस में बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता हैं.
जिसके बारे में हमने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताने को कोशिस की हैं. आइये इस सभी के बीच कुछ ऐसे तथ्य और गलती को देखते हैं, जिसको किसी भी तरह से इग्नोर नहीं किया जा सकता हैं. Watch till End.
Bihar Niyojit Teacher के समान वेतन केस में यह गलती, कहीं फैसले पर न फेर दे पानी
यह भी पढ़ें-
- High Court ने Delhi Govt. द्वारा 37% Minimum Wages बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन किया रद्द
- सुशील मोदी को एक बार वेतन में देरी तो करवाई की मांग, मगर शिक्षकों को 6 महीने से नहीं मिला
- How to write one day leave application, हिंदी या अंग्रेजी Format Download
- बिहार के नियोजित शिक्षक का समान वेतन, कितने दूर कितने पास, जरूर पढ़ें