आप अगर नौकरी Join करते हैं तो EPFO (Employee Provident Fund Organization) के नियम के अनुसार आपका EPF Account नियोक्ता (Employer) के द्वारा खोला जाता है। जिसमें आपके सैलरी (Basic+DA) से 12 फीसदी और ठीक उतना ही आपके Employer के द्वारा Contribution Amount जमा की जाती हैं। जिसके बाद भी आपको आपके EPF Number की जानकारी नहीं होती हैं। आज हम जानेंगे कि “PF Account Number Kaise Pata Kare” (How to find PF Account Number in Hindi)?
PF Account Number Kaise Pata Kare
सभी तरह के कर्मचारियों (Govermenet/Non Goverment) के लिए EPFO के नियम के अनुसार 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले कंपनियों/संस्थानों में कर्मचारी का PF Account खोलना अनिवार्य होता है। जिस PF Account में कर्मचारी के सैलरी (बेसिक+डीए) का (कर्मचारी + एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन) कुल 24% राशि जमा होनी चाहिए। इस तरह देखें तो यह एक सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिये सोशल सिक्योरिटी की तरह काम करता है। इसके साथ ही इस PF अकाउंट पर चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है। जिसके कारण यह कर्मचारियों के लिए वरदान के समान है।
How to find PF Account Number in Hindi
ऐसे यह खाता बिलकुल ही Bank Account की तरह ही होता है। जिसको आप अब Online माध्यम से खुद से ऑपरेट कर सकते हैं। मगर इसके लिए आपके पास UNA Number/पीएफ अकाउंट नंबर होना चाहिए। ऐसा देखा गया हैं कि हम जल्दी-जल्दी Job बदलते हैं। जिसके कारण हमारे बहुत से PF Account नंबर हो जाते हैं। जिसके बाद अक्सर इतने सारे अकाउंट नंबर हो याद रखना मुश्किल हो जाता हैं। जिसको आप चाहे तो घर बैठे एक अकाउंट में मर्ज कर सकते हैं।
PF Number Kaise Nikala Jata Hai
मगर ऐसे कई बार होता हैं कि या तो हमें एप्लॉयर के द्वारा पीएफ अकाउंट नंबर मिला ही नहीं, या हम भूल गए। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। हम आज आपको PF Account Number Kaise Pata Kare, 7 बिलकुल आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं।
पीएफ नंबर कैसे प्राप्त करें?
- सैलरी स्लिप के माध्यम से PF Account Number प्राप्त करें : PF अकाउंट का नंबर पता करने का सबसे पहला और आसान तरीका है, कंपनी द्वारा प्रोवाइड की गई monthly payment slip द्वारा। इस स्लिप के अंदर आपकी सारी पेमेंट का लेखा-जोखा पूरे विस्तार से होता है। स्लिप के अंदर आपको पीएफ नंबर यूएन नंबर और पीएफ नंबर भी देखने को मिल जाता है और भी बहुत से नंबर इस Payslip में होते हैं और यदि आपको मंथली पेमेंट स्लिप नहीं मिल रही है तो आप एचआर डिपार्टमेंट से भी इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- HR डिपार्टमेंट या सीधे एंपलॉयर के माध्यम से पीएफ खाता नंबर प्राप्त करें: Employee सीधे एचआर डिपार्टमेंट या एंप्लॉयर से भी अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं। यहां आप अपनी परेशानी के बारे में बता कर आसानी से उस एंपलॉयर से अपना पीएफ नंबर सीधे जान सकते हैं।
- यूएन नंबर के माध्यम से PF Account Number प्राप्त करें : आप यूएन के द्वारा भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर पता कर सकते है। इस यूएन नंबर को ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है. आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर बेहद आसानी से लॉग इन करने के बाद अपना पीएफ अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं। इसकी Official वेबसाइट ये www.epfindia.gov.in है।
- उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ नंबर प्राप्त करें: आप उमंग ऐप के माध्यम से भी पीएफ अकाउंट नंबर को पता कर सकते है। आप गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करके अपना पीएफ अकाउंट नंबर जान सकते हैं। सबसे पहले आपको इसके अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आप “एम्प्लोयी सेंट्रिक सर्विस” पर जाए और “व्यू पासबुक” पर क्लिक करने के बाद यू एंड डायलॉग लॉग इन करना होगा और OTP आने के बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल मिल जाएगी।
- पैन नंबर और आधार के माध्यम से PF Account Number प्राप्त करें: अगर आपको अपना UAN नंबर नहीं पता तो आप आसानी से पैन नंबर और आधार नंबर से भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर जान सकते हैं। इसके लिए आपको यूएन नंबर जनरेट करते वक्त पीएफ नंबर की डिटेल की जगह आधार और पैन ऑप्शन को चुनना होगा। यूएन नंबर मिल जाने के बाद उसे एक्टिवेट करना होगा और यहां एक्टिवेट होने के बाद आप हिस्ट्री में जाकर अपना पीएफ नंबर भी देख सकते हैं।
- Epfo ऑफिस के माध्यम से पीएफ खाता नंबर प्राप्त करें: आप ईपीएफओ के ऑफिस में जाकर भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। यह आपके पास आखिरी विकल्प हो सकता है। ऑफिस में आपको ग्रीवेंस रिड्रेसल फॉर्म भरकर अपनी केवाईसी डिटेल उन्हें मुहैया करानी होगी। जिसके बाद आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर भी पता कर सकेंगे।
- Online कैसे जाने PF Account number:
- यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करें।
- View पर जाकर सर्विस हिस्ट्री बटन पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर मिल जाएगा।
PF number Se UAN Number Kaise Nikale?
दोस्त, आप उपरोक्त में से कोई भी एक तरीका अपनाकर अपना पीएफ अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।अगर आपका पीएफ कंट्रीब्यूशन काटता हैं तो यह बेहद जरुरी हैं कि आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर घर के किसी डायरी में भी लिख कर रखें।जिससे कि मुसीबत के समय में आपके या आपके परिवार के काम आ सके।
यह भी पढ़ें-
- epf date of birth correction online के जरुरी कागजात
- ESIC Act आश्रितजन हितलाभ ऐसे मददगार साबित हुई
- PF interest rate 19-2020 कितना मिलेगा, PF ब्याज दर का इतिहास जानें
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें?
I have not pf no
Only date if birth
Cimpany name
Mea apna pf kause nikalu kafi purana h
हमने इस पोस्ट में बताया है कि आप आप पीएफ नंबर कैसे पता करें। जिसके बाद ही आप अपना पीएफ ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम कर सकते हैं
Sir mera pf no mh/2000732003.iska uan no Kya hai.
आपको अपना UAN नंबर जेनरेट करना होगा। जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ें
Sir mene 2012 se 2013 Tak ek company me job ki thi but mene kbi pf nhi nikala or na hi pta Kiya vo bs jama ho rha tha uske baad me ab fir ek company me lga hu to uska to pf dikha rha h or uska UAN no.bi mil gya h sb thik h but Jo puarana wala pf h vo usme nhi aa rha h to sir uske liye me kya kru
दोनों को मर्ज कर लीजिए
Bhai meri bhi 2012 se 13 tak ki job ka pf h ..sir ne kaha h ki merge kar lo..jab pf number pata nahi uan number bhi bad me bana h to usme dikha nhi raha…fir kaise merge karain
पीएफ का खाता खुलेगा तभी पीएफ का नंबर होगा और पीएफ कटेगा। अब अगर कंपनी ने आपके पीएफ का पैसा काटा है तो पीएफ नंबर भी देना चाहिए
Mere UAN no 5 ho chuke hai aur ab Tak mujhe pf no. Kuch hi pata hai to enko Mai kaise ek account me Karu
One Member One EPF Account Transfer Request in Hindi, जाने पूरा तरीका
Sir maine ek company me kaam Kiya tha mujhe Apne no. Ki jankari nahi hai toh main apne EPF ki jankari kese krunga
ऊपर पोस्ट में बताया तो है
As a client main apne vendors employees ka pf contribution kaise check karu. Payslip to edit bhi ho sakta hai. confirmation ka koi tarika bataiye
हाँ, अभी कुछ दिन पहले ही प्रिंसिपल एम्प्लायर को पीएफ चेक करने के लिए Option दिया गया है. जल्द ही इस जानकारी को ब्लॉग पर उपडेट किया जायेगा.
Sir i have no PF NO. Last company
Company name barclay finance
Ask your company if they deduct pf amount.
Mere pass na pf nober he na uan nober he or na saleery sleep he..jo me pf nober kese pata karu..plz tell me.
हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है. जिसका उपयोग कर अगर आप पीएफ एक्ट के दायरे में आते हैं तो पीएफ नंबर पता करें
Pf balance keyse jane aapna
अभी हाल ही में हमने जानकारी दी है. हमारे उस पोस्ट को पढ़िए
MERA PENSION KA AMOUNT NAHI AA RAHA HAI …CLAM BAAR BAAR REJECT HO JATA HAI ALREDY SETTEL BOLKAR ..JAB KI PF NE PESSA TO DIYA LEKIN BANK NE RETURN KAR DIYA KUCH TECNICAL ISSUE KE KARAN ….MERE ABHI TAK PENSION KA AMOUNT NAHI MILA HAI OP PASSBOOK ME BALANCE SHOW KAR RAHA HAI PENSION KA ….PLEASE MUJHE SUGGEST KARE KI ME AB PENSION KA AMOUNT KESE NIKALU ????
आपने बताया नहीं की कौन सा बैंक है. आप बैंक के चेयरमैन को लिखित शिकायत भेजें
M ne do company me kam kr rha to m kese new company ka pf show nhi ho rha h kese ho ga plese help me now
दो कंपनी में काम करना गैर क़ानूनी है, ऐसे में शिकायत करके भी कोई फायदा नहीं होगा
me father retired ho gaye he unak UAN number ban sakata he kya. unke pass ppo number he.
यह पीएफ के एक्टिव खातों के लिए बनता है. आपके लिए इसका कोई उपयोग भी नहीं रह गया.