कॉन्ट्रैक्ट टीचरों के नौकरी नियमितीकरण
सरकार के कैबनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक इन्हें 15000 प्रतिमाह वेतन देने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद तीन साल की सफलतापूर्वक सेवा के बाद इन्हें विभाग में रेगुलर कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित मंत्रिमडल उप-समिति की सिफारिशों के बाद यह निर्णय किया गया. हालांकि, समिति ने नियमितीकरण के दायरे में लाए जाने वाले सभी शिक्षकों को तीन साल तक 10,300 रुपये प्रति महीने (प्रारंभिक वेतन) दिए जाने की सिफारिश की थी, लेकिन मंत्रिमंडल ने उन्हें 15 हजार रुपये प्रति महीने देने का निर्णय किया.
विरोध में Punjab ठेका टीचरों ने लगाया सांकेतिक फांसी
जानते हैं पंजाब ठेका टीचर का क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार पंजाब एक विभिन्न स्कूलों में ठेके पर टीचर कार्यरत हैं. इनकी भर्ती 2007-2008 में केंद्र सरकार के तरफ से राज्य सरकार की सहमति से की गई थी. जिसके बाद उक्त टीचरों की सैलरी का 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार के तरफ से दिया जाता था.जो कि बहुत पहले से सेवा पक्का किये जाने की मांग कर रहें थे. जिसके बाद 2017 में विधान सभा चुनाव के समय इन ठेका टीचरों के मांग का समर्थन मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने की थी. जिसके बाद उनकी सरकार बनने के बाद से ही ये सरकार पर दबाब बना रहे थे. जिसके बाद इस बुधवार को सरकार ने यह फैसला लिया.
इस फैसले से पंजाब ठेका टीचर को ऐतराज क्यों?
अभी फिलहाल सरकार इन्हे 40-50 हजार मासिक वेतन दे रही है. ऐसे में 65 फीसदी वेतन कटौती के साथ तीन साल तक 15 हजार पर काम करने का सेवा शर्त टीचरों को मंजूर नहीं है. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे रमसा शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले के विरोध में फंदा लगाकर फांसी लगाने का मॉक ड्रिल की. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर यह फैसला वापस नहीं हुआ तो वो इसी तरह स्कूलों में फांसी पर झूल जायेंगे.
कॉन्ट्रैक्ट टीचरों के नौकरी नियमितीकरण का फैसला का विरोध
भास्कर न्यूज के अनुसार रमसा यूनियन के जिला प्रधान प्रितपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अमरेंद्र सिंह अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं. अब हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. वो लोग साझा मोर्चा के साथ आगामी 7 अक्टूबर को पटिलयाला स्थित मुख्यमंत्री श्री अमरेंद्र सिंह के मोतीमहल के बाहर धरना देंगे.
- Railway inquiry काउंटर स्टाफ के सैलरी धोखाधरी का FIR दर्ज, Officers के गिरफ्तारी के आदेश
- अपने Android Phone से तुरंत इन खतरनाक Apps को डिलीट करें, Google द्वारा जारी लिस्ट देखें
- Delhi Govt. द्वारा न्यूनतम वेतन वृद्धि के HC के आर्डर के खिलाफ अपील के लिए सुझाव पत्र
- Vishakha Guidelines in Hindi | Women Harassment की Complaint कब, किसे और कैसे करें?