Minimum Wages in Maharashtra July 2020 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के किसी भी जिले में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. आपके लिए महाराष्ट्र सरकार के लेबर विभाग ने महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020 (Minimum Wages in Maharashtra July 2020) का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. ऐसे तो यह मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन हैं. जिसको मिलाकर आपको कम से कम कितना वेतन मिलना चाहिए. इसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Minimum Wages in Maharashtra July 2020

अगर आप किसी कंपनी, फैक्ट्री, दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान आदि में काम करते हैं. महाराष्ट्र सरकार के द्वारा आपके लिए मंहगाई भत्ता (VDA) का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. जिसके अनुसार आपको 01 जुलाई 2020 से कम से कम कितना मिलना चाहिए? इसके साथ ही महाराष्ट्र (मुंबई, ठाणे, पुणे) सिक्योरिटी गार्ड बोर्ड Rate की जानकारी भी नीचे दी गई हैं. आइये हम नीचे दिए टेबुल के माध्यम से जानते हैं-

महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020

Type  of Employment Zone Name Basic/Month HRA/Month VDA/Month Total/Day Total/Month
Unskilled Zone I 10021 547.85 936 421.42 10957
Unskilled Zone II 9425 518.05 936 398.5 10361
Unskilled Zone III 8828 488.2 936 375.54 9764
Semi-skilled Zone I 10856 589.6 936 453.54 11792
Semi-skilled Zone II 10260 559.8 936 430.62 11196
Semi-skilled Zone III 9664 530 936 407.69 10600
Skilled Zone I 11632 628.4 936 483.38 12568
Skilled Zone II 11036 598.6 936 460.46 11972
Skilled Zone III 10440 568.8 936 437.54 11376
Security Guard/Lady Security Guard – Security Services Mumbai/Thane 12082 2603.6 936 500.69 13018
Head Guard – Security Services Mumbai/Thane 12357 2658.6 936 511.27 13293
Security Supervisor – Security Services Mumbai/Thane 13057 2798.6 936 538.19 13993
Assistant Security Officer – Security Services Mumbai/Thane 13282 2843.6 936 546.85 14218
Security Officer – Security Services Mumbai/Thane 13732 2933.6 936 564.15 14668
Chief Security Officer – Security Services Mumbai/Thane 14182 3023.6 936 581.46 15118
Security Guard/Lady Security Guard – Security Services Pune 7400 1864.2 5028 478 14292.2
Head Guard – Security Services Pune 7500 1879.2 5028 481.85 14407.2
Security Supervisor – Security Services Pune 8000 1954.2 5028 501.08 14982.2
Assistant Security Officer – Security Services Pune 8500 2029.2 5028 520.31 15557.2
Security Officer – Security Services Pune 9000 2104.2 5028 539.54 16132.2
Chief Security Officer – Security Services Pune 9400 2164.2 5028 554.92 16592.2

 

यहाँ कुल मासिक वेतन में केवल बेसिक और मंहगाई भत्ता (VDA) को जोड़ा गया हैं. जिस कुल सैलरी में ही एचआरए (HRA) दर्शाया गया है. अगर आप मासिक सैलरी में 26 से भाग देंगे तो 1 दिन का सैलरी कैलकुलेट कर सकते हैं.

Minimum Wages in Maharashtra July 2020 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020

Minimum Wages न मिलने की शिकायत कहाँ करें?

अगर आपको उपरोक्त दर से न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी आप शिकायत करें. आपको जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है. उससे दस गुना हर्जाना की मांग करें.

केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020

अगर आप महाराष्ट्र स्थिति किसी भी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग (रेलवे, आईआरसीटीसी, पोस्ट ऑफिस, नेशनल बैंक, एयरपोर्ट, एफसीआई, भेल, सेल) में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर या डेली वेजर वर्कर के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल गवर्नमेंट द्वारा जारी सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता हैं.

Minimum Wages in Maharashtra VDA July 2020
Maharashtra (Mumbai And Thane) Security Guard Board Rate
Maharashtra (Pune) Security Guard Board Rate

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment