Minimum Wages in Jharkhand April 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020

झारखण्ड सरकार के लेबर विभाग ने आखिरकार 6 महीने बाद Minimum Wages in Jharkhand April 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. अगर आप राज्य के किसी भी जिले, शहर, गांव आदि में स्थित दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, फैक्ट्री, कंपनी आदि में काम करते हैं तो आपको 01 अप्रैल 2020 से कितना न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए. आज हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.

Minimum Wages in Jharkhand April 2020

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अधिसूचना संख्या नील दिनांक 03.09.2020 राज्यपाल महोदय के आदेश से सरकार के अवर सचिव द्वारा जारी किया गया हैं. राज्य सरकार ने न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार कामगारों के मंहगाई भत्ता में वृद्धि किया है. यह नोटिफिकेशन राज्य के 77 नियोजित इकाइयों (उधोगों) में लागु होगा. अगर आप इन नियोजित इकाइयों का नाम देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत में आपको नोटिफिकेशन का कॉपी उपलब्ध कराया जा रहा हैं. आइये हम सबसे पहले यह जानते हैं कि 01 अप्रैल 2020 से झारखण्ड राज्य में काम करने वाले कामगारों को कम से कम कितना न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए.

Latest Minimum Wages in Jharkhand April 2020 (Shop & Establishment

Employement Categary Basic Per Day Basic Per Month VDA Per Day VDA Per Month Total Per Day Total Per Month
Unskilled 274.81 7145.06 20.99 545.74 295.8 7690.8
Semi-skilled 287.9 7485.4 21.99 571.74 309.89 8057.14
Skilled/Clerical 379.51 9867.26 28.99 753.74 408.5 10621
Highly Skilled 438.39 11398.14 33.49 870.74 471.88 12268.88

झारखण्ड सरकार द्वारा (Minimum Wages) मंहगाई भत्ते में 20.99 से लेकर 33.49 रुपया प्रति दिन की वृद्धि की गई है .हमने ऊपर ही बताया है कि झारखण्ड सरकार ने 6 महीना देरी से नोटिफिकेशन जारी किया है. इसका मतलब यह नोटिफिकेशन 01 अप्रैल 2020 से लागू माना जायेगा. अब आप अपने एम्प्लायर/मालिक से अप्रैल से लेकर अभी तक का AREAR की मांग कर सकते हैं.

Latest Jharkhand Minimum Wages April 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020

न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार आपको महीने में 26 दिन वेतन दिया जाता हैं. अगर आप मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन निकाल सकते हैं. अगर आपको सैलरी स्लिप दिया जा रहा है तो ऊपर दिए गए टेबल के अनुसार बेसिक+डीए के बराबर सैलरी से कम नहीं दिया जा सकता हैं. अगर आपको इससे कम दिया जा रहा तो आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा हैं.

Minimum Wages in Jharkhand April 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020

न्यूनतम सैलरी न दे तो शिकायत कहाँ करें?

अगर आपको उपरोक्त दर के कम वेतन मिल रहा या आपका एम्प्लायर आपको AREAR नहीं दे रहा तो आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आपको जितना भी कम वेतन दिया गया हैं. उसका दस गुना हर्जाना मांग सकते हैं. आप जब भी शिकायत करें तो रिसीविंग जरूर लें. अगर वो रिसीविंग देने मना करें तो आप एक कॉपी स्पीड पोस्ट से भेज उसका स्लिप संभाल कर रखें.

सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करते हैं तो?

अब इसके आलावा अगर आपमें से कोई झारखण्ड राज्य में स्थिति किसी सेंट्रल गवर्नमेंट के विभाग/मंत्रालय/पीएसयू (रेल, भेल, सेल, नेशनल बैंक, आईआरसीटीसी आदि) में ठेका/ऑउटसोर्सिंग/डेली वेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपको CENTRAL SPHARE का न्यूनतम वेतन मिलेगा.

Minimum Wages in Jharkhand April 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “Minimum Wages in Jharkhand April 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020”

  1. Sir ji namaskar
    Sir yadi catagory se dekhe to yadi koi semi skilled mein aata hai but uska salary highly skilled jitna hai 11400 approx, yaha kya uska badhotari VDA salary ke anusar milega ya jo semi skilled categorie me jo mil raha hai ? Jabki wah lagbhag 30 years se work kar raha hai tab uska salary 11400 approx hi

    Reply
    • यह न्यूनतम वेतन हैं. जो कि कम से कम वेतन आपको मिलना चाहिए। हाँ कंपनी अपने स्टैंडर्ड के अनुसार ज्यादा देने को स्वतंत्र हैं मगर आपके कैटेगरी के अनुसार इसमें बताया गया दर आपके बेसिक+डीए के बराबर होना चाहिए

      Reply

Leave a Comment