EPFO Aadhar Link Online कैसे करें | पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

अगर आपका एक PF Account हैं. ऐसे में डिजिटल युग में हर सुविधा धीरे-धीरे ऑनलाइन होती जा रही है.अगर आप पीएफ खाते में भी ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. या यूँ कहिए कि अगर आप अपने PF अकाउंट से पैसे निकालना या Transfer करना चाहते हैं तो आपका आधार से लिंक होना इसके लिए बहुत जरूरी है. आइये हम जानते हैं कि EPFO Adhar Link Online Kaise karen?

epfo aadhar link online Kaise Karen?

अगर आपका आधार आपके पीएफ अकाउंट से लिंक (EPFO Adhar Link Online) नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप बेहद ही आसान तरीके से अपने आधार number को PF Account से कुछ steps को follow करने के बाद link कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन 10 steps के माध्यम से pf aadhar link करना :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर लॉग इन करना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपको इनकी एप्प होटल पर ऑनलाइन सर्विस में जाना है.
  • Online service option पर क्लिक करके आपको ईकेवाईसी पोर्टल पर जाना है.
  • इसमें आपको link UAN दिखेगा.
  • यहां UN account number और अपने 10 अंको का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा.
  • OTP बॉक्स में Fill करने के बाद अपना 12 digit का आधार नंबर उसमें डालें और form submit कर दें.
  • इसके बाद Processed For OTP Varification Option आएगा.
  • इसके बाद आधार की जानकारी(Aadhar Details) वेरिफिकेशन(Verification) करें.
  • आधार की जानकारी रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही तुरंत आपका आधार PF (Provident Fund) से link हो जाएगा.

आधार लिंक प्रक्रिया को कैसे जांचे (How to Check Aadhar Link Process Online).

अब जैसा कि आपने अपने पीएफ अकाउंट से अपना आधार लिंक किया हैं. इसके बाद यह जरुरी है कि आप जाँच कर लें कि पीएफ खाते से आधार कार्ड लिंक हुआ कि नहीं. इसके लिए भी आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं हैं. आपको घर बैठे कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करना हैं.

आधार लिंक की सारी प्रक्रिया होने के बाद आप इसका स्टेटस भी जान सकते हैं.

  • आपको इस वेबसाइट httpswww.iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर क्लिक करना है.
  • आपको Track E-KYC पर जाना है.
  • यहां अपना यूएन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद ही कंफर्मेशन होने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार लिंक हुआ है या नहीं.
  • अगर आपका आधार लिंक नहीं हुआ है तो आप लिंक करने से पहले ही जांच लें कि details में कुछ गलती तो नहीं है.

आधार को UAN नंबर से लिंक करने के फायदे

आपको हम यह बताना चाहते हैं कि आधार को UAN नंबर से लिंक करने पर फायदा होता है यह फायदा आपको जब मिलता है जब आप job बदलते है या नौकरी छोड़ते हैं तब आपका पैसा बड़ी तेजी से Online withdrawal और transfer कर सकते हैं. अगर आपको इस बारे में कोई भी परेशानी हो या कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “EPFO Aadhar Link Online कैसे करें | पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें”

  1. अधार कार्ड में जो रजिटर्ड मोबाईल नंबर है ओ अगर भूल गया तो कैसे होगा जरा बताए

    Reply
    • मुझे बताने की जगह आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करें

      Reply

Leave a Comment