Minimum Wages in Bihar April 2021, बिहार न्यूनतम मजदूरी 2021 बढ़ा

बिहार सरकार ने कामगारों के न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) VDA वृद्धि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार अलग-अलग नियोजित इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों/प्राइवेट कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा. आइये हम जानते हैं कि “बिहार न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021” में कितना वृद्धि की गई है?

Minimum wages in Bihar April 2021

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने 31 मार्च 2021 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार अलग-अलग 69 नियोजित इकाइयों में काम करने वाले मजदूर/प्राइवेट कर्मचारी के मंहगाई भत्ते (VDA) में बढ़ोतरी की गई है. जिसके अनुसार आपके सैलरी में 01 अप्रैल 2021 से नोटिफिकेशन के अनुसार वृद्धि की गई है.

श्रम विभाग, बिहार न्यूनतम मजदूरी 2021

बिहार राज्य में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन 01.04.2021 से निम्न प्रकार से होगा-

Class of Employment Basic/Day Basic/Month VDA/Day VDA/Month Total/ Day Total/Month
Unskilled 237 6162 67 1742 304 7904
Semi-Skilled 247 6422 69 1794 316 8216
Skilled 301 7826 84 2184 385 10010
Supervisory/Clerical 6799 1904 8703
Highly Skilled 367 9542 102 2652 469 12194

आप उपरोक्त मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का सैलरी कॅल्क्युलेट कर सकते हैं. यह दर बिहार सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन से लिया गया है. इसके साथ ही नोटिफिकेशन में अलग-अलग नियोजित इकाइयों/उधोगों का नाम का लिस्ट है. जो नोटिफिकेशन पोस्ट में अंत में उपलब्ध है.

Minimum Wages in Bihar April 2021 | बिहार न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 से बढ़ा

न्यूनतम वेतन नहीं दे तो क्या करें?

अगर आपको बिहार में 1अप्रैल 2021 से उपरोक्त दर से Salary नहीं दिया जा रहा या कम वेतन का भुगतान किया जा रहा. इसके लिए आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आपको बिहार न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है. आप उसके दस गुणा हर्जाने की मांग कर सकते हैं. शिकायत देते समय रिसीविंग जरूर लें.

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी 2021

अगर आप बिहार राज्य में स्थिति किसी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो, नेशनल बैंक में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, डेली वेजर के रूप में काम करते है. ऐसे में आपको सेन्ट्रल स्फीयर के न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment