Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो
अगर आप न्यूनतम वेतन अधिनियम (Minimum Wages Act) के अंतर्गत आते हैं और अगर आपको सम्बंधित सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा तो आप अपने कटौती का दस गुना हर्जाने तक की मांग कर सकते हैं. मगर उससे पहले आपको कुछ जानकारी की आवश्यकता होगा. इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और हो सकते तो नीचे दिए यूट्यूब का वीडियों भी देखें.
Minimum Wages किसको मिल सकता?
अगर आप सरकारी या गैर सरकारी विभाग में काम करते हैं तो वह विभाग सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से कम नहीं दे सकता, मगर इसके लिए अलग-अलग सरकार ने कुछ अनुसूचित रोजगार (Certain Scheduled Employment) तय कर रखा हैं. अब इसके लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपका रोजगार (Employment) किस गवर्नमेंट जैसे स्टेट गवर्नमेंट या सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आता हैं.
आप इसको हमारे इस उदाहरण से आसानी से समझ सकते हैं. अगर आप किसी भी राज्य के अंदर राज्य सरकार के अधीन विभाग, संस्थान, पीएसयू आदि के अलावा उस राज्य के फैक्ट्री, दूकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत होटल, रेस्टुरेंट, मनोरंजन गृह या किसी भी व्यवसायिक संस्थान में रेगुलर, डेलीवेजर, ठेका, आउटसोर्स के रूप में काम करते हैं तो आप स्टेट गवर्नमेंट के अंडर आयेंगे. इसके लिए आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस से भी संपर्क कर पता कर सकते हैं. ऐसे भी आपको उन्ही के पास कम्प्लेन फाइल करना होता हैं.
Minimum Wages कहाँ शिकायत करें?
आप जब भी न्यूनतम वेतन नहीं मिलने की लिखित शिकायत करें तो निम्न बातों का ध्यान रखें-
- अगर आप कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं और आप ठेकेदार या सब ठेकेदार के द्वारा भी काम क्यों न करते हों. ऐसे स्थिति में तीनों के खिलाफ शिकायत करें. इसके लिए उनके ऑफिस का पूरा पता लिखें.
- आप अपनी शिकायत में हमेशा पद को पार्टी बनायें, जैसे सीएमडी, डायरेक्टर, जनरल मैनेजर आदि. ऐसा इसलिए की अफसर बदलते रहेंगे मगर पद बना रहेगा.
- अपने न्यूनतम वेतन में गलत कटौती का मासिक विवरण जरूर संलग्न करें. जिसके अंत में टोटल गलत कटौती यानी काम पेमेंट को अंकों और शब्दों में लिखें.
- अपनी सैलरी की गलत कटौती या न्यूनतम वेतन से काम भुगतान का विवरण बनाते समय “सम्बंधित सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन- प्राप्त वेतन = वेतन का काम भुगतान” लिखें. इससे सम्बंधित अधिकारी को समझने और कैलकुलेशन एम् आसानी होगी.
- आप अपने इस एप्लीकेशन एक अंत में अपने सैलरी के कुल कटौती का दस गुना हर्जाना की मांग कर सकते हैं.
- अगर एक से अधिक कर्मचारी का शिकायत हो तो प्रत्येक के कटौती का ब्योरा अलग-अलग लिखकर संलग्न करें.
- आपके शिकायत के सम्बन्ध में आपके पास जो भी जानकारी या डॉक्यूमेंट हो उसका फोटो कॉपी क्रमवार संलनः करना न भूलें.
- इस शिकायत पत्र में आप पाने ऑफिस के एड्रेस के साथ ही अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखें. जिससे को सम्बंधित अधिकारी को आपको सुनवाई के लिए बुलाने में आसानी हो.
Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो कंपनी की शिकायत कैसे करें?
Minimum Wages कैसे और क्या करवाई होगी?
दोस्त, आपको यह जानकारी कैसे लगी, कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें. इसके साथ ही अपने दोस्तों को हमारे इस ब्लॉग के बारे में जानकारी दें ताकि वो भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें.
यह भी पढ़ें-
surjit ji, aapki baat bilkul sahi hai. lekin koi apne hak liye ladhna nahi chahata. jo milta hai usi me samadhan mante hai.commissioner ke paas sikayat karte hai to labour dept. ke log thik se dhyan nahi dete. kuch hi log immandar hote hai. baki sab mil jul ke mamle ko niptate hai.jo scheduled employment ke antargat kamgaar ko minimum wages milna chahiye wo scheduled employment management lagu nahi karta. jan buzkar jo sabse kam wages wala scheduled employment hai wah lagu karte hai. labour commissioner bhi management ke upar karyawahi nahi karte. minimum wages kuch simit samay ke hona chayiye. lekin 20-25 saal ki service hone ke baad bhi minimum wages dena galat hai. iske liye contract labour act bahut pravadhan hai lekin iska amal nahi hota . JULM KARNEWALE SE SAHNE WALA JYADA GUNHEGAAR HOTA HAI. NAMASKAAR and keep it up.
Sir me khel yuva kalyan vibhag me kam karta hun aur me ye jaanna chaahta hu ki ye vibhaag kis government me aataa hai
hello
Haq ke liye ladna chiye ye aapki baat thik hai par agar hum ladenge to khuch time bad Hume job se nikal Diya jayega koi reason dekar uska Kya Kare
Job se nikal Diya jayega complain karne par to Kya Kare
BSES rajdhani power LTD
Me phichale 3 mounth se 480 employee ko Kam se nikal Diya he par abi Tak koi bi dekne wala nhi he Delhi government kuch bolne ko teyar hi nhi he
आपलोग घर बैठे हैं या संघर्ष कर रहे हैं?