पुरे देश में Lockdown हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया कि “कोई भी नियोक्ता किसी भी कर्मचारी की सैलरी में कटौती नहीं करेगा”. सरकार के इस आदेश को कॉर्पोरेट सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हैं. आज हम बतायेंगे कि “Supreme Court Order on Salary during Lockdown 15 मई 2020 को क्या आया.
Lockdown me Salary क्या मैटर हैं?
देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने Lockdown की घोषणा की हैं. जिसके बाद फेज-1,2,3, आदि के माध्यम से पुरे देश का स्कुल, कॉलेज, दूकान, रेस्टोरेंट, सिनेमा, कम्पनी, फैक्ट्री, सरकारी दफ्तर आदि बंद हैं. जैसे ही सरकार के तरफ से Lockdown का आदेश जारी हुआ, वैसे ही देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूर परिवहन की सुविधा बंद होने से हजारों को संख्या में गांव के तरफ पैदल ही जाने लगें. जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया.
Lockdown में सैलरी मिलेगी या नहीं?
गृह मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए 29.03.2020 को एक सर्कुलर जारी किया था. जिसके अनुसार “कोई भी नियोक्ता किसी भी कर्मचारी का Lockdown अवधि के दौरान न तो Salary देने में देरी करेगा और न ही कटौती ही करेगा”.
केंद्र सरकार के इस आदेश के खिलाफ कुछ कॉर्पोरेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि सरकार का यह आदेश मनमाना, तर्कसंगत न होने के साथ ही भेदभाव पैदा करने वाला है और उत्तरदायी बनाने के लिए असंवैधानिक है.
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से 25 मार्च से इंडस्ट्रीज पूरी तरह से बंद पड़ी हैं और कोई काम नहीं हो रहा है. हम लोग कर्मचारियों को अप्रैल की तनख्वाह देने में सक्षम नहीं हैं. बंद होने की वजह से हम ना ही घरेलू बाजार में उत्पाद बेच पा रहे हैं और न उन्हें एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्य Micro, Small और Medium Enterprises हैं.
कॉर्पोरेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान के सेक्शन 32 के तहत याचिका दायर की है जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के सेक्शन 10(2)(I) को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 केंद्र सरकार को यह अधिकार नहीं देता है कि वह लॉकडाउन में प्राइवेट संस्थानों को वर्कर्स को पूरा वेतन देने के लिए बाध्य करे.
सुप्रीम कोर्ट ने कॉर्पोरेट्स को तत्काल राहत देने से इंकार?
सुप्रीम कोर्ट में 27 अप्रैल 2020 को एमएसएमई सहित कई निजी प्रतिष्ठानों ने गृह मंत्रालय के लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान करने के लिए आदेश को ख़ारिज करने की मांग की थी. जिसपर माननीय कोर्ट ने कॉर्पोरेट्स को तत्काल राहत देने से इंकार कर दिया.
कॉर्पोरेट्स चाहते थे कि माननीय कोर्ट के द्वारा गृह मंत्रालय के उक्त आदेश को तत्काल रोक लगाईं जाए. जबकि उनकी इस अपील को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था. हालाँकि, माननीय कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर मालिकों के याचिका पर जवाब फाइल करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया था. जिसपर 15 मई 2020 को सुनवाई होनी थी.
क्या कल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के Lockdown में सैलरी के आदेश पर रोक लगा दी?
कल (15 मई 2020) के सुनवाई के बारे में इकोनॉमिक टाइम्स ने लिखा हैं की “SC का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पूर्ण वेतन का भुगतान नहीं करने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं होगी”
टाइम्स नाउ के अनुसार “SC ने लॉकेशन के दौरान वेतन में कटौती नहीं करने वाले MHA के आदेश पर रोक लगाईं”. इसके आलावा फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने भी उपरोक्त खबर का समर्थन किया.
अब जब इतने बड़े मिडिया हाउस वाले खबर लिख रहें तो कुछ भी लिखने से पहले छानबीन करना बनता हैं. ऐसे भी हम कोई भी जानकारी भले ही देर से दें. मगर हमारी कोशिश होती हैं कि हर हाल में सही और सटीक जानकारी दी जाए.
जबकि हमने आर्डर का कॉपी पढ़ा तो आर्डर में ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ हैं. जस्टिस एल नागेश्वर राव के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 1 और हफ्ते समय दिया हैं. हमारी समझ से Lockdown में सैलरी के मुद्दे को दबाने के लिए कॉर्पोरेट्स के तरफ से झूठा बयान देकर उक्त News Portal पर गलत खबर छपवाया गया.
Supreme Court Order on Salary during Lockdown 15 मई को क्या आया?
अब Lockdown में सैलरी मिलेगी या नहीं?
जब तक कोर्ट के द्वारा केंद्र सरकार के 29अप्रैल 2020 वाले नोटिफिकेशन पर रोक या रद्द नहीं किया जाता, तब कंपनी को Lockdown में हर हाल में सैलरी देना होगा. एक तरह से देखें तो जब तक इस केस का कोई नया आर्डर या फाइनल आर्डर नहीं आता तब तक केस कमर्चारी के पक्ष में हैं.
अगर अभी भी आपको सैलरी नहीं दी गई हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर कम्प्लेन कर सकते हैं. Read More –Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ. इसके आलावा आपको कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बतायेँ.
यह भी पढ़ें-
- Migrant Workers Registration (State Wise) घर जाने के लिए कैसे करें
- Lockdown के दौरान किन-किन कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिलेगी
- Lockdown में सैलरी न मिले तो क्या करें, Complaint करने से पहले ये करें
- Lockdown में कर्मचारी को सैलरी मिलेगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
March 22se 16may to salary Nahin Mili Hai
eske liye complaint karen –Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ
sir mujhe lockdown me terminate kar diya gaya hai mai kya karu kuch samjh nahi aa raha hai please bataye mai pvt company ke against kya kar sakta hu koi rules bataye pls
Aapko laboru court me complaint karna hoga –Labour Court Me Shikayat Kaise Karen | कंपनी अगर आपको नौकरी से निकाले तो
My boss is not paying my salary till february. Which cheque he provide that was bounce two time due to insufficient balance. Due to lockdown I can’t do anything. My situation is not good. So what should I do for this. Please help me
Dear Sir,
My name is Amit Kumar S/o Shri. Jagdish Chander Ch. R/o H.No.03, Block No.62, Sector-1, Pushp Vihar, Saket, New Delhi-110017. I have working in Security Company (Om Parwati Security Services Pvt. Ltd., Preet Vihar, New Delhi). The said Company supply mostly “Housekeeping Staff in SBI (Bank’s) different locations at Delhi & Noida. I am working as Executive HR (KRA: Salary, PF, ESIC & routine work), joined 11th Dec’2019 for fixed Salary Rs.30,000/- (Thirty Thousand) cash without PF & Other benefits. Company never generated any kind of employee letter like Offer, Appointment & Joining Letter whereas I many times demand for those letter but they always denied for this but I had continued worked with the said company because I need to work and earn money for survive my family which comprises for 8 members (Myself, Wife, Two Children’s, Sister, Brother, Mother, Father (Retired from Central Govt. Services under class 4 employee).
Dear Sir, Company not giving Salary for Mar’20 & Apr’20 nor expecting they will give Salary for May’20 also. I have been regular follow up to him on mobile for salary but they does not pick my phone from last 3-4 days nor reply for messages even they communicate me through company office boy and says “Amit ko kaho ki mein salary nhi dunga, jo chahe kar lo, jahan jana hai chale jao, salary nhi dunga”. Sir since lockdown started I have serving my said KRA services as work from home from my Laptop. On every month for Apr’20 & May’20 on very 1st date of month I have prepared bill for all clients for manpower (Housekeeping in SBI, Delhi & Noida, UP) and informed to company for monthly billing and mailed to every clients for monthly billing because this is security services and their services not stopped for month of Apr’20 & May’20 under lockdown period, accordingly PF & ESIC contribution submitted by me for Apr’20 & May’20 under lockdown.
Dear Sir, Important point need to discuss that said company made PF & ESIC for 8-10 days for every employee’s who working as Housekeeping since long time back and not giving them minimum wages to employee under Delhi & Noida, UP. Company has only maximum 55 employee whose PF contribution submit with include company owner name, their wife name and their relatives names (Mostly Housekeeping staff and 4-5 Security staff) and many time company make instruction that 10-12 employee’s PF & ESIC will not submit and this done for May’20 also, if you want then I can show you PF & ESIC ECR & Payments for last months (Apr’20 & May’20).
Sir, Please suggest what action should be taken against Company and help for Salary Apr’20, May’20 Salary.
Your Viewer
Amit Kumar
9654189049
New Delhi
Please 2 line me likha kijiye..CallMe4 App se discuses ke liye call karen.
Namaste Sir. Mera naam Sanjay Kumar s/o shree Ghansyam singh sir main 2017 se Surya Roshni pvt. L.t.d kashipur. Nanital me work kar rha hu mujhe April month ki salary nhi mili call ki to bol rhe h kaam kroge to paise mileage lockdown me koi Paisa nhi mileage
Eske liye aap complaint karen Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ
Sir me bareilly rheta hu pancham continantal me job karta hu meri saalry march se ni di hai sir hum kaaryawahi kar rahe hai to koi nhin sun raha hai hum hum rant pe rhete hai humari salary dilbaiye sir hum bhout presan hai ye mera number hai sir 8433146432
Hum aapko keval janakri dete hai. Aapko eski shikayat khud karni hogi- read it Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ
sir,
mera name deepak kumar hai aur me delhi me ek company me production supervisor ki post pe hu aur me inke saath pichle 12 years se juda hua hu mijhe bhi abhi tak april month ki salary nhi mili hai plzz aap ispe kuch roshni daale ki me kya karu
plzzz help sir
Agar aapko salary nhi mili hai to aap compliant kar sakte hain – Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ
Namaste sir g
Ek nuws bala bol Raha tha
Sunday ko Sarkar ne apna order bapas le liya aur ab salary ko lekar koi karyvahi kaarvayi Nahi hogi
Kya ye sach h sir g plz.bto
जल्द ही इसकी डिटेल जानकारी पब्लिश करूँगा.
सर हमें अभी 23 मार्च से अभी तक 19 मई तक की सैलरी नही दी और कोई update भी नही दिया बताइये क्या करूँ मुझ पर 4 लोगो की जिम्मेदारी है दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में computer operator का काम करता हु मेरी salary 7700 रूपये है कहा complain करू धन्यवाद your subscriber
सॉरी सर, ईमेल पर सवाल न भेजें. हमारे पास हर रोज ईमेल, मैसेज आदि के माध्यम से 1000+ सवाल आते हैं. जिसमें 600-700 सवाल के जवाब हमारे ब्लॉग और यूट्यूब पर मौजूद हैं. आपके सवाल का जवाब भी हम अपने पोस्ट के माधयम से दे चुके हैं. अगर आप रेगुलर रूप से ब्लॉग और यूट्यूब देखेंगे तो हम आपलोगों के कमेंट्स के जरिये जो सवाल आता हैं. उसी की जानकारी देते हैं.
अगर आपको सैलरी नहीं मिली तो आपको कम्प्लेन करना होगा- Lockdown में कंपनी सैलरी नही दे तो क्या करें, कम्प्लेन के फॉर्मेट के साथ
सर, मै एक प्राइवेट लिमटेड कंपनी में फ़रवरी 2020 से काम कर रहा हूं, जो कि एक अोटॉमोबाईल मैन्युफैकचरिंग कंपनी है। अभी लोकडॉउन की वज़ह से मार्च महीने से घर पर हूं और अब कंपनी से मुझे यह बोला गया कि काम ना होने के कारण आप घर पर रहो, जब तक सब सही ना हो जाए और मेरी अप्रैल महीने के वेतन को भी देने से मना कर दिया गया है।
तो इस समय मुझे क्या करना चाहिए?
Sir
Mai sitapura jaipur pyramid exports mai fabric incharge ki post pe work karta hu humne labour court mai complaints karke company ko notice diya salary na dene per notice milne ke baad bhi company salary nahi de rahi company group pe boss ka voice msg hai ki notice ke baad bhi salary nahi denge ab mai kya karu notice 11/5/20 ko mila unko abhi tak salary nahi aayi
लॉकडाउन के सैलरी के लिए लेबर विभाग में कम्प्लेन करने को किसने बताया?