कल यानी 12 मई 2019 को लोकसभा के छठे चरण का मतदान (Election) होने जा रहा हैं. जिसको मद्धेनजर दिल्ली सरकार के लेबर विभाग ने मजदूरों के लिए एक सर्कुलर जारी किया हैं. जिसके अनुसार दिल्ली में काम करने वाले सभी तरह के वर्करों के मतदान के लिए पेड लीव देने का आदेश जारी किया गया हैं. आइये इसको विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए Election
डॉ राजेंद्र धर, अतिरिक्त श्रम आयुक्त महोदय ने Election सर्कुलर दिनांक 06.05.2019 को जारी किया हैं. इस सर्कुलर के अनुसार दिल्ली के लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए 12.05.2019 को एक दिन का पेड अवकाश की घोषणा की गई हैं. जिसका लाभ दिल्ली में अवस्थिति सभी तरह के इस्टैब्लिशमेंट, फैक्ट्री, अन्य बिज़नेस इस्टैब्लिशमेंट काम करने वाले वर्कर को वोट डालने के लिए एक दिन का छुट्टी दिया जायेगा.
अब आपका सवाल यह जरूर होगा कि पेड लीव का क्या मतलब हुआ? इसके लिए बता दें कि आपको छुट्टी के साथ ही साथ इस दिन के पैसे भी मिलेंगे. मतलब आम के आम और गुठलियों के दाम. हाँ यह हो सकता हैं कि आपका ऑफिस कल बंद न हो. तो ऐसे स्थिति में अगर आप काम करते हैं तो आपको उस दिन के बदले किसी और दिन छुट्टी देने होता हैं.
अब आपका सवाल यह जरूर होगा कि पेड लीव का क्या मतलब हुआ? इसके लिए बता दें कि आपको छुट्टी के साथ ही साथ इस दिन के पैसे भी मिलेंगे. मतलब आम के आम और गुठलियों के दाम. हाँ यह हो सकता हैं कि आपका ऑफिस कल बंद न हो. तो ऐसे स्थिति में अगर आप काम करते हैं तो आपको उस दिन के बदले किसी और दिन छुट्टी देने होता हैं.
दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए Election को मद्देनजर सर्कुलर जारी
ऐसे इस सर्कुलर में स्पष्ट लिखा हैं कि यह छुट्टी दिल्ली में काम करने वाले मतदाता को अपना वोट डालने के लिए मिलेगा. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि अगर आप किसी कारणवश वोट नहीं डालेंगे तो आप छुट्टी के हकदार नहीं हैं. ऐसे वोट तो जरूर डालिये. यह आपका अधिकार हैं. यही मौका हैं जब आप अपने पसंद के उम्मीदवार को लोकसभा में भेज सकते हैं ताकि आपके और देश के लिए वो काम कर सके. उम्मीद है कि कल सुबह तक यह मैसेज आप दिल्ली के एक-एक वर्कर तक पहुँचाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें-
- मिनिमम वेजेज एक्ट: अनुभव के आधार पर कैटेगरी में बदलाव नियमविरुद्ध – सुप्रीम कोर्ट
- Supreme Court में दिल्ली के Minimum Wages केस 3 मई का लेटेस्ट उपडेट
- Labour Court में Reference का Process क्या है, जब Settlement Fail हो जाए
- सुप्रीम कोर्ट का प्राइवेट नौकरी वालों के पेंशन में वृद्धि का महत्वपूर्ण फैसला, कैसे मिलेगा
This site was… how do you say it? Relevant!! Finally I have found something that helped me.
Thanks!
Mahgai batta jaruri h Oct 2021
Yes