आप दिल्ली में सिविल डिफेन्स वालंटियर के रूप में कार्यरत है. दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेन्स वालंटियर के ड्यूटी व् अन्य भत्ते में वृद्धि की है. हालाँकि, अभी के मंहगाई के अनुसार यह वृद्धि बहुत ही ज्यादा नहीं है. दिल्ली सरकार के तरफ से Delhi civil defence volunteer salary 2020-21 का सर्कुलर जारी किया गया है. जिसके आलोक में डीटीसी ने भी बस में कार्यरत मार्शलों के वेतन भत्ते (DTC Bus Marshal Salary 2020-21) बढ़ाये जाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसकी हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये हैं.
Delhi civil defence volunteer salary 2020-21
दिल्ली सरकार के तरफ से नागरिक सुरक्षा कोर में स्वयंसेवकों की भर्ती की गई है. दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस स्वंसेवक से प्रवासी मजदूरों, बसों में महिला सुरक्षा के लिए मार्शल और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुँचाना है. उनको इसके लिए सरकार के तरफ से रोजाना ड्यूटी और अन्य भत्ते दिए जाते है. दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर के ड्यूटी व् अन्य भत्ते में वृद्धि की गई है. जिसके बाद उनके रोज के ड्यूटी के हिसाब से मिलने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि होगी. आइये हम जानते हैं कि अब कब से किसको कितना मिलेगा?
सिविल डिफेन्स वोलेंटियर के दैनिक ड्यूटी भत्ता
दिल्ली सरकार व् सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन संदर्भ में पत्र संख्या TA 32(20)/CD/2011-12/13639-13734 दिनांक 04.01.2021 के अनुसार नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने सिविल डिफेन्स वालंटियर के दैनिक ड्यूटी भत्ता बढ़ाया गया है. जिसके अनुसार उनका वेतन 714/- से बढ़कर 723/- रुपया प्रति दिन 1 अक्टूबर 2020 से Current Financial Year 2020-21 के लिए हो गया है. इसके आलावा Daily Covence Allowance 40/- प्रति दिन में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसका मतलब आपको Daily Covence Allowance पहले के तरह ही 40/- रुपया रोज के अनुसार ही मिलेगा.
Delhi civil defence per day salary 2020-21
अब इस प्रकार से दिल्ली सिविल डिफेन्स वालंटियर को सैलरी Rs. 763 (723+40) प्रतिदिन के हिसाब से देय होगा. यह दर आपके लिए 01 अक्टूबर 2020 से लागु होगा. जिसके अनुसार आप अपने पिछले ड्यूटी का एरियर की भी मांग कर सकते हैं.
Delhi civil defence volunteer salary 2020-21 में वृद्धि कितना मिलेगा?
डीटीसी बस मार्शल वेतन | DTC Bus Marshal Salary 2020-21
श्री अशोक कुमार, ड्युप्टी सीजीएम, (सिक्युरिटी), डीटीसी, सिक्योरिटी विभाग, आईपी स्टेट दिल्ली ने भी दिल्ली सरकार के उपरोक्त नोटिफिकेशन का हवाला देकर सर्कुलर संख्या SD/Misc./2021/55 दिनांक 01 फरवरी 2021 को जारी किया है. जिसके अनुसार DTC Bus Marshal को भी Rs. 763 (723+40) प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी देय होगा. हमने इस सर्कुलर का कॉपी पोस्ट के अंत में उपलब्ध करवाया है. जिससे की आपको अपनी सैलरी की मांग करने में आसानी हो.
Delhi civil defence volunteer salary 2020-21 (DTC)
यह भी पढ़ें-
- Minimum Wages in delhi April October 2020 notification कितना मिलेगा?
- पीएफ का ब्याज 2019-20 अभी तक नहीं मिला तो कम्प्लेन करने से पहले यह करें
- PF Account me KYC update kaise kare | EPF Account में KYC कैसे करें?
- Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration online कैसे करें?
Please sir mujhe bhi job ki Bahut jarurat hai please ji mera mobile …..
सॉरी, इसके लिए आपको सिविल डिफेन्स ऑफिस में पता करना चाहिए. ऐसे जॉब के लिए आप दिल्ली सरकार द्वारा एक वेवसाई हैं. वहाँ चेक कीजिये –Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration online कैसे करें?
Muje job ki bhut jarurat h
Muje koi kam de do
Mera phone no
आपको जॉब के लिए किसी जॉब वाले साइट पर विजिट करना चाहिए