अगर आप नौकरीपेशा हैं. PF Act के अंडर आते हैं और हाल ही में अपनी नौकरी बदली हैं. ऐसी स्थिति में पीएफ खाताधारकों के पास अपने पीएफ खाता के लिए दो ऑप्शन होते हैं. वो या तो अपने पुराने पीएफ खाते का पैसा निकाल लेते हैं या फिर पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा अपने नए खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. आज हम इसी One Member One EPF Account Transfer Request in Hindi” की जानकारी देने जा रहा हैं. हमारे इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना पुराना पीएफ अकाउंट को नए पीएफ खाते के साथ मर्ज कर सकते हैं.
One Member One EPF Account Transfer(एक से दूसरे पीएफ खाते में ट्रांसफर कैसे करें)
अगर आप PF Account धारक हैं तो हम तो आपको सलाह देंगे कि अपने PF का पैसा निकालने की जगह पुराने PF खाते को नए PF Account में Transfer कर लें. अगर आप इसका कारण पूछेंगे तो इसका बहुत सारा Benifits हैं. पीएफ एक Sociel Security Scheme हैं. जो कि आपके और आपके परिवार के लिए नौकरी के साथ भी और नौकरी के बाद भी होता हैं. इसमें आपका जितना पैसा कट (PF Contribution) कर जमा होता हैं उतना ही पैसा आपके एम्प्लायर को भी जमा करना पड़ता हैं. जिस राशि पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता हैं. यह बात भी सही हैं कि पिछले कुछ वर्षों से पीएफ का ब्याज (PF interest)दर बढ़ने की बजाए घट रहा है. फिर भी आपके लिए PF Account बहुत ही फायदेमंद हैं. अगर आप पीएफ एक्ट के बारे में डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे पुराने आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – PF खाता क्या होता है? EPF की शिकायत कब, कहां और कैसे दर्ज करें?
यही नहीं बल्कि आप यदि अपने पीएफ खाते में एक या अलग-अलग कम्पनी के माध्यम से कम से कम 10 वर्ष का कंट्रीब्यूशन अनिवार्य जमा होने पर उम्र 58 साल होने पर यानी रिटारमेंट के समय पेंशन का भी प्रावधान है. इसलिए one employee one epf account आपके लिए बहुत ही जरुरी है. इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको pf transfer process in hindi में बताने जा रहे हैं.
PF Transfer Process in Hindi | PF ka paisa account me kaise transfer kare
अगर आप कंपनी छोड़ चुके है या फिर अपनी नौकरी दूसरी करने का निर्णय लिया है तो आपको अपने pf account की amount को लेकर परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप बड़ी आसानी से अपनी जमा राशि withdrawal कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इसे कुछ process द्वारा transfer भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं सबसे पहले कि pf amount submit करने के online process को कैसे करना है :
- आपको सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी से EPF Official Website पीएफ अकाउंट में log in करना है.
- इसके लिए आपको ईपीएफ पोर्टल पर अपनी आईडी और पासवर्ड डालनी होगी तभी आप लॉग इन कर सकेंगे.
- आपको लॉग इन करने के बाद ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन सर्विस पर जाना है.
- Online Service में वन मेंबर वन इपीएफ अकाउंट यानी transfer request पर जाना है.
- यहां आपको अपने पिछले इपीएफ अकाउंट की कंप्लीट डिटेल फील करनी है.
- गेट ओटीपी click करना है.
- इसके बाद नियोक्ता द्वारा detail verification होने के बाद पुरानी पीएफ अकाउंट की राशि new pf account में ट्रांसफर हो जाएगी.
Epf ट्रान्सफर के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for ERF Transfer)
- आपको रिवाइज फॉर्म 13 जमा करना है
- आपके पास अपनी वैलिड ID होनी चाहिए जैसे कि आप आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी submit कर सकते हैं.
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(यूएन) जमा करना है.
- जिस कंपनी में आप फिलहाल काम कर रहे हैं, उसकी डिटेल आपको भरनी है.
- इस्टैब्लिशमेंट नंबर जमा करना है.
- अपनी खाता संख्या जमा करनी है जिसका अकाउंट में जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसकी डिटेल जमा करनी है.
- जिस खाते में सैलरी यानी वेतन आता है उसकी संपूर्ण जानकारी(Complete Details) जमा करनी है.
- पुराने और नए दोनों खातों पीएफ की पूरी विवरण देनी है
- और आखिर में, आपको EPF Transfer करने के लिए जरूरी फॉर्म जमा करना है.
पीएफ अकाउंट से पैसा कैसे ट्रांसफर करें (How to transfer pf money)
यह तो हुई कुछ पीएफ अकाउंट से पैसा कैसे ट्रांसफर करें(How to transfer pf money) की बातें अब बात करते हैं. पीएफ ट्रांसफर करने से पहले की कुछ जरूरी बातों पर इसके लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना है जरूरी.
आइए जानते हैं संक्षिप्त में :-
- Pf money trabsfer करते समय आपका UAN Portal पर active होना बहुत जरूरी है.
- मोबाइल नंबर आपका रजिस्टर्ड हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
- यूएन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए आवश्यक है.
- यह जांच लें कि आपका KYC Varify है या नहीं अगर वेरीफाई नहीं है तो पीएफ ट्रांसफर में आपको दिक्कतें आ सकती हैं.
आप इन साधारण से steps follow करके अपने पुराने pf amount की सारी राशि को आसानी से new pf account में बेहद आसानी से जमा कर सकेंगे,और साथ ही अगर आप चाहे तो आप आसानी से इस पैसे को निकालने में भी सक्षम हो सकेंगे. आप online इन सारे process को खुद भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
- epf date of birth correction online के जरुरी कागजात
- How to withdraw PF online with UAN | PF withdrawal online process in hindi
- महत्वपूर्ण Employee Rights in India को जाने, Know Your Labour Rights in Hindi