Minimum Wages in Haryana January 2020 जानिए कितना बढ़ाया?

हरियाणा सरकार के लेबर विभाग ने 30 सितम्बर 2020 को न्यूनतम वेतन (Mnimum Wages in Haryana January 2020) का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जिसके अनुसार 01 जनवरी 2020 से हरियाणा राज्य में काम करने वाले विभिन्न प्राइवेट कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन (Current Minimum Wages in Haryana 2020) क्या होगा? इसमें कितने रूपये की वृद्धि की गई हैं? इस सभी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़िए.

Minimum Wages in Haryana January 2020

हरियाणा सरकार के तरफ से श्रम आयुक्त हरियाणा ने 30 सितम्बर 2020 को मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. हालाँकि यह काफी देर से जारी किया गया हैं, फिर भी इस नोटिफिकेशन में दिया गया दर 01 जनवरी 2020 से लागु होगा. इस नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों के दैनिक और मासिक वेतन में 3.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पिछले साल 3.76 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. अब 01-01-2020 से हरियाणा राज्य में Minimum Wages दरें निम्न प्रकार से देय होगी-

Current Minimum Wages in Haryana 2020

Type of Employment Qualification and experience Basic Per Day Basic Per Month Total Per Day Total Per Month
Unskilled NA 292.31 7600 358.43 9319.12
Semi Skilled Class A NA 306.92 7980 376.35 9785.05
Semi-Skilled Class B NA 322.27 8379 395.17 10274.29
Skilled Class A NA 338.38 8797.95 414.92 10788.01
Skilled Class B NA 355.3 9237.85 435.67 11327.42
Highly Skilled NA 373.07 9699.74 457.45 11893.79
Clerical & General Staff Below Matriculation 306.92 7980 376.35 9785.05
Clerical & General Staff Matriculation but not Graduate 322.27 8379 395.17 10274.29
Clerical & General Staff Graduate or Above 338.38 8797.95 414.92 10788.01
Clerical & General Staff Steno Typist 322.27 8379 395.17 10274.29
Clerical & General Staff Junior Scale Stenographer 338.38 8797.95 414.92 10788.01
Clerical & General Staff Senior Scale Stenographer 355.3 9237.85 435.67 11327.42
Clerical & General Staff Personal Assistant 373.07 9699.74 457.45 11893.79
Clerical & General Staff Private Secretary 391.72 10184.73 480.33 12488.48
Data Entry Operator NA 338.38 8797.95 414.92 10788.01
Driver Light Vehicle 355.3 9237.85 435.67 11327.42
Driver Heavy Vehicle 373.07 9699.74 457.45 11893.79
Security Guard Without Weapon 306.92 7980 376.35 9785.05
Security Guard With Weapon 355.3 9237.85 435.67 11327.42

 

अब जैसे कि हमने बताया कि उपरोक्त दर 01 जनवरी 2020 से लागु होगा. इसका मतलब यह हुआ कि आपको 01 जनवरी 2020 से जितना मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. वह आप अपने एम्प्लायर/मालिक से AREAR के रूप में मांग कर सकते हैं. अगर आप इस दर से नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करेंगे. इसके साथ ही जितना कम वेतन दिया जा रहा, उसके 10 गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

Minimum Wages in Haryana January 2020 | Current Minimum Wages in Haryana 2020

Minimum Wages in Haryana 01 Jan 2019

अगर आप जानना चाहते हैं कि Jan 2019 में Minimum Wages की क्या दर थी, तो हमने इसके बारे में अपने पुराने आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी थी. इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए हमारे इस (Click Here) पर विजिट करें.

आपने से कोई भी साथी हरियाणा राज्य में स्थिति किसी भी सेन्ट्रल गोवेर्मेंट के विभाग, संस्थान, मंत्रालय, पीएसयू आदि में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपको सेंट्रल sphere का न्यूनतम वेतन दर के अनुसार मिलेगा. अभी वर्तमान जब तक अक्टूबर 2020 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता हैं तब तक आपको इस Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere)  दर से दिया जाना चाहिए.

Minimum Wages in Haryana 01 January 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “Minimum Wages in Haryana January 2020 जानिए कितना बढ़ाया?”

  1. सर जी नमस्कार हम दो साल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम किऐ थे कम्पनी genius consultant limited best’Bangal kolkata tustrमे पिएफ टासफर किऐ हुआ अभी तक नये कम्पनी में नही आया कोई हेल्प नही कर रहे है पिएफ औफिस नही कम्पनी के एच आर दो हजार उन्नीस मे अपरैल मे आप हेल्प करवा दिजिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
    • आपने किस तरह से पीएफ ट्रांसफर किया था. आपके पास UAN नंबर हैं तो ऑनलाइन कीजिये.

      Reply
  2. Please sir minimum revised wages January 1, 2021 to june 30, 2021 ke notification ke bare me koi jankari dijiye thank you

    Reply
    • जैसे ही नोटिफिकेशन का कॉपी मिलता हैं. वैसे ही जानकारी उपलोड कर दी जाएगी

      Reply

Leave a Comment