Minimum Wages in West Bengal from 1 july 2019 कितना होगा

हमने अपने वादे के मुताबिक Minimum Wages in West Bengal from 1 july 2019 की जानकारी देने जा रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही जिस भी State का Minimum Wages की जानकारी हमारे पास आयेगी. धीरे-धीरे आपतक हमारे इस Blog के माध्यम से पहुंचाया जायेगा.

Minimum Wages in West Bengal

इससे पहले हमने Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 Notification की जानकारी शेयर की थी. जिसके अनुसार “Zone A- Unskilled – 8005, Semi- Skilled 8806, Skilled – 9687, Highly Skilled-10655, Zone B – Unskilled – 7245, Semi- Skilled 7968, Skilled – 8765, Highly Skilled-9643 मासिक निर्धारित किया गया था”.

Minimum Wages in West Bengal 1 जुलाई 2019 के अनुसार-

हमारे जानकारी के अनुसार Sh. Samir Kumar Basu, Joint Labour Commissioner, West Bengal ने दिनांक 26 जून 2019 को Latest Minimum Wages का Notification No. 218/703/Stat/2RW/29/2016/LCS/JLCजारी किया है.
इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न दर Shop & Establishment Act के अंतर्गत नियोजनों में 1 Jun 2019 – 31 Dec 2019 तक प्रभावी होगा. जिसके अनुसार पश्चिम बंगाल राज्य के अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन निम्न दर से होगा.
Class of Employment
Zone
Total Per Day
Total Per Month
Unskilled
Zone A
315
8177
Unskilled
Zone B
276
7176
Semi-Skilled
Zone A
346
8996
Semi-Skilled
Zone B
304
7891
Skilled
Zone A
381
9895
Skilled
Zone B
334
8681
Highly Skilled
Zone A
419
10884
Highly Skilled
Zone B
367
9551
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि उपरोक्त न्यूनतम वेतन दर में बेसिक+डीए का योग होता हैं. अगर आपको सैलरी स्लिप दिया जाता है तो आप उससे मिलान कर सकते हैं. अगर आपका बेसिक और डीए का योग इतना नहीं है इसका मतलब आपको न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा हैं.

Minimum Wages in West Bengal from 1 july 2019 कितना होगा

अब आपका सवाल होगा कि अगर हमें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा तो क्या कर सकते हैं? इसके लिए आपको लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत लगाना होगा. हमेशा याद रखें कि कम्प्लेन रिसीव करते समय एक कॉपी पर रिसीविंग जरूर लें.

अगर सम्बंधित अधिकारी रिसीविंग नहीं देगा तो समझ लें कि वह करवाई भी नहीं ही करेगा. ऐसी अवस्था में आप अपने कम्प्लेन के एक कॉपी स्पीड/रजिस्टर्ड डाक से जरूर भेंजें और उस कम्प्लेन के एक कॉपी के साथ  स्पीड/रजिस्टर्ड डाक रसीद संभाल कर रखें.

अगर आप पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट लेबर विभाग द्वारा जारी Central Sphare के न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018, यहां डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें-
Share this

2 thoughts on “Minimum Wages in West Bengal from 1 july 2019 कितना होगा”

  1. My spouse and I absolutely love your blog and find most
    of your post's to be exactly what I'm looking for.

    Does one offer guest writers to write content for you personally?
    I wouldn't mind writing a post or elaborating on a few of the subjects you write regarding here.
    Again, awesome website!

    Reply
  2. It's going to be finish of mine day, but before end I am reading this
    wonderful paragraph to improve my knowledge.

    Reply

Leave a Comment