अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में नौकरी करने वाले कामगारों के लिए 01 जनवरी 2020 से न्यूनतम वेतन (Minimum wages Andaman Nicobar Islands) में वृद्धि का नोफिफिकेशन जारी किया गया हैं. अगर आप के किसी छोटे दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिमखाना, फैक्ट्री या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान आदि में जॉब करते हैं तो आपको इसका लाभ मिलेगा.
Minimum Wages Andaman Nicobar islands 2020
इस नोटिफिकेशन को 11 दिसंबर 2019 को जारी किया गया हैं. जो कि 01.01.2020 से 6 नियोजित इकाइयों पर लागु होगा. अब आपका सवाल होगा कि अलग-अलग कैटेगरी का न्यूनतम वेतन कितन होगा? Andaman Nicobar islands पर काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन 01 जनवरी 2020 से निम्न प्रकार से होगा –
Category | Pay Day | Monthly |
Unskilled | 473 | 12298 |
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory | 530 | 13780 |
Skilled/Clerical | 615 | 15990 |
Highly Skilled | 673 | 17498 |
उपरोक्त दर में आपका बेसिक और मंहगाई भत्ते का कुल योग हैं. अगर आप न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार मासिक सैलरी में 26 से भाग देंगे तो आपके 1 दिन का सैलरी निकाल सकते हैं.
Minimum wages in Andaman Nicobar Islands 01 Jan 2020 वृद्धि?
क्या हमारा PF और ESI Contribution न्यूनतम वेतन (Minimum Wages)में से कटेगा?
हमारा जवाब होगा, जी हाँ. अगर आपकी कम्पनी आपको बेसिक और मंहगाई भत्ते के आलावा कुछ और Allowance नहीं देती हैं. इस स्थिति में आपका पीएफ और ईएसआई का हिस्सा आपके इसी सैलरी (Minimum Wages)में से कटेगा. हाँ, मगर आपका एम्प्लायर अपना हिस्सा अलग से आपके PF और ESI में जमा करेगा.
अगर आपका एम्प्लायर आपको न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं कर रहा?
अगर आपका एम्प्लायर आपको न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं कर रहा तो इसके लिए आपने अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत लगा सकते हैं. जिसमे आपको जितना काम भुगतान किया गया हैं. उसका 10 गुना हर्जाने की मांग कर सकते हैं.
Central Government के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन?
अगर आप अंडमान निकोबार दीप समूह में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी Central Sphare Minimum Wages का लाभ मिलेगा. अभी जब तक सेंट्रल सफर के अप्रैल 2020 का नोटिफिकेशन नहीं जारी होता है. तब तक आपको Central Sphare Oct 2020 के दर से मिलेगा – (Click here –Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019
Minimum wages in Andaman Nicobar Islands 01 Jan 2020
Minimum Wages in Andaman And Nicobar 1st Jan 2020
यह भी पढ़ें-
- Termination Rules | Job Termination के समय Employee को कितना Payment मिलेगा?
- Jharkhand corona sahayata app download link कैसे रजिस्ट्रेशन करें
- बच्चे को गोद में लेकर 600 किलोमीटर पैदल जाने को मजबूर..
- Lockdown में सैलरी न मिले तो क्या करें, Complaint करने से पहले ये करें