Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019, हरियाणा न्यूनतम वेतन

हमें पता है कि आप हरियाणा में काम करने वाले सभी साथी Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019 में कितना सैलरी बढ़ाया गया है. इसका बेसब्री से इन्तजार कर रहें है. आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. आज हम जानेगे कि कैटेगरी के अनुसार वर्कर का Minimum Wages कितना तय किया गया है?

Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019

इसके पहले हमने आप सभी के रिक्वेस्ट पर Minimum Wages in Haryana Notification Period 01.07.2018 – 31.12.2018  की जानकारी दी थी. अगर आपने नहीं देखा तो हमारे नीचे दिए लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं. जिससे कम से कम यह जानकारी मिल सके कि आखिर सरकार ने कितना न्यूनतम वेतन में वृद्धि किया हैं.

हरियाणा राज्य में Minimum Wages

हरियाणा सरकार के तरफ से नोटिफिकेशन संख्या- IR-2019/6336-6465 दिनांक 15-02-2019 को श्री परमजीत सिंह, श्रम आयुक्त हरियाणा ने जारी किया है. जिसके अनुसार दिनांक 01-01-2019 से विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों के दैनिक और मासिक वेतन में 3.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तदनुसार अकुशल श्रमिकों के मूल वेतन पर मंहगाई बहत्ता रूपये 285.76/- (A) श्रमिक के मूल वेतन पर रूपये 300.04/- और कुशल (A) के मूल वेतन पर रूपये 330.80/- की मासिक बढ़ोतरी हुई हैं. अब दिनांक 01-01-2019 से हरियाणा राज्य में Minimum Wages दरें निम्न प्रकार से देय बनती है.

Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019 Notification
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर मासिक वेतन दर में 26 से भाग देकर एक दिन का वेज निकाल सकते हैं. इसमें आपके सैलरी स्लिप के बेसिक और डीए यानि मंहगाई भत्ता शामिल होता हैं.

Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019 Notification कितना बढ़ा जानिए?

अगर Minimum Wages नहीं मिल रहा तो क्या करें?

अब इसके बाद आपका सवाल होगा कि अगर उपरोक्त दर से हमें नहीं मिल रहा तो क्या करें? इसके लिए बता दूँ कि आप अपने एरिया के लेबर कमिशर ऑफिस में लिखित शिकायत कर दस गुना हर्जाने कि मांग कर सकते हैं. अगर आप आपने एरिया के लेबर कमिश्नर का ऑफिस का पता जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी डिपार्टमेंट किस दर से Minimum Wages मिलेगा?

अब आपने मन में सवाल होगा कि अगर आप हरियाणा में सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी डिपार्टमेंट या संस्थान में कार्यरत हैं तो आपको क्या आपको किस दर से न्यूनतम वेतन मिलेगा? आप Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018 जानने के लिए नीचे के पोस्ट क्लिक कर देख सकते हैं- Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018, यहां डाउनलोड करें.

Circular PDF

यह भी पढ़ें-

Share this

1 thought on “Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019, हरियाणा न्यूनतम वेतन”

  1. labour commisoner ka address bata do sir, mere company old delhi road, delhi mai hai, nearest pf office dwaraka sec.21,delhi

    Reply

Leave a Comment