अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं। आपका कोई PF Account है। ऐसे में आपको अपने पीएफ अकाउंट से नॉमिनी ऐड कर रखना चाहिए। EPFO Department अपने Members को ई-नॉमिनेशन की सुविधा प्रदान कर रहा है। जिससे आप अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकें। जो कि बुरे वक्त में आपके PF Claim करने में परेशानी का सामना न करना पड़ें। इसके अलावा भी इसके बहुत से फायदें हैं। हम आपको घर बैठे पीएफ खाते (UNA) में ऑनलाइन नॉमिनी (E Nomination in epf online) जोड़ने की पूरी जानकारी देने जा रहे है।
E nomination in epf क्या है?
अब EPFO विभाग ने आपके पीएफ अकाउंट में Nominee ऐड करने अनिवार्य कर दिया है। जिससे की पीएफ खाताधारक के मृत्यु के पश्चात् उनका PF राशि नॉमिनी को मिल सके। इसके साथ ही पेंशन के लिए भी Claim करने के लिए भी नॉमिनी का नाम अनिवार्य होता है। EPFO विभाग ने अब UAN वाले अकाउंट में e nomination की सुविधा दे रहा हैं। जिससे कि आप घर बैठे PF account में E Nomination in epf online कर सकते हैं।
आज हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे आप UAN Portal पर अपने pf account nominee जोड़ें। आपको अपने Pf account के लिए नॉमिनी बनना भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है। दुर्भाग्यवश अगर pf account holder की मृत्यु हो जाती है। कोई अनहोनी घटित हो जाती है। ऐसी विषम परिस्थिति में उनका नॉमिनी अपना दावा EPFO Department में प्रस्तुत कर पीएफ की राशि निकाल सकता है और आने वाली पेंशन की राशि भी ले सकता है।
हम आपको पीएफ अकाउंट में नॉमिनेशन फाइल करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण चरण (Important Steps Before File E-Nomination in EPF) बताने जा रहे हैं। जो कि इसके लिए बहुत ही आवश्यक है-
- मेंबर का e nomination करने के लिए जरूरी है कि उसका यूएन नंबर से आधार लिंक और वेरिफाई हो।
- UAN Profile में मेंबर की प्रोफाइल फोटो अपलोड होनी जरूरी है।
- अगर आप इन प्रक्रिया को कर चुके है तो आप इसे UAN kyc में भी check कर सकते हैं।
यूएन में अपना प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड करें?
इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले पीएफ प्रोफाइल (UAN) में आपका फोटो उपलोड होना चाहिए। आइये इसके बाद जानते हैं कि अपने UAN में अपना फोटो कैसे अपलोड करें?
- UAN Portal पर अपने id और password से लॉग इन कर ले।
- यहां आपको View Option पर जाना है।
- Profile बटन पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपनी सारी Detail मिल जाएगी. Left side में आपको प्रोफाइल फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां अपना फोटो 3.5×4.5 cm size में अपलोड कर दें. ध्यान रहे आपका चेहरा फोटो में 80 से 90% दिखना चाहिए।
- आपकी फोटो png, jpg या jpeg form में होनी चाहिए।
Read Also
- Basic Salary, Gross Salary, Net Salary क्या है और वेतन की गणना कैसे करें?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
- CTC- कॉस्ट टू कंपनी क्या है? सीटीसी और सैलरी में अंतर उदाहरण सहित जानें
ईपीएफ ई नॉमिनेशन फाइल कैसे करें?
PF अकाउंट में e nomination के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना e nomination करेंगे-
- UAN member portal of Employee पर login करें।
- जब आप लॉगइन कर लेंगे तो एक पॉपअप विंडो खुलेगी इसमें e nomination file करने का ऑप्शन file now रहेगा।
- यहां जाकर आपको manage टैब मिलेगा इस पर e nomination पर आप क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछेगा कि आपकी फैमिली है या नहीं? यदि फैमिली है तो yes option को चुनिए अन्यथा नहीं ऑप्शन चुन ले।
- इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसे आप nominee करना चाहते हैं। उसकी समस्त आपको जानकारियां देनी होगी जैसे – आधार, नाम, जन्मतिथि, लिंग, रिलेशन, अपना एड्रेस, खाता संख्या, अभिभावक जानकारी, फोटो. etc।
- आप एक से अधिक नॉमिनी भी एड कर सकते हैं, इसके लिए आपको add row पर क्लिक करना है।
- अब आपको नॉमिनी करने के लिए save family detail पर क्लिक करना है. ये process करने के बाद आपकी नॉमिनेशन फाइल sucesfuly save हो जायेगा।
- कुछ समय बाद आपको manage tab में आपको नॉमिनी की जानकारी दिख जाएगी।
- नॉमिनी add होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे आपको e sign के जरिए verify करना पड़ता है।
ई नॉमिनेशन फाइल करने के ये है फायदे?
कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में पीएफ claim सही से और जल्दी निपटान हो जाता है और साथ साथ परिवार को भी आर्थिक दिक्कत की परेशानी नहीं उठानी पड़ती। इसे समय से करने पर परिवार में विवाद की स्थिति भी खत्म हो जाती है। E नॉमिनेशन employee के फंड में valuation को असल में add करने में काफी मददगार रहता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्त, आप इन simple process को follow करने के बाद घर बैठे e nomination की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ये e nomination की प्रक्रिया आपके लिए आपातकालीन स्थिति (emergency condition) में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकती है, आज ही इस सुविधा का लाभ उठाए।
यह भी पढ़ें-
- UAN Number Kaise generate Karen और यूएनए नंबर को कैसे Activate करें?
- PF online complaint kaise kare – पीएफ से जुड़ी समस्या की शिकायत कैसे करें?
- PF Payment Sent via NEFT But Not Received तो ऐसे में क्या करें?
- भारत में अवकाश के नियम जानें | India Leaves Rules or Holiday Policy in India
- ESIC Act Rules and Benefit Kya hai? Scheme से कैसे जुड़े व् शिकायत कहां करे?