Minimum Wages in Gujarat October 2020 | गुजरात न्यूनतम वेतन 2020

अगर आप गुजरात राज्य के किसी भी जिले/शहर में प्राइवेट नौकरी करते है. आपके लिए गुजरात सरकार के लेबर विभाग ने “गुजरात न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020” (Minimum Wages in Gujarat October 2020) के मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत आपको 01 अक्टूबर 2020 से कम से कम कितना वेतन मिलना चाहिए. अपने इस पोस्ट में हम इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है. इसके साथ ही पोस्ट में अंत में सर्कुलर का कॉपी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Minimum Wages in Gujarat October 2020

गुजरात सरकार के लेबर कमिश्रर ऑफिस के तरफ से मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन 01 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया है. जिसके बाद अगर आप गुजरात राज्य के किसी भी जिले अंतर्गत किसी भी छोटे दुकान. होटल, रेस्टोरेंट, प्राइवेट कंपनी, फैक्ट्री, ठेका आउटसोर्सिंग (Shop & Esatablishment Act के अंतर्गत) आदि के माध्यम से क्यों न काम करते हो. आपको 01 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक निम्न दर से कम भुगतान नहीं किया जा सकता है. जो कि इस प्रकार से है-

Type of Employement Zone Name Basic Per Day VDA Per Day Total Per Day Total Per Month
Unskilled Zone I 276 56.2 332.2 8637.2
Zone II 268 56.2 324.2 8429.2
Semi-Skilled Zone I 284 56.2 340.2 8845.2
Zone II 276 56.2 332.2 8637.2
Skilled Zone I 293 56.2 349.2 9079.2
Zone II 284 56.2 340.2 8845.2

गुजरात न्यूनतम वेतन 01 अक्टूबर 2020

यहाँ उपरोक्त टेबल में आपके Basic+DA को जोड़ कर न्यूनतम वेतन बताया गया है. अगर आप मासिक सैलरी दर में 26 से भाग देंगे तो 1 दिन का सैलरी कैलकुलेट कर सकते है. गुजरात सरकार के लेबर विभाग ने 01 अक्टूबर 2020 से 56.20/- रुपया मंहगाई भत्ता में वृद्धि किया हैं. जिसको हमने अलग-अलग कैटेगरी के वेतन में जोड़ कर न्यूनतम वेतन ज्ञात किया है.

अगर आपको न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) नहीं दिया जा रहा हो तो?

अब अगर आपको उपरोक्त दर से कम सैलरी का भुगतान किया जा रहा हैं. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी शिकायत करें तो कंप्लेंट लेटर का रिसीविंग जरूर लें. आपको न्यूनतम वेतन से जितना कम भुगतान किया जा रहा हैं. उससे 10 गुणा हर्जाना की मांग कर सकते है.

Minimum Wages in Gujarat October 2020 | गुजरात न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020

केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020 (Central Sphere)

अगर आप गुजरात राज्य में स्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी भी विभाग/मंत्रालय/पीएसयू आदि में ठेका /आउटसोर्स/डेलीवेजर वर्कर के रूप में काम करते हो. ऐसे में आपको सेंट्रल स्फीयर (Central Goverement Minimum Wages Oct 2020) मिलेगा. जो कि गुजरात सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन से काफी अधिक है.

Minimum Wages in Gujarat October 2020 Notification 

यह भी पढ़ें-

Share this

7 thoughts on “Minimum Wages in Gujarat October 2020 | गुजरात न्यूनतम वेतन 2020”

  1. Mai Checkmate Security Mai Kaam Karta Hun …Tata Motors Mai….
    Mera Basic 7176 De Rahe hai …
    Me 30 Day …or Daily 04:00 HRS Overtime Karta Hun….Fir Bhi Mera Salary Month Mai..14000 Aata Hai …

    Aap Muje ..Uske liye Salah De.. please Request…I. help me

    Reply
    • आपने राज्य का नाम नहीं लिखा हैं. आपको राज्य के न्यूनतम वेतन में दिए गए बेसिक+डीए के बराबर होना चाहिए। अगर कम देते है तो आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगा सकते हैं. अगर आप आर्म्स के साथ ड्यूटी करते हैं तो हाइली स्किल्ड और अगर उसके बिना तो स्किल्ड का न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए

      Reply
    • Mai gujrat shyne me worker hu aur yaha sunday ko leave nahi milta hai kyu ye sab ka hak hai
      Ki sunday ko chhute mile

      Reply
      • हाँ सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी का नियम होता है. अगर नहीं दें तो लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं.

        Reply
  2. Dear sar.
    Army .
    (X service man .)
    DGR point ka wages kitna hota hai us per koi video information mil sakhati hai ?.
    Is video se (x service) man information mil sakhati hai sir .

    Reply
    • जी मैंने आपके सवाल को नोट कर लिया हैं. जल्द ही इसके बारे में इनफार्मेशन इक्क्ठा कर जानकारी दी जायेगी

      Reply

Leave a Comment