Haryana Migrant Registration Service (E-disha Portal) कैसे करें?

अभी पुरे देश के दूसरे प्रदेश में रहने वाले प्रवासी लोग अपने घर जाना चाहते हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए Lockdown के बाद कम्पनी, फैक्ट्री, दूकान आदि बंद की गई है. जिससे पुरे देश में उथल-पुथल सी मच गई हैं. ऐसे में सरकार को 29 अप्रैल 2020 को प्रवासी नागरिक को वापस भेजने के लिए Guideline जारी करना पड़ा. जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर सरकार की मदद से अपने घर वापस जा सकते हैं. आज इसी क्रम में “Haryana Migrant Registration Service (E disha Portal)” कैसे करें की जानकारी देने जा रहे हैं.

Haryana Migrant Registration Service

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और व्यक्तियों के लिए Lockdown  के दौरान अंतरराज्यीय यात्रा का आदेश जारी किया है. इसके लिए आपको अपने राज्य के या फिर जिस राज्य में फंसे हैं. उनके सरकार द्वारा न्युक्त नोडल अधिकारी तक अपनी जानकारी पहुंचानी होगी.

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और लॉकडाउन के कारण किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं या फिर आप किसी अन्य राज्य के निवासी हैं और हरियाणा राज्य में फंसे हुए हैं. इस दोनों स्थिति में आप “प्रवासी श्रमिक पंजीकरण आवेदन” (Haryana Migrant Registration Service) कर अपनी जानकारी देंगे. जिसके बाद नोडल अधिकारियों द्वारा उचित चेकअप के साथ राज्य की पुष्टि के बाद अपने घर को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाएगी.

Migrant Workers Registration – Interstate Travel During Lockdown

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना वायरस को फैलाव रोकने के लिए पहले 24.03.2020 से 14.04.2020 तक फिर 14.04.2020 से 03.05.2020 और अब 17.05.2020 तक के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है.सरकार के अचानक से लिए इस फैसले से लाखों लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. जबकि हजारों लोग परिवहन की सुविधान नहीं होने से कोई पैदल तो कोई साईकिल से ही घर की तरफ निकल चुके हैं.

जिसके बाद सरकार ने Lockdown में फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrants Workers) को घर भेजने का फैसला लिया हैं. जिसका गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन (Official Order) दिनांक 29अप्रैल 2020 को जारी किया जा चूका हैं. जिसके अनुसार घर से दूर दूसरी जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र आदि अपने घर जा सकेंगे.

मगर केंद्र सरकार के Guideline के अनुसार राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेशों को Migrant Workers के लिए 6 Points के निर्देश में कहा हैं कि “सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य सरकारें मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को घर भेजे जाने के लिए नोडल अथॉरिटी का गठन करे. यही अथॉरिटी अन्य राज्य सरकारों के साथ बातचीत करके फंसे हुए लोगों को भेजने और उन्हें वापस बुलाने का काम करेगी.

Haryana Pravsi Majdur Registration Form Service (e Disha)

हमारी जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार राज्य की खट्टर सरकार को एकल-खिड़की iSaral ऑनलाइन प्रवासियों पंजीकरण सेवाओं के रूप में लॉन्च किया हैं. इस पोर्टल के माध्यम से सभी अप्रवासी नागरिक जैसे मजदुर, छात्र, पर्यटक या अन्य हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों में जाने या अन्य राज्यों से हरियाणा आने वालों पंजीकृत कर सकते हैं.

हरियाणा प्रवासी नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण edisha.gov.in/eForms/MigrantService की सुविधा उपलब्ध हैं. मगर आपको आवेदन करने से पहले कोरोना वायरस के प्रकोप पर सरकारी दिशानिर्देशों की जानकारी होनी चाहिए.

प्रवासी लोगों को वापस लाने के लिए राज्यों द्वारा निम्न कदम उठाए जाने चाहिए-

  • सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य सरकारें मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को घर भेजे जाने के लिए नोडल अथॉरिटी का गठन करे. यही अथॉरिटी अन्य राज्य सरकारों के साथ बातचीत करके फंसे हुए लोगों को भेजने और उन्हें वापस बुलाने का काम करेगी. अथॉरिटी की जिम्मेदारी होगी कि वह फंसे हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन कराये.
  • अगर कहीं पर कोई समूह फंसा हुआ है और वह अपने मूल निवास स्थान जाना चाहता है तो राज्य सरकारें आपसी सहमति के साथ उन्हें छूट दे सकतीं है.
  • दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों की पूरी तरह से मेडिकल जांच होगी. बगैर लक्षण वाले को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.
  • जिस बस में लोगों को ले जाने की व्यवस्था होगी उसे पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाएगा और अंदर भी लोगों को बैठाने में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाएगा.
  • राज्य सरकारें फंसे हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए खुद रूट तय करेंगी.
  • घर पहुंचते ही लोगों की जांच होगी. इसके बाद सभी को 14 दिनों का होम क्वारैंटाइन में रहना होगा. इस बीच लोगों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप हमेशा ऑन रखना होगा ताकि उन्हें ट्रेस किया जा सके.

Ghar Jane Ke Liye Online Form Details:

Scheme For Hariyana Government
Candidates Migrant Workers, Students, Government Persona, Pilgrims, Tourists
Article Category Hariyana Migrant Worker Registration
Haryana Pravasi Majdur Registration Service Online
Portal and App Name eDisha and Jan Sahayak Help Me
Official Website edisha.gov.in/eForms/MigrantService
Helpline Number 1950 & 1100
Facility Inter State Movement During Covid19 Lockdown

 

Documents Required for Hariyana Migrant Labour & Student Registration:

हरियाणा प्रवासी मजदुर पंजीकरण e-Disha सेवा पोर्टल Saral पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय निम्नलिखित विवरण की आवश्यकता होगी.

  • Valid Mobile Number
  • Type of Persona Haryana/Other States.
  • Category of Workers/persons
  • Type of Work/Business/Job
  • Name of Person
  • Work Place
  • Destination Address
  • Source Address
  • Travelling Mode
  • Basic Details, Name, Age, Gender
  • Aadhar Number
  • Id Card proof
  • Purpose of Living/Coming Haryana

सभी श्रमिक, नागरिक और उनके परिवार के सदस्य हरियाणा आ सकते हैं या जा सकते हैं. मगर अभी हर हाल में आपको eDisha Haryana Migrant Workers Online Registration के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद ही अनुमति मिल दी जा सकती हैं.

हरियाणा से घर जाने के रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Haryana Migrant Registration Service (E-disha Portal)

How to Apply e-Disha Haryana Migrant Workers Online Registration

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को हरियाणा e-Disha प्रवासी पंजीकरण सेवा वेब पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • सबसे पहले निर्देश पढ़ें और प्रवासी पंजीकरण सेवा फॉर्म पर जाएं.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Send OTP पर क्लिक करें.
  • अब सही OTP दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब एक प्रवासी पंजीकरण फॉर्म खुला होगा.
  • हरियाणा या अन्य राज्य के अपने फंसे हुए व्यक्ति / श्रमिक प्रकार का चयन करें.
  • अब अपना आधार विवरण, स्रोत / गंतव्य पता पूरा भरें.
  • अपना आवेदन पंजीकरण फॉर्म जमा करें.
  • अब सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपके पास एक Acknowledge Number आएगा.
  • आप कुछ समय बाद अपने Acknowledge Number का उपयोग करके अपने पंजीकरण की स्थिति की जाँच कर कर सकते हैं.

Haryana Migrant Registration Link (E-disha Portal)

अब आप हरियाणा सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट (लिंक नीचे उपलब्ध हैं) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आपने इस पुरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको किसी की सहायता लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Haryana Migrant Registration Link (E disha Portal) Click Here

Migration Worker Registration Portal State Wise

अगर आप देश के किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं तो आप अपने राज्य के सामने नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आपको अपने राज्य का लिंक नहीं मिले तो नीचे कमेंट कर जरूर बताइयेगा.

State Name Online Portal link
Uttarakhand Available Click Here,
Rajasthan Available Click Here
Delhi Available Click Here
Uttar Pradesh Available Click Here
Bihar Available Click Here
Haryana Available Click Here
West Bengal Available Click Here
Odisha Available Click Here
Andhra Pradesh Available Click Here
Arunachal Pradesh Available Click Here
Assam Available Click Here
Chhattisgarh Available Click Here
Gujarat Available Click Here
Goa Available Click Here
Himachal Pradesh Available Click Here
Jharkhand Available Click Here
Karnataka Available Click Here
Kerala Available Click Here
Madhya Pradesh Available Click Here
Maharashtra Available Click Here
Manipur Available Click Here
Mizoram Available Click Here
Punjab Available Click Here
Telangana Available Click Here
Tamil Nadu Available Click Here
Ladakh Available Click Here
Jammu kashmir Available Click Here
Chandigardh Available Click Here

 

आपके द्वारा बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न-

Q: सरकार फंसे हुए प्रवासी मजदूर को घर वापस जाने के लिए आदेश कब जारी करेगी?

Ans: सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को घर जाने देने के लिए 29.04.2020 को आदेश जारी कर दिया हैं.

Q: अगर मैं हरियाणा फंसा एक प्रवासी श्रमिक हूँ तो मैं अपने घर उत्तर प्रदेश कैसे जा सकता हूँ ?

Ans: आपको हरियाणा राज्य के द्वारा लॉन्च पोर्टल पर पंजीकरण फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी.

Q: मुझे पंजीकरण फॉर्म के लिए लिंक कहां मिल सकता है?

Ans: रजिस्ट्रेशन पोर्टल का लिंक इस लेख पर उपलब्ध हैं.

Q: पंजीकरण फॉर्म भरते समय मुझे कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे?

Ans: आपको अपना आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता है क्योंकि यह अलग-अलग राज्यों के पोर्टल के अनुसार भिन्न हो सकता है.

Q: क्या यह सच है कि क्या मुझे आरोग्य सेतु ऐप में अपना स्टेटस जमा करना होगा?

Ans: हाँ, कुछ सरकारें पोर्टल में स्टॉक्स जमा करने के लिए कहती हैं.

Q: क्या सरकार हमें परिवहन सेवा प्रदान करेगी या हमें इसकी व्यवस्था करने की आवश्यकता है?

Ans: यदि आपके पास आपका वाहन है तो आपको पंजीकरण के रूप में इसका विवरण प्रस्तुत करना होगा, यदि नहीं तो सरकार आपको परिवहन सेवा प्रदान करेगी.

Q: क्या सरकार हमें तुरंत हमारे घर भेज देगी या वे हमें Quarantine में रखेंगे?

Ans: ऐसे तो गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, आपको चेकअप करने के बाद आपके घर भेजा जाएगा और आपको अपने घर में Quarantine करने की आवश्यकता होगी लेकिन कुछ मामलों में, सरकार आपको उनके स्थानों पर Quarantine में रखेगी.

यह भी पढ़े-

Share this

2 thoughts on “Haryana Migrant Registration Service (E-disha Portal) कैसे करें?”

  1. I am a resident of Rajendra kumar sharma. district Siwan, Bihar. i want to go home. for which i also online form registration acknowledgement no.181723 at May 4, 2020. But information yet. for how long will you be patient. please advise me that where is complaint.
    thank you

    Reply

Leave a Comment