PF online complaint kaise kare-पीएफ से जुड़ी समस्या की शिकायत कैसे करें?

अगर आपका कोई EPF Account है और इसको लेकर कोई परेशानी हैं. ऐसे में आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ऑफिस में शिकायत करना होगा. आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बतायेंगे कि “PF online complaint kaise kare?”. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको काफी Help मिलेगी. जिसके बाद न केवल आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा पायेंगे बल्कि कंप्लेंट का स्टेटस भी Online चेक कर सकते है.

PF online complaint kaise kare

अब सबसे पहले हम ये जान लें कि हमें PF Office में शिकायत की जरूरत कब -कब पड़ती है? हम तो आपको सुझाव देना चाहेंगे कि जब भी लगे आपके पीएफ के साथ निम्न प्रॉब्लम हो तो कंप्लेंट अवश्य करें-

  • अगर आप PF Act के अंडर आते हैं और आपका कंपनी पीएफ अकाउंट न खोले.
  • अगर आपका एम्प्लायर पीएफ का पैसा सैलरी से काटे और पीएफ नंबर न दें.
  • अगर आपका एम्प्लायर पीएफ का पैसा सैलरी से काटे और पीएफ खाते में पैसा न जमा करें.
  • अगर आपको पीएफ में ब्याज क्रेडिट न हो.
  • अगर आपने अपने दो पीएफ खाते को मर्ज किया हो और वह शो नहीं कर रहा.
  • अगर आपने पीएफ क्लेम किया. पीएफ का पैसा आपके बैंक खाते में (pf withdrawal complaint) नहीं आया.
  • EPF Pension not received complaint.
  • EPF Passbook related complaint. etc.

अगर इसके आलावा भी कोई पीएफ सम्बन्धी कोई भी समस्या हो. ऐसे में बिना डरे कम्प्लेन करें. अगर आप पीएफ का ऑफलाइन शिकायत कराना चाहते हैं तो आप अपने एरिया ले पीएफ कमिशनर ऑफिस में लिखित शिकायत भेज सकते हैं. इसके लिए आपको या तो खुद से जानकर कंप्लेंट लेटर रिसीव करवाना होगा या आप पोस्ट ऑफिस में द्वारा स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज सकते हैं. आप कंप्लेंट करने से पहले एक बार हमारे नीचे दिए आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें.

EPF Complaint Number

आप अपने कंप्लेंट सम्बन्धी सहायता के लिए पीएफ के रीजिनल ऑफिस का नंबर (EPF Complaint Number) जानना चाहते हैं. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें – HELPLINE NUMBERS OF EPFO REGIONAL OFFICES.

आप पीएफ के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं – 1800118005

EPF complaint email id

अगर आप चाहे तो ईमेल के माध्यम से भी PF Complaint कर सकते हैं. मगर आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कंप्लेंट कहाँ करना हैं. अगर आप कर्मचारी हैं तो [email protected], अगर आप एम्प्लायर हैं तो [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

EPF Shikayat Portal | EPF Grievance complaint kaise kare

आज हम अपनी इस पोस्ट में Online Complaint करने की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसमें आपके काफी समय की बचत होगी. इसके साथ ही कुछ स्टेप को फॉलो करने के बाद अपने PF Complaint को घर बैठे खुद से रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इसके साथी ही अंत में Complaint का स्टेटस चेक करने की जानकारी भी दी जाएगी.

दोस्तों, आइये जानते है कि कैसे ऑनलाइन pf शिकायत दर्ज किया जाता है.

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना है.
  • यहां जाकर आपको our service option में से for employee को click कर देना है.
  • यहां आपको EPFIGMS नाम का register for grivence option दिखेगा. आपको इसी ऑप्शन पर जाना है.
  • यहां पर आप अपनी जो भी शिकायत है वो दर्ज करा सकते हैं.
  • अब आप register grivence पर क्लिक करें.
  • अपने स्टेटस में आप अगर Pensioner है तो आप EPS pensioner जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं.
  • अगर आप पीएफ मेंबर हैं और आपके पास पीएफ का UAN नंबर हैं तो PF ऑप्शन को चुन सकते हैं.
  • आपको अपना UAN नंबर लिखकर नीचे दिख रहे कोड को बॉक्स में भर देना है.
  • गेट डिटेल पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपकी सारी जानाकारी आपको show हो जायेगी, अब आप OTP वाले बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें
  • अब आपका पर्सनल डीटेल वाला फॉर्म खुल जायगा यहां अपना पता भर दें. जहां अभी आप रह रहे हैं.
  • GRIEVANCE फॉर्म में वो ऑप्शन आपको चुनना है जिसमे आपको शिकायत करनी है.
  • फिर आपका complain रजिस्टर ऑप्शन ओपेन हो जायगा. यहां आपको शिकायत किससे सम्बंधित है. उस विकल्प को चुन लेना है.
  • इसके बाद आपको Grievance Category चुनना है.
  • और अपनी शिकायत grievance description में डिटेल भरना होगा यानि अपनी शिकायत के बारे में डिटेल में लिखें.
  • अगर आप अपनी शिकायत से रिलेटेड कोई प्रूफ भी देना चाहते है तो आपके पास इसका विकल्प भी है आप documemt अपलोड कर सकते है.
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे. आपको एक Ragistration Number मिलेगा. जिसके जरिए आप अपनी शिकायत का status भी पता कर सकेंगे.

हमने जाना कैसे आसानी से हम pf ऑनलाइन complain को कुछ साधारण से steps follow करने के बाद बेहद आसानी से दर्ज कर सकते हैं.

PF grievance status check kaise karen

अब हमने कंप्लेंट दर्ज करवा दिया है. इसके बाद अपने कंप्लेंट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? अपने कंप्लेंट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको पर जाना होगा। इसके होम पेज पर ही View Status पर क्लिक करना है. इसके साथ ही आपको Registration Number, Grievance Password या Mobile Number / Email Address के साथ Security Code फइलल फील करना होगा। जिसके बाद आप अपने कंप्लेंट का स्टेटस देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

6 thoughts on “PF online complaint kaise kare-पीएफ से जुड़ी समस्या की शिकायत कैसे करें?”

        • आपको इंतजार करना चाहिए और देरी हो तो पीएफ ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करें।

          Reply
  1. Mere father ka naam abhi tk thik nahi hua 3
    munth hai mere shikayat ko koi bhi nahin Sun Raha hai nahin customer care sunta hai mere sare document submit kar diye Hain Gurgaon Haryana office mein

    Reply
    • यहाँ कमेंट लिखने की जगह ऊपर पोस्ट में बताये तरीके से विभाग में शिकायत करें

      Reply

Leave a Comment