दिल्ली लेबर कमिश्नर ऑफिस ने Current Minimum Wage Rate 2021 उपडेट किया

दिल्ली लेबर कमिश्नर ऑफिस ने काफी प्रयास के बाद Current Minimum Wage Rate पेज (का लिंक पोस्ट के अंत मौजदू) को अपडेट कर दिया है. जो कि अब पहले से काफी भिन्न दिख रहा है. हाँ, मगर इसके वावजूद आपको दिल्ली न्यूनतम वेतन के सभी नोटिफिकेशन की जानकारी मिल जायेगी. जिसके माध्यम से आप अपने एम्प्लायर से मांग कर सकते हैं.

Current Minimum Wage Rate 2020-21

अगर आप दिल्ली में काम करते हैं तो आप भली भांति 37 फीसदी वृद्धि वाला न्यूनतम वेतन से परिचित होंगे. जिसके ऊपर लम्बे विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बढ़े न्यूनतम वेतन की मंजूरी दी थी. हालाँकि अभी भी दिल्ली के अधिकतर मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है. अब इसको लेबर विभाग की लापरवाही समझिये या रिसोर्स की कमी. मगर जो काम लेबर कमिश्नर ऑफिस आसानी से कर सकता हैं. उसके लिए भी आपको और हमको बार-बार कंप्लेंट और रिमाइंडर करवाना पड़ता है.

दिल्ली न्यूनतम वेतन की लेटेस्ट न्यूज

हमने आपलोगों के सहयोग से मार्च 2020 में ही दिल्ली लेबर कमिश्नर ऑफिस ऑफिसियल वेबसाइट को उपडेट करने का आग्रह किया था. दिल्ली लेबर कमिश्नर ऑफिस के Current Minimum Wage Rate पेज पर 14,842 की जगह 14,000 उपडेट किया गया था. जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा था. वो इस वेबसाइट का हवाला देकर कर्मचारी को 842 रुपया कम भुगतान कर रहे थे. जिसके बाद आपलोंगों से मिली जानकारी के बाद लेबर कमिश्नर ऑफिस को ईमेल के द्वारा अवगत करवाया. यही नहीं बल्कि हम लगातार ट्विटर से भी श्रममंत्री महोदय से निवेदन करते रहे हैं.

Minimum wages latest news in hindi 2020

अभी हाल ही में एक साथी अजय कुमार ने दिल्ली के श्रममंत्री श्री मनीष सिसोदिया को ट्वीट कर शिकायत की थी. जिसका असर देखने को मिला है. अजय कुमार जैसे लोगो बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने इसके लिए आवाज उठाई. हम वर्कर वॉयस के तरफ से उनको बधाई देते हैं.

Latest Minimum wages in delhi october 2020 -21 | दिल्ली न्यूनतम वेतन दर 2020-21

जिसके बाद अब जाकर लेबर कमिश्नर ऑफिस के वेबसाइट को उपडेट कर दिया गया है. जिस पर अब पहले की तरह आपको न्यूनतम वेतन दर के टेबुल के जगह नोटिफिकेशन का कॉपी दिखेगा. जिसके अनुसार अभी दिल्ली का Current Minimum Wage Rate इस प्रकार से है-

Category of Employees Rates from 22.10.2019 Notification DA (PM) 01.1042020 Rates from 01.04.2020 DA (PM) 01.10.2020 Rates from 01.10.2020- 31.03.2021
Monthly Monthly Daily
Un-skilled 14842 468 15310 182 15492 596
Semi -Skilled 16341 520 16861 208 17069 657
Skilled 17991 572 18563 234 18797 723
Clerical & Supervisory
Non Matriculates 16341 520 16861 208 17069 657
Matriculates but not Graduate 17991 572 18563 234 18797 723
Graduate and above 19572 624 20196 234 20430 786

अगर आपको उपरोक्त दर से न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ऐसे दिल्ली के कॉर्पोरेट्स इस बढ़े न्यूनतम वेतन पर रोक लगाने की मांग के लिए हाईकोर्ट गए हैं. मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया है. यह फिलहाल हमारी जीत है, मगर असल जीत तभी मिलेगी. जब पूरी दिल्ली में यह न्यूनतम वेतन लागू हो जाए.

Delhi Current Minimum Wage Rate Official Website 

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “दिल्ली लेबर कमिश्नर ऑफिस ने Current Minimum Wage Rate 2021 उपडेट किया”

    • दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अक्टूबर 2019 से ही न्यूनतम वेतन में 37 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई हैं. अगर आपको नहीं दे रहे तो लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करें.

      Reply

Leave a Comment