आप सभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स/ PF Account Holders को पीएफ ब्याज 2019-20 का बेसब्री से इंतजार था. EPFO विभाग ने PF interest 2019-20 नोटिफिकेशन दिनांक 04 जनवरी 2021 प्रकाशित किया गया . जिसके अनुसार PF मेंबर्स के खाते में 8.5% ब्याज क्रेडिट करने का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद पीएफ खाताधारकों के पीएफ अकाउंट में 09 जनवरी 2021 से ब्याज की राशि क्रेडिट होना शुरू हो गया. क्या आपका पीएफ का ब्याज 2019-20 अभी तक नहीं मिला? आप पूछेंगे, “PF ka interest kab milega?” अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. हमने काफी जानकारी इक्कठी की है. जिसके बाद आपकी पीएफ में ब्याज क्रेडिट की समस्या दूर हो जानी चाहिए. आइये इसको विस्तार से जानते हैं.
पीएफ का ब्याज 2019-20 अभी तक नहीं मिला?
सभी को देश में Lockdown लगने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद पीएफ ब्याज मिलने में भी काफी देरी हुई है. ऐसे तो पूर्व की भांति आपके पीएफ अकाउंट में वित् वर्ष 2019-20 का ब्याज अप्रैल 2020 में मिल जाना चाहिए था. मगर शायद लॉकडाउन के वजह से EPFO ने तक़रीबन 9 महीने देरी से 04.01.2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जिसके बाद ऐसे तो पीएफ मेंबर्स के खाते में ब्याज 09 जनवरी 2021 से क्रेडिट होना शुरू हो गया. मगर अभी भी लगभग बहुत से लोगों की शिकायत है कि पीएफ का ब्याज 2019-20 अभी तक नहीं मिला. वो जानना चाहते हैं कि पीएफ का ब्याज कब मिलेगा? अब PF intrest के लिए complaint करने से पहले आपको कुछ cross check करने की जरुरत है. जिसको हम यहाँ बताने जा रहे हैं.
पीएफ ब्याज वित् वर्ष 2019-20 कब मिलेगा?
यहाँ हम पीएफ ब्याज वित् वर्ष 2019-20 क्रेडिट होने की जानकारी दे रहे हैं. आपके पीएफ ब्याज वित् वर्ष 2020 -21 अप्रैल 2021 में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही क्रेडिट होने की संभावना है. जिस PF interest 2020-21 नोटिफिकेशन के जारी होते ही आगे जानकारी देंगे.
EPF interest rate 2019-20 not credited)
क्या आपने UAN नंबर को generat/activate किया हुआ है? आप EPF Passbook ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अगर आपने अपने UNA Account में KYC उपडेट कर रखा है. ऐसे में आपको अकाउंट में आपका पीएफ ब्याज दिख जायेगा. हाँ, आप एक बार अपने Old Passbook View में जाकर भी चेक करें. अगर आपका KYC नहीं किया हुआ है. ऐसे में आपको दाहिने साइड ऊपर लाल रंग का मैसेज दिखाई देगा. जिसमें अंग्रेजी में लिखा होगा, “Dear member. interest for the year 2019-20 has been calculated against your account. To view it in your passbook, please get your KYC seeded against your UAN at the earliest.” इसका हिंदी मतलब है, “प्रिय सदस्य. वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज की गणना आपके खाते के लिए कर ली गई है. अपने पासबुक में इसे देखने के लिए, कृपया अपने यूएएन नंबर का KYC यथाशीघ्र Update कर लें.”
इसके साथ ही PF Passbook के Particulars सेक्शन में “Int. Updated upto 31/03/2020” इंट्री दर्ज होगी. जबकि Employee share और Employer share वाले Colume में ब्याज की रकम की जगह “0” दिख रहा होगा. अब इसका मतलब आपके PF अकाउंट में ब्याज तो क्रेडिट कर दिया गया है. मगर इसको देखने के लिए आपको अपने UAN नंबर का KYC update करना होगा. जिसके बाद ही आपको आपके पीएफ खाते में ब्याज दिखाई देने लगेगा.
पीएफ UAN में KYC कैसे उपडेट करें?
अगर आप अपने UAN नंबर का KYC अपडेट/ADD करना चाहते हैं. आप अपने पीएफ खाते का UAN me kyc update kaise kare? इसके लिए आपको नीचे दिए STEP फॉलो करने होंगे-
- आपको सबसे पहले यूनिफाइड पोर्टल मेंबर के वेबसाइट पर Login करना होगा.
- अब इसके बाद Manage टैब पर KYC ऑप्शन को क्लीक करें.
- आप अपना Aadhaar,Pan और Bank KYC को सिलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट का नंबर लिखें.
- अपना Bank KYC में IFSC कोड भी दर्ज करें.
- जिसके नीचे दिए SAVE बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके UAN में KYC ADD हो जायेगा.
- आपके UAN KYC को आपके Employer के Approval की आवश्यकता होगी.
- आपके Employer द्वारा डिजिटल सिग्नेचर के जरिए अप्रूव किया जाता है.
- जिसके बाद आपके UAN का KYC अपडेट हो जायेगा.
UAN नंबर का KYC भी उपडेट है मगर फिर भी पीएफ ब्याज नहीं आया?
पीएफ अकाउंट (PF Account) के पासबुक में लाल अलर्ट वाला मैसेज नहीं दिख रहा है. आपके UAN नंबर का KYC भी उपडेट है. ऐसे में आपको रणदीप सिंह जी के EPFO विभाग में कम्प्लेन का जवाब पढ़ना चाहिए. श्री रणदीप सिंह, पीएफ खाताधारक ने ब्याज क्रेडिट नहीं होने की शिकायत EPFO के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर 16 जनवरी 2021 को किया था . उन्होंने लिखा, “श्रीमान मेरा ब्याज अभी मेरे EPFO अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है, सर मुझे इसकी जानकारी प्रदान की जाए, धन्यवाद.
श्री सिंह के ट्वीट का जवाब EPFO विभाग ने 19 जनवरी 2021 को दिया है. EPFO ने अपने ट्वीट में लिखा, “The work process is in pipeline and the same will be updated soon.” इसका हिंदी मतलब, “कार्य प्रक्रिया कतार (स्टेप बाई स्टेप) में है. इसको जल्द ही अपडेट किया जाएगा”.
The work process is in pipeline and the same will be updated soon.
— EPFO (@socialepfo) January 19, 2021
पीएफ का ब्याज 2019-20 अभी तक नहीं मिला तो कम्प्लेन करने से पहले यह करें
दोस्त, लॉकडाउन के कारण पीएफ ब्याज (PF interest 2019-20) क्रेडिट करने की प्रक्रिया समान्य से धीमे चल रही है. आपको कम्प्लेन करने से पहले थोड़ा समय और इन्तजार करना चाहिए. उम्मीद है कि हमारे इस पोस्ट को पढ़ने से ज्यादातर साथियों के सवाल का जवाब मिल गया होगा. अगर इसके बाद भी आपका पीएफ ब्याज (PF intrest) नहीं आता तो आप बेहिचक पीएफ विभाग में शिकायत कर सकते हैं. आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. इसके साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक साथी तक पहुँचाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें-
- Basic Salary Gross Salary Net Salary क्या है और वेतन की गणना कैसे करें?
- Company Salary Na De या देर से दे तो यह काम गलती से भी न करें?
- E Nomination in epf online kaise kare | UAN में ई-नॉमिनेशन कैसे करें?
- PF Payment Sent via NEFT But Not Received तो ऐसे में क्या करें?
Dear Sir,
still we have not received PF Interest for FY 19-20
Pankaj Kumar
हाँ, धीरे-धीरे लोगों के अकाउंट में आ रहा हैं
Wage Month Particulars Date of Credit/With. EPF Wages EPS Wages Deposits Withdrawals Pension
Contributions
Employee Share Employer Share Employee Share Employer Share
Opening Balance 3,55,914 2,01,473 1,06,292
MAR-2019 Cont. For Due-Month 042019 10-04-2019 23,700 15,000 2,844 1,594 1,250
APR-2019 Cont. For Due-Month 052019 10-05-2019 23,700 15,000 5,688 1,594 1,250
MAY-2019 Cont. For Due-Month 062019 12-06-2019 23,700 15,000 5,688 1,594 1,250
JUN-2019 Cont. For Due-Month 072019 11-07-2019 23,700 15,000 5,688 1,594 1,250
JUL-2019 Cont. For Due-Month 082019 10-08-2019 23,700 15,000 5,688 1,594 1,250
AUG-2019 Cont. For Due-Month 092019 12-09-2019 23,700 15,000 5,688 1,594 1,250
SEP-2019 Cont. For Due-Month 102019 12-10-2019 34,500 15,000 8,280 2,890 1,250
OCT-2019 Cont. For Due-Month 112019 13-11-2019 25,500 15,000 6,120 1,810 1,250
NOV-2019 Cont. For Due-Month 122019 13-12-2019 25,500 15,000 6,120 1,810 1,250
DEC-2019 Cont. For Due-Month 012020 14-01-2020 25,500 15,000 6,120 1,810 1,250
JAN-2020 Cont. For Due-Month 022020 14-02-2020 25,500 15,000 6,120 1,810 1,250
FEB-2020 Cont. For Due-Month 032020 12-03-2020 25,500 15,000 6,120 1,810 1,250
Interest details N/A 0 0 0
Closing Balance 4,26,078 2,22,977
आपने अगर हमारे पोस्ट को पढ़ा हैं तो आप उसको अमल में लाए