दिल्ली सरकार के 37 फीसदी न्यूनतम वेतन वृद्धि के बाद हर राज्य में काम करने वाले कामगारों का सवाल होता हैं कि उनके राज्य में कब न्यूनतम वेतन बढ़ेगा. आज इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अभी हाल ही में बिहार सरकार ने भी दिल्ली सरकार की तरह न्यूनतम वेतन अधिनियम के हिसाब से “Minimum Wages in Bihar Oct 2019” को रिवाइज्ड किया हैं. जिसके बाद कुछ न्यूनतम वेतन में कितना वृद्धि हुआ? यह किन-किन वर्करों के लिए लागु होगा, अगर इतना दर से नहीं मिलता हैं तो क्या करेंगे और भी बहुत सारे सवालों का जवाब हमारे इस पोस्ट में मिलेगा.
Minimum Wages in Bihar Oct 2019
न्यूनतम वेतन अधिनियम (Minimum Wages Act) के अनुसार हर सम्बंधित सरकार को पावर हैं कि वह पांच साल में न्यूनतम वेतन रिवाइज और हर 6 महीने पर मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी करे. हालांकि, जयादातर पेपरों पर ही किया जाता हैं. मगर नियम हैं कि एक मजद्रूर परिवार को जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान में कम से कम कितना खर्च आता हैं. इसका आंकलन बाजार में सर्वे कर किया जाए. जिसके बाद इसको तय न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) को त्रिपक्षीय कमेटी जिसमें ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, कॉर्पोरेट्स के प्रतिनिधि और श्रम विभाग के अधिकारी वाले न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति द्वारा पास करवाया जाए.
इसके बाद पब्लिक या ट्रेड यूनियन/मजदूर आदि में से कितने लोगों ने सुझाव भेजे या नहीं, इसकी कोई सूचना उपलब्ध नहीं हैं. जिसके बाद यूँ का त्यों Minimum Wages in Bihar Oct 2019 का न्यूनतम वेतन गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया गया हैं. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन हैं.
बिहार लेटेस्ट न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2019 कितना है?
अगर पिछले नोटिफिकेशन से इसकी तुलना करें तो एक अक्टूबर से लागू होने वाली मजदूरी दर में नौ रुपये से 14 रुपये तक की वृद्धि की गई है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी नए न्यूनतम वेतन की अधिसूचना 01 अक्टूबर 2019 से पुरे बिहार में प्रभावी होगा.
बिहार राज्य में काम करने वाले अकुशल मजदूरों के लिए अभी तक मजदूरी दर 268 रुपये रोजाना तय थी. इसमें नौ रुपये की वृद्धि कर 277 रुपये कर दिया गया है. वहीं अर्धकुशल मजदूरों की दर 279 से 10 रुपये बढ़ाकर 289 कर दिया गया है, जबकि कुशल मजदूरों को 340 के बदले 12 रुपये अधिक 352 रुपये रोजाना तय किया गया हैं.
वहीं अतिकुशल मजदूरों को 415 रुपये की तुलना में 14 रुपये अधिक 429 रुपये रोजाना दिये जाएंगे. वहीं, पर्यवेक्षकीय या लिपिकीय काम करने वाले मजदूरों के लिए 7683 रुपये महीना तय है. इनकी मजदूरी दर में 272 रुपये की वृद्धि करते हुए 7955 रुपये कर दिया गया है. यह दर साबुन फैक्ट्री, सीमेंट कारखाना, पेपर उद्योग, होजियरी, आइसक्रीम कारखाना, पेट्रोल पम्प, बिजली का खंभा, रेलवे पटरी बिछाने, बिस्कुट फैक्ट्री, आटा-चावल-तेल मिल, सड़क निर्माण, बांध मरम्मत, होटल व रेस्त्रां सहित 69 तरह के कार्यों में मजदूरों के लिए लागू होगा.
Minimum Wages in Bihar Oct 2019
Class of Employment | Basic Per Day | Basic Per Month | VDA Per Day | VDA Per Month | Total Per Day | Total Per Month |
Unskilled | 237 | 6162 | 40 | 0 | 277 | 7202 |
Semi-Skilled | 247 | 6422 | 42 | 0 | 289 | 7514 |
Skilled | 301 | 7826 | 51 | 0 | 352 | 9152 |
Highly Skilled | 367 | 9542 | 62 | 0 | 429 | 11154 |
Supervisory/Clerical | 0 | 6799 | 0 | 1156 | 0 | 7955 |
न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) नहीं मिलने की शिकायत
अगर आपको इस दर से भुगतान नहीं किया जा रहा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिशनर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी शिकायत करें तो अपने कंप्लेंट का रिसीविंग जरूर लें और अगर सम्बंधित अधिकारी रिसीविंग नहीं दे या देने से मना कर तो अपने कंप्लेंट का एक कॉपी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से उसके ऑफिस के पते पर भेज कर रसीद संभाल कर रखें.
अब बिहार में नई मजदूरी दर लागू
यदि आपको अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने जिले का नाम लिखकर बताएं. हम आपको आपके लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता बतायेंगे. इसके आलावा कोई भी सवाल हो तो बेहिचक लिखकर बतायें. हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी.
आप बिहार राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019, यहां डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें-
- योगी सरकार ने हाईकोर्ट से समय माँगा, संविदाकर्मी के भर्ती पर रोक बरकरार
- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली न्यूनतम वेतन के आदेश में क्या कहा Full Details in Hindi
- Wage Code Bill 2019 लागू, पुरे देश के Private Employee कब और कितना सैलरी मिलेगा
- मोदी सरकार ने 375 रुपया की सिफारिश ठुकराई, अब कितना होगा न्यूनतम वेतन