Home Guard की सैलरी बढ़ोतरी
कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 92 हजार होमगार्ड हैं. जिसमें करीब 87 हजार ड्यूटी कर रहे हैं. माननीय कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें 500 के बजाय 672 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा. यानी प्रति होमगार्ड 172 रुपये रोजाना खर्च बढ़ जाएगा.87 हजार होमगार्डों के हिसाब से रोजाना 1 करोड़ 49 लाख 64 हजार का अतिरिक्त खर्चा होगा. इसके साथ ही सरकार को 6 दिसंबर 2016 से एरियर भी देना है. इस पर आने वाले खर्च का रास्ता 25 हजार होमगार्डों की तैनाती समाप्त कर निकालने की तैयारी है. सरकार के अनुसार 672 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रोजाना 1 करोड़ 68 लाख रुपये की बचत होगी.
Home Guard की सैलरी बढ़ोतरी के साथ योगी सरकार
अगर दूसरे तरीके से देखें तो 87 हजार में 25 हजार होमगार्ड्स की छटनी मतलब एक तिहाई होमगार्ड्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं. अगर ऐसा होता हैं तो 3 होमगार्ड्स में 1 बाहर तो 3 के काम अब 2 से करवाया जायेगा. एक तरह से देखें तो सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का पालन भी हो गया और होमगार्ड्स की सैलरी भी बढ़ गई मगर जो नौकरी से निकाले जायेंगे उनका क्या? सोचियेगा.
यह भी पढ़ें-
- सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन केस लिस्टेड
- सुप्रीम कोर्ट का प्राइवेट नौकरी वालों के पेंशन में वृद्धि का महत्वपूर्ण फैसला, कैसे मिलेगा
- सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारियों के PF कंट्रीब्यूशन के फैसले से किसको फायदा मिलेगा
- Funeral Expenses hiked by ESIC, बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद कैसे क्लेम करें