Minimum Wages in MP Oct 2018 किसको कितना अब वेतन मिलेगा?

हमारे इस Post के माध्यम से जानेंगे कि अगर आप मध्यप्रदेश राज्य के अंदर कहीं भी काम करते है तो आपको कम से कम Minimum Wages कितना मिलना चाहिए. राज्य के अंदर Minimum Wages Act अंतर्गत कोई भी नियोक्ता या मालिक अपने कामगार को सरकार द्वारा इस तय दर से कम पैसा नहीं दे सकता हैं. मध्य प्रदेश के लेबर कमिश्नर ने 10 अक्टूबर 2018 को मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत Minimum Wages in MP Oct 2018 निम्न प्रकार से होगा.

Minimum Wages in MP Oct 2018

मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 10 जून 2016 के मुख्य पृष्ठ क्रमांक 670 एवं 671 पर प्रकाशित श्रम विभागीय अधिसूचना, क्र. एफ.4 (सी) 1-2013/ अ-16 के अनुसार राज्य के श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की दरें पुनरीक्षित की गई थी जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 241 (जनवरी- जून 2014) 2001=100 को आधार मानकर सम्बद्ध की गई है. जो दिनांक 10 जून 2016 से लागू है.


उपरोक्त विषयान्तर्गत अनुसूचित नियोजनों की सूची में क्रमांक 1 से 36, 39, से 44 तथा 47 से 66, 68, 70 72 तक कुल 67 नियोजनों में न्यूनतम वेतन की दरें अभी तक घोषित परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते को विनियोजित करते हुए दिनांक 01.10.2018 से 31.03.2018 तक प्रभावशील की गई है. गत छह माही का औसत 286 रहा था अतः इसके कारण गत छह माही में मान्य किए गए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के ऊपर (288-286=२) औसत बिंदुओं की वृद्धि हुई है. जिसके करना जारी दरें निम्न प्रकार से होगी.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अक्टूबर 2018 से Minimum Wages Act के तहत Un-Skilled – 7375, Semi Skilled- 8232, Skilled- 9610, Highly Skilled – 10910 रुपया प्रति माह वेतन या Un-Skilled – 284, Semi Skilled- 317, Skilled- 370, Highly Skilled – 420 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित की गई है. इसमें मासिक वेतन की दर 26 दिन के अनुसार होता है.

Minimum Wages in MP Oct 2018 Notification, जानिए किसको कितना मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Minimum Wages की दर आपके सैलरी के Basic+DA के बराबर होना चाहिए. अगर आपको इससे कम Salary दी जा रही है तो आप संबंधित लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर दस गुना हर्जाना की मांग कर सकते हैं. इस संबंध में आपलोगों का कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने एक-एक साथी तक पहुंचाए.इस नोटिफिकेशन का कॉपी नीचे के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें

Minimum Wages in MP Oct 2018 Notification 

यह भी पढ़िए-

Share this

2 thoughts on “Minimum Wages in MP Oct 2018 किसको कितना अब वेतन मिलेगा?”

  1. नमस्कार सर में सन्तोष जाट आपको बताना चाहता हूं की ठेका में काम करने वाले मजदूर को न्यूनतम मजदूरी तो देता है पर वो काम 12 घंटे कराता है और 30 दिन करना पड़ता है जब उसको न्यूनतम मजदूरी मिलती है कोई मजदूर शिकायत नहीं करना चाहता क्योंकि उसके पास कोई सबूत नहीं होता और नोकरी जाने का डर होता है

    Reply
  2. कैसे सबूत नहीं होता. कानून के अनुसार आपके बैंक खाते में सैलरी मिलनी चाहिए. जबकि ऐसा नहीं होता. अब काम का पैसा मांगने में कैसा डर?

    Reply

Leave a Comment