पिछले कई महीनों से राजस्थान में काम करने वाले साथी न्यूनतम वेतन की जानकारी के लिए मैसेज कर रहे थे. हमने उनसे वादा किया था कि नया नोटिफिकेशन 2019 वाला आने दीजिये फिर बतायेँगे. आज इस पोस्ट के माध्यम से हम Minimum wages in Rajasthan 01 May 2019 notification की पूरी जानकारी सरल भाषा में प्राप्त करेंगे.
Minimum wages in Rajasthan 2019
यह नोटिफिकेशन दिनांक 06.03.2019 को सी.बी.एस. राठौड़, अति श्रमआयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान जयपुर ने जारी किया हैं. यह नोटिफिकेशन न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार 52 अनुसूचित नियोजनों में लागु होगा. जिसके अनुसार 1 मई 2019 से न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से होगा.
Class of Employment
|
Total Per Day
|
Monthly
|
Unskilled
|
225
|
5850
|
Semi-skilled
|
237
|
6162
|
Skilled
|
249
|
6474
|
Highly Skilled
|
299
|
7774
|
उपरोक्त दिया गया दर आपके सैलरी के बेसिक और मंहगाई भत्ता के बराबर होना चाहिए. अगर नहीं है तो इसका मतलब हैं कि आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है. न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार उपरोक्त मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन का कैलकुलेट कर सकते हैं.
इसमें दिया गया मासिक या एक दिन का वेतन का जो दर हैं वह आपके 8 घंटे के ड्यूटी के बदले दिया जाता हैं. इसके आलावा अगर आपसे काम लिए जाता हैं तो आप कानून के प्रावधान के अनुसार आप ओवरटाइम की मांग कर सकते हैं.
Minimum wages in Rajasthan 01 May 2019 notification
अगर आप राजस्थान राज्य में काम करते हैं और आपको उपरोक्त दर से कम वेतन दिया जा रहा तो तो आप इसके लिए लेबर कमिशर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी शिकायत करें तो जितना कम दिया जा रहा उसके दस गुना हर्जाने की मांग करें.
यह भी पढ़ें –
- मिनिमम वेजेज एक्ट: अनुभव के आधार पर कैटेगरी में बदलाव नियमविरुद्ध – सुप्रीम कोर्ट
- Employee Benefits जो आपके Family को Security दे | ESIC Scheme Benefits
- Take Home Salary or Minimum Wages कैसे चेक करें | in hand salary calculator
- Modi सरकार द्वारा labour law में बदलाब की हकीकत और Trade Union का Strike
अगर कोई ऑपरेटर पंचायत समिति मे कार्य कर रहा है उसका कम्पनी के द्वारा टेण्डर 10192 प्रतिव्यक्ति एवं जीएसटी अलग है हम इस पंचायत समिति खेरवाडा िजिला उदयपुर राज; मे कार्यरत 5 कार्मिक है उनको पीएफ/इपीएफ /पेंशन सभी काटकर 6800 िमिलरहा है िजिससे वह उसका परिवार केसे चलाएगा 6800 मे 8 घंटा काम करना और खाते 6800 प्रति व्यक्ति से कहा गुजारा हाेेेेताहै हमारा टेण्डर अगस्त 2019 मे हुआ मे जानना चाहता हु िकि पीएफ/इपीएफ /पेंशन की नई प्रतिशत कब से लागु हुआ और एक पंचायत समिति मे पाच कार्मिक है हमारा पीएफ/इपीएफ /पेंशन कटेगा ताेे कार्य केसे करेा
अगर आपका पीएफ कट रहा तो आप अपने एम्प्लॉयर से पीएफ नंबर मांगिए। आपका किसी भी हाल में 10192 में इतना ज्यादा पीएफ नहीं कट सकता। पीएफ के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें-PF क्या होता है? EPF Grievance कब, कहां और कैसे दर्ज करें